Saturday, 31 December 2022

चरागाह भूमि पर अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन का चला पीला पंजा, रूपनगर से 105 बीघा जमीन मुक्त

उपखंड प्रशासन की ओर से ग्राम पंचायत रूप नगर के राजस्व ग्राम रूपनगर में ग्रामीणों द्वारा अवैध रूप से 105 चरागाह भूमि पर अतिक्रमण करते हुए कच्चे पक्के मकान बनाकर तथा बाडे बनाकर चरागाह भूमि पर अतिक्रमण किया था। जिसकी शिकायत उपखंड प्रशासन को मिल रही थी। 



ब्यावर: उपखंड प्रशासन की ओर से ग्राम पंचायत रूप नगर के राजस्व ग्राम रूपनगर में ग्रामीणों द्वारा अवैध रूप से 105 चरागाह भूमि पर अतिक्रमण करते हुए कच्चे पक्के मकान बनाकर तथा बाडे बनाकर चरागाह भूमि पर अतिक्रमण किया था। जिसकी शिकायत उपखंड प्रशासन को मिल रही थी। एसडीएम मृदुल सिंह के निर्देश पर तहसील प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर जेसीबी की सहायता से ग्रामीणों द्वारा अवैध रूप से चरागाह भूमि पर किए गए अतिक्रमण को जेसीबी की सहायता से हटवाते हुए अतिक्रमण कारियों को पुन जमीन पर अतिक्रमण नही करने की हिदायत दी है। 

तहसीलदार मोहन सिंह राजावत ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम पंचायत रूपनगर की राजस्व ग्राम रूपनगर में 105 बीघा चरागाह भूमि पर ग्रामीणों ने अवैध निर्माण के अतिक्रमणों को प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया। राजावत ने बताया कि कार्रवाई के दौरान सदर थाना पुलिस के जाब्ते की मौजूदगी में ग्रांम पंचायत रूपनगर के सहयोग से जेसीबी की सहायता से भारी तादाद में किए गए कच्चे पक्के अतिक्रमण को ध्वस्त किया जाकर भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया। 

राजावत ने बताया कि रूपनगर की प्रतिबंधित चरागाह भूमि ग्रामीणों द्वारा अवैध रूप से कच्चा पक्का निर्माण कर एवं बाडे बनाकर अतिक्रमण कर लिया था। जिसकी ग्राम पंचायत रूपनगर द्वारा प्रशासन को एक लिखित शिकायत दी। उक्त शिकायत पर प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए तहसीलदार को भू राजस्व अधिनियम 1956 की धारा 91 की कार्रवाई कर भूमि को अतिक्रमण मुक्त करने के एसडीएम मृदुल सिंह ने निर्देश जारी किए गए। जिसके बाद तहसीलदार मोहन सिंह राजावत के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। 

दोबारा अतिक्रमण करने पर होगा मामला दर्ज
उपनिरीक्षक सत्यवान व राजस्व कार्मिक गिरदावर निजामुद्दीन काठात, दिलीप काठात, पटवारी लोकेश मीणा, मूलाराम भाटी, सुरेश जेवलिया, अर्जुन पोपावत, आनंद मेघवाल, घनश्याम सिंह एवं सदर थाना पुलिस की जाब्ते की मौजूदगी मे 105 बीघा चरागाह भूमि को जेसीबी की सहायता से अतिक्रमण मुक्त कराया गया।
इस दौरान प्रशासन की ओर से अतिक्रमियों को सखख्त हिदायत दी गई कि अतिक्रमण हटाने के बाद पुन अतिक्रमण करने की दशा में प्रशासन द्वारा उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए उनके खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा। साथ ही अतिक्रमण मुक्त 105 बीघा चरागाह भूमि को ग्राम पंचायत रूपनगर के सुपुर्द किया गया। 

मूल ऑनलाइन लेख - https://zeenews.india.com/hindi/india/rajasthan/ajmer/jcb-action-against-encroachment-on-pasture-land-freed-105-bighas-of-land-from-rupnagar/1508989

Friday, 30 December 2022

चरागाह भूमि में किया जा रहा अवैध बजरी खनन, पुलिस के आने पर भागे माफिया


बूंदी। 

बूंदी शहर से निकलने वाले स्टेट हाइवे-34 के सिटी रोड पर चरागाह भूमि से बजरी का खनन किया जा रहा है. इस संबंध में गुरुवार को पुलिस के आने पर अवैध खनन करने वाले जेसीबी व दो ट्रैक्टर ट्रॉली उठा ले गए. बजरंग दल के जिला संयोजक लक्की चोपड़ा ने बताया कि गुरुवार को शहर की सड़क पर कच्ची सड़क के पास चारागाह भूमि में अवैध बजरी खनन की जानकारी पर जाने के बाद चरागाह में जेसीबी से खनन कर ट्रैक्टर ट्राली में बजरी भरी जा रही थी. 

इसकी सूचना एसडीएम व तहसीलदार को दी गई। बाद में एसडीएम के निर्देश पर एएसआई लादूसिंह मई जाब्ता आए। पुलिस जीप को देख अवैध खनन कर रहे लोग जेसीबी व ट्रैक्टर ट्राली लेकर भाग गए। पुलिस ने पीछा भी किया, लेकिन जेसीबी व ट्रैक्टर ट्राली को खनिक खेतों के रास्ते उठा ले गए। एएसआई लाडूसिंह ने बताया कि चारागाह में अवैध खनन की सूचना मिली थी, पुलिस की गाड़ी को देख खनिक भाग गये. तहसीलदार के निर्देश पर नायब तहसीलदार रामदेव खरेड़िया ने जायजा लिया. नायब तहसीलदार ने बताया कि चारागाह की जमीन में अवैध खनन के निशान मिले हैं. चारागाह की सुरक्षा व निगरानी के लिए नगर पालिका से सहयोग मांगा जाएगा।


https://jantaserishta.com/local/rajasthan/illegal-gravel-mining-being-done-in-pasture-land-mafia-fled-on-arrival-of-police-1880366

चरागाह भूमि से अतिक्रमण हटाने की मांग: ग्रामीणों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, गांव के ही लोगों पर कब्जा करने का लगाया आरोप

 

चरागाह भूमि से अतिक्रमण हटाने की मांग

हिंडौन सिटी की एकोरासी के ग्रामीणों ने चरागाह भूमि से अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने आज एसडीएम कार्यालय पहुंचकर एसडीएम सुरेश कुमार हरसोलिया को ज्ञापन दिया। इससे पहले ग्रामीण मामले की शिकायत कलेक्टर से भी कर चुके है। प्रशासनिक कार्रवाई नहीं होने से ग्रामीण काफी नाराज है।

गांव के ही लोगों पर कब्जा करने का आरोप

एकोरासी गांव के ललित सोलंकी, बंशीलाल सोलंकी और अनूप ने बताया कि गांव की चारागाह भूमि पशुपालकों के लिए बहुउपयोगी है। बारिश के दिनों में यहां जलभराव और घास उगने से पशु चारे की उपलब्धता होती है। जिससे गरीब पशुपालकों को पशु चारे की खरीद बचत होती है। ग्रामीणों का आरोप है कि गांव के ही कुछ लोगों ने सरकार द्वारा गांव में घोषित किए गए चारागाह भूमि पर अनाधिकृत कब्जा कर रखा है। चरागाह भूमि से हरे पेड़ो की भी कटाई की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि कब्जा करने वालों ने चारागाह भूमि पर बड़ा गड्ढा खोद रखा है। जिसमें पिछले साल 3 बच्चों की डूबने से मौत हो चुकी है। ज्ञापन देने के दौरान रत्तीराम, अनूप, मुंशी, राकेश, सुनील सोलंकी, विकास समेत अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/karauli/hindaun/news/villagers-submitted-memorandum-to-sdm-accused-of-capturing-the-people-of-the-village-itself-130740958.html

Wednesday, 28 December 2022

अतिक्रमण हटाए: किशनगढ़-रेनवाल में चरागाह भूमि से प्रशासन ने अतिक्रमण हटाए

किशनगढ़-रेनवाल करीब 10 वर्ष बाद तहसील प्रशासन ने शहर के खारड़ा क्षेत्र में चारागाह भूमि पर करीब 200 फुट के चार नए अतिक्रमण को हटा दिया। इस संबंध में दैनिक भास्कर ने बुधवार को चारागाह भूमि पर अतिक्रमण के प्रमुखता से समाचार प्रकाशित कर प्रशासन का ध्यान आकृषित किया था। सुबह तहसीलदार सविता शर्मा के निर्देश पर नायब तहसीलदार ने अतिक्रमण हटाने के लिए टीम गठित की। दोपहर करीब 3 बजे नायब तहसीलदार, गिरदावर व 4 पटवारी के साथ मौके पर पहुंचे। नगरपालिका से जमादार द्वारका प्रसाद के साथ टीम, जेसीबी व ट्रेक्टर ट्राली के साथ पहुंची। पुलिस को मौके पर बुलाया गया। इसके बाद नए हो रहे चार अतिक्रमण की करीब 200 फुट की बाउंड्रीवाल को तोड़ दिया। तारबंदी को भी उखाड़ दिया गया। इस दौरान मौजूद लोगों ने तहसील प्रशासन से बिना भेदभाव के सभी अतिक्रमणों को हटाने की मांग की। नायब तहसीलदार ने बताया कि चारागाह भूमि पर अतिक्रमण हटाने की आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी। गोरतलब है कि खसरा नं 794 में 103 बीघा चारागाह भूमि है जिस पर 70 प्रतिशत तक अतिक्रमण हो चुके है। पिछले एक वर्ष से अतिक्रमण की रफ्तार तेज हो गई है। बुधवार को तहसील प्रशासन की हुई कार्यवाही से हडकंप मच गया।

मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/jaipur/chomu/news/administration-removed-encroachments-from-pasture-land-in-kishangarh-renwal-130735577.html

Monday, 26 December 2022

भोजपुर कांगसो का खेड़ा में चारागाह भूमि एवं खेल मैदान पर अतिक्रमण मुक्त कराने को लेकर संभागीय आयुक्त को दिया ज्ञापन

 

खेल मैदान पर कई सालों से अतिक्रमण
भीलवाड़ा/ शाहपुरा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत भोजपुर के  कांगसों का खेड़ा में स्थित देवनारायण की बनी व चरागाह की भूमि, एवं खेल मैदान पर दबंग लोगों के अतिक्रमण को लेकर अविनाश जीनगर एवं रामजस गुर्जर के नेतृत्व में ग्रामीणों ने ढिकोला उप तहसील में  एवं उपखण्ड के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया और संभागीय आयुक्त को ज्ञापन दिया। जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत के ग्रामीणों द्वारा ज्ञापन में बताया कि देवनारायण की बनी व चरागाह भूमि, एवं खेल मैदान पर दबंग लोगों ने अतिक्रमण कर के कृषि कर रहे हैं और अवैध बाड़ा बनाकर  अतिक्रमण कर  पक्के निर्माण भी बना दिए हैं। जिससे ग्रामीणों के मवेशियों को चराने की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। सभी ग्रामीणों ने चरागाह भूमि व देवनारायण की बनी को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग करते हुए ढिकोला उप तहसील मैं नायब तहसीलदार गेंगा राम मीणा एवं सूचना मिलने पर संभागीय आयुक्त भंवरलाल मेहरा से प्रशासन व पुलिस की मौजूदगी में देवनारायण की बनी चारागाह एवं स्कूल मैदान से अतिक्रमण पर कार्रवाई करने की मांग की है। शाहपुरा उपखंड कार्यालय पर प्रदर्शन और ज्ञापन देते समय रामजस गुर्जर नटवर सोलंकी ग्रामीण रामस्वरूप, शंकरलाल, राजाराम, शैतान गुर्जर, नंदा, हरदयाल, रामकिशन, सुखदेव, कन्हैया लाल, देवकीनंदन, रामलाल, हरी राम, और कैलाश सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

मूल ऑनलाइन लेख - https://jaipurtimes.org/Memorandum-given-to-the-Divisional-Commissioner-for-freeing-encroachment-on-pasture-land-and-sports-ground-in-Bhojpur-Kangsos-Kheda

चरागाह अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग: बावड़ी में गोशाला बनवाने व 422 बीघा चरागाह भूमि को भूमाफियाओं से मुक्त कराने की मांग

जिले के बावडी में बेसहारा घूमने वाले गौ वंश के स्थायी आश्रय को लेकर मां जलदेवी गौ-सेवा समिति ने बुधवार को जिला मुख्यालय आकर कलेक्टर से मांग की है। उन्होंने कलेक्टर को सौंपे ज्ञापन में केदार, रामकिशन, शक्तिसिंह, कुलदीप, मुकेश, नोरत, रमेश पारीक, राकेश शर्मा, शंभू, रामप्रसाद कुम्हार, कजोड़ आदि ग्रामीणों ने बताया कि गौशाला करीब पांच सालों से गायों की देखभाल, उपचार कर रही है, गौसेवक की ओर से लंपी बिमारी से ग्रसित गायों व बछड़ों की देखभाल कर रहे है। लेकिन उन्हें रखने के लिए जमीन आक आंवटन नही होने से परेशान आ रही और गायों के रहने को लेकर जमीन नही होने वजह से वह बेसहारा घूमने को मजबूर है।

उन्होंने कलेक्टर से बावड़ी तालाब के ऊपर खाली जमीन पर कुछ लोगो की ओर से बाड़े बनाकर अतिक्रमण किए जाने की शिकायत की। इस संबंध में स्थानीय सरपंच को भी शिकायत की थी, लेकिन अतिक्रमियों के प्रभावशाली होने के कारण कार्यवाही नही हो पा रही। उन्होंने उक्त जमीन से अतिक्रमण हटवाकर गौशाला निर्माण के लिए जमीन आंवटन की मांग की है। इस मौके पर अजय, दुर्गेश साहू, रामप्रसाद बैरवा, हीरालाल, पन्ना, रमेश मेवाड़ा, प्रधान धाकड़ आदि मौजूद रहे। बावडी से ही आए लोकेश वैष्णव, कुलदीप वैष्णव, निखिलेश मेवाड़ा, विशाल प्रजापत, अजय साहू, मोहन गुर्जर, शंकर प्रजापत, अवधेश बैरवा, विनोद प्रजापत, दीपक प्रजापत, महावीर साहू, शहजाद खान, शंकर मेहरा, विष्णु दरोगा, जीतराम यादव, सुरेश मेहरा ने बावडी गांव की 422 बीघा चरागाह भूमि को भूमाफियाओं से मुक्त कराने की मांग को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन दिया। साथ ही कार्यवाही नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।

मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/tonk/news/demand-to-build-a-cowshed-in-bawdi-and-free-422-bigha-pasture-land-from-land-mafia-130735176.html

Saturday, 24 December 2022

अतिक्रमण के नाम पर किसानों के खेत नष्ट:6 लाख की फसल बर्बाद, विरोध पर तहसीलदार बोले, कोर्ट के आदेश पर कार्रवाई

 चित्तौड़गढ़

चित्तौड़गढ़ के भादसोड़ा के ग्राम पंचायत बागुंड में करीब 2.63 हेक्टर चरनोट जमीन पर प्रशासन ने अतिक्रमण के नाम पर जेसीबी चलाकर किसानों के खेत नष्ट कर दिए। इससे किसानों को करीब 6 लाख रुपए का नुकसान हुआ। ग्रामीणों ने प्रशासन पर पक्षपात का आरोप लगाया है। वहीं तहसीलदार का कहना है कि कोर्ट के आदेश पर कार्रवाई की गई।

भदेसर तहसीलदार गुणवंत माली ने बताया कि ग्राम पंचायत बागुंड में करीब 2.63 हेक्टर चरनोट जमीन से अतिक्रमण हटाया गया। गांव के ही विनोद पुत्र प्रभुलाल जाट ने पब्लिक लैंड प्रोटेक्शन सेल (पीएलपीसी) में चंदू दास वैष्णव, रामदास वैष्णव, अबे सिंह बंजारा, मुरली छिपा, ओम प्रकाश, नंदलाल बंजारा, शंकर भेरा बंजारा, भीमराज बंजारा, भंवरलाल बंजारा, किशन बंजारा के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था। इसकी एक पटवारी ने एक रिपोर्ट बनाकर पेश की थी। उसके बाद कोर्ट के आदेश के मिलने के बाद भादसोड़ा, मंडफिया, शंभूपुरा पुलिस की मौजूदगी में अतिक्रमण हटाया गया।

मौके पर तीन थानों की पुलिस रही मौजूद।

30-40 सालों से हो रही थी खेती

इस दौरान ग्रामीणों ने तहसीलदार पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ प्रभावी लोगों के हिस्से का अतिक्रमण तो नहीं हटाया गया। लेकिन जो गरीब किसान थे, सिर्फ उन्हीं के खेत पूरी तरह से नष्ट कर दिए। जिन किसानों की शिकायत की गई वह करीब 30 से 40 साल से यहां खेती का काम कर रहे हैं। इन दिनों सरसों की फसल लगी हुई थी और चना गेहूं की फसल की बुवाई हो चुकी थी। प्रशासन ने उनके खड़ी फसल को नष्ट कर दिया। जिसके कारण किसानों को लगभग से 6 लाख रुपए का नुकसान हुआ।

https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/chittorgarh/news/a-villager-had-complained-in-plpc-crop-worth-6-lakhs-wasted-due-to-action-130710016.html

चित्तौड़गढ़ः सरकारी चारागाह भूमि पर मार्बल उद्योगपतियों की दबंगई, अवैध तरीके से कर रहे हैं अतिक्रमण

चित्तौड़गढ़ में इन दिनों राजनीतिक और प्रशासनिक संरक्षण में सरकारी चारागाह और गोचर भूमि पर अवैध तरीके से अतिक्रमण और खनन का खेल जोर-शोर से जारी है, जिसमें नरपत की खेड़ी पुलिया के समीप करीब 5 बीघा सरकारी भूमि पर कुछ मार्बल उद्योगपतियों ने मार्बल स्लरी की आड़ में रसायनिक अपशिष्ट पदार्। 


चित्तौड़गढ़ में इन दिनों राजनीतिक और प्रशासनिक संरक्षण में सरकारी चारागाह और गोचर भूमि पर अवैध तरीके से अतिक्रमण और खनन का खेल जोर-शोर से जारी है, जिसमें नरपत की खेड़ी पुलिया के समीप करीब 5 बीघा सरकारी भूमि पर कुछ मार्बल उद्योगपतियों ने मार्बल स्लरी की आड़ में रसायनिक अपशिष्ट पदार्थ डालकर उस पर अतिक्रमण करने का मामला सामने आया है। 

जानकारी के अनुसार चित्तौड़गढ़ के रोलाहेड़ा ग्राम के आराजी नंबर 1014 रकबा 17.80 हैक्टर जिसमें कुल 5 बीघा चारागाह भूमि पर अतिक्रमण करने के लिए अब कुछ मार्बल उद्योगपतियो की नजर साफ दिखाई दे रही है, मार्बल उद्योगपति इस बेशकीमती भूमि पर मानव के स्वास्थ्य और मवेशियों के लिए हानिकारक रासायनिक अपशिष्ट पदार्थ डालकर आमजन और मवेशियों को नुकसान पहुंचाने के साथ-साथ भूमि पर अतिक्रमण करने की तैयारी भी कर रहे हैं। 

इसमें जानकारी में सामने आया है कि वर्ष 2013 में तत्कालीन जिला कलेक्टर रवि जैन ने नरपत की खेड़ी पुलिया के समीप इस भूमि पर गड्ढे भरने के लिए चित्तौड़गढ़ मार्बल उद्योग संस्थान को मार्बल स्लरी डंपिंग यार्ड के रूप में काम में लेने के लिए आदेश जारी किए थे लेकिन इस भूमि पर मार्बल स्लरी नहीं डालकर खतरनाक रासायनिक अपशिष्ट पदार्थ डालकर पीछे के रास्ते से भूमि पर अतिक्रमण करने का प्रयास किया जा रहा है। जिसकी जानकारी जिला प्रशासन और राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल के साथ चित्तौड़गढ़ मार्बल उद्योग संस्थान के पदाधिकारियों को भी है लेकिन जिन मार्बल उद्योगपतियों द्वारा यह अपशिष्ट पदार्थ वहां पर डलवाया जा रहा है। उनकी राजनीतिक पहुंच के आगे कोई भी अधिकारी इस पर कार्यवाही करने से कतरा रहे हैं जिसका नतीजा  करोड़ों रुपए की बेशकीमती सरकारी भूमि भी अब अतिक्रमण करने वालों के चुंगल में जाने वाली है। 

वही जानकारी में यह भी सामने आया है कि जुलाई 2013 में तत्कालीन जिला कलेक्टर की ओर से यह आदेश जारी होने के बाद जिला प्रशासन, प्रदूषण नियंत्रण मंडल और चित्तौड़गढ़ मार्बल संस्थान के पदाधिकारियों ने इस बेशकीमती भूमि किस सुध तक नहीं ली, कि इस भूमि पर आदेश के अनुसार कार्य चल रहा है या नहीं अब देखना यह है कि प्रशासनिक विभाग के जिम्मेदार अधिकारी बेशकीमती भूमि को अतिक्रमण के चुंगल से किस तरह बचाने में सफल होते हैं। 

मूल ऑनलाइन लेख - https://zeenews.india.com/hindi/india/rajasthan/chittorgargh/chittorgarh-news-bullying-of-marble-industrialists-on-government-pasture-land-illegal-encroachment/1500184

Thursday, 22 December 2022

मांग: चारागाह भूमि पर किए निर्माणाें काे हटवाने की मांग

ग्राम पंचायत पाडला हांडलिया की चारागाह भूमि पर अतिक्रमण कर निर्माण कार्य किए जाने का मामला सामने आया है। इसे लेकर पाडला हांडलिया की सरपंच तुलसी देवी समेत कई ग्रामीणों ने तहसीलदार रमेश चंद्र वडेरा को हस्ताक्षर युक्त प्रार्थना पत्र देकर अतिक्रमण एवं निर्माण कार्य रूकवाने की मांग की। ग्रामीणों ने बताया कि गांव पाडला हांडलिया की चारागाह भूमि नंदौड गांव की सीमा से लगती है। सीमा पर नंदौड निवासी व्यक्ति का आवासीय मकान है।

उसी आवासीय मकान की आड में वह सीमा का उल्लंघन कर मौजा पाडला हांडलिया की चारागाह भूमि पर अतिक्रमण कर निर्माण कार्य करने जा रहा है। पूर्व में दो बाद ऐसा कर चुका है उसे रोका गया था कि भविष्य में सीमा का उल्लंघन नहीं करेगा। परंतु वह बैखोफ भूमि का अतिक्रमण कर निर्माण कार्य कर रहा है और रोकने पर गाली गलौच व मारपीट पर उतारू है। पंचायत ने भी नियमानुसार नोटिस दिया था। प्रार्थनापत्र में बताया कि तहसीलदार के आदेशानुसार पटवारी को मौका जांच कर रिपोर्ट करने का आदेश दिया गया था। मौजा नंदौड एवं पाडला हांडलिया के बीच दोनों गांवों के मौतबिरान के रूबरू ठाकरड़ा व नंदौड के पटवारी मौके पर पहुंचे पर वहां वर्तमान में फसल होने व मुस्तक़िल बिंदु नहीं मिलने से मौके का सीमांकन नहीं हो पाया।

कथित अतिक्रमणकारी को पटवारी व अन्य ग्रामीणों द्वारा समझाने के बाद भी चारागाह भूमि पर अतिक्रमण किया जा रहा है। वहां पान का गल्ला लगा दिया है। साथ ही लकडी के खम्भे खड़े कर वहां पर पशु बांध रहा है।

मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/dungarpur/sagwara/news/demand-to-remove-constructions-made-on-pasture-land-130707124.html

चरागाह भूमि पर दबंगों का कब्जा: माचड़ी गांव में चरागाह भूमि को ट्रैक्टरों से समतल कर दबंगों व भूमाफिया ने किया कब्जा


टोडाभीम ग्राम पंचायत माचड़ी के चरागाह भूमि पर गत रात्रि ट्रैक्टरों से समतलीकरण कर गांव के ही कुछ दबंग लोगों के द्वारा कब्जा करने के आरोप लगाए गए हैं। गांव के ग्रामीणों ने जानकारी पर बताया कि गांव में स्थित चारागाह पर दबंगों के द्वारा किए गए अतिक्रमण को शीघ्र हटाने की उपखंड़ प्रशासन से मांग की गई हैं। सवाई मीना एवं सामाजिक कार्यकर्ता धारा सादपुरा ने बताया कि ग्रामीणों के द्वारा चारागाह भूमि से अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर क्षेत्र के युवाओं व ग्रामीणों के द्वारा एसडीएम कार्यलय पर विरोध प्रदर्शन कर एसडीएम दुर्गाप्रसाद मीना को ज्ञापन दिया जावेगा।

ग्रामीणों ने बताया की माचड़ी गांव की चारागाह भूमि पर कुछ दबंग व भूमाफियाओं ने रात्रि ट्रैक्टरों से चारागाह भूमि का समतलीकरण कर सीमेंट के खम्बे लगाकर मेड़बन्दी कर जबरन कब्जा कर लिया है। जिसके चलते गांव के मवेशियों को चरने के लिए जगह नहीं बची है। चरागाह भूमि पर दबंगों और भूमाफियाओं के अतिक्रमण को लेकर ग्रामीणों में जबरदस्त आक्रोश व्याप्त है। क्षेत्र के सामाजिक कार्यकता धारा सादपुरा का कहना है माचड़ी गांव में सहित चारागाह भूमि पर अतिक्रमण हटवाने की मांग को लेकर ग्रामीणों के द्वारा उपखंड़ प्रशासन को दूरभाष के माध्यम से अवगत करवाया गया हैं।

माचड़ी के ग्रामीणों के द्वारा चारागाह भूमि पर दबंगों के द्वारा किये गए अतिक्रमण को हटवाने व उनके विरुद्ध कार्यवाही नही होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई हैं। ग्रामीणों का कहना है कि अगर प्रशासन ने गांव में स्थित चारागाह भूमि से अतिक्रमण नहीं हटाया तो मजबूरन ग्रामीणों को सड़कों पर उतरना पड़ेगा और आंदोलन करना पड़ेगा। जिसकी जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी।

मांचडी ग्राम पंचायत में दबंग भू माफियाओं ने करीब बीस बीघा चरागाह भूमि पर अवैध कब्जा कर लिया कर अवैध कब्जे को मजबूत करने करने के लिए भू माफिया के द्वारा उक्त चरागाह भूमि पर आनन-फानन में मेडबंदी और तारबंदी के लिए चारों तरफ खंभे गाड़ देने के आरोप लगाए गए हैं। यह खेल प्रशासन की नाक नीचे खुल्लम खुल्ला चल रहा है। भू माफियाओं का आमजन में इतना खौफ है कि कोई इसका विरोध करने की हिम्मत भी नहीं रखता है। ग्रामीणों के द्वारा दूरभाष के माध्यम से एसडीएम दुर्गाप्रसाद मीना से मांग की गई कि समय रहते ऊक्त मामले को संज्ञान लेकर चरागाह भूमि को भू माफियाओं के कब्जे से मुक्त करवाया जाए।

माचड़ी में चारागाह भूमि पर अतिक्रमण के मामले में जानकारी करने पर एसडीएम दुर्गाप्रसाद मीना ने बताया कि ऊक्त मामले में शिकायत मिली हैं जिसको लेकर तहसीलदार के द्वार टीम गठित कर दी गई हैं और ऊक्त भूमि की पैमाइस करवाकर यदि अतिक्रमण हैं तो उसे हटवाया जावेगा।

दुर्गाप्रसाद मीना एसडीएम टोडाभीम।

मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/karauli/news/the-bullies-and-land-mafia-captured-the-pasture-land-in-machdi-village-by-leveling-it-with-tractors-130711301.html

Jaisalmer villagers march 225 kilometres to get sacred groves listed as ‘oran land’

More than 100 orans documented by a non-profit still listed as wastelands

By Shuchita Jha

Published: Monday 19 December 2022

Animal husbandry has been the main source of income and medium of employment for most of the villagers in these oran areas for centuries, said the letter submitted by the villagers. Photo: iStock

Residents from around 40 villages of Jaisalmer, Rajasthan have walked 225 kilometres to protect community-conserved sacred spaces known as ‘orans’. Currently, the biodiversity hotspots are classified as wastelands.

The villagers walked to the district headquarters of Jaisalmer to submit a letter to the collector December 19, 2022. They asked them to recategorise the area as ‘oran land’. The current categorisation is causing a loss of biodiversity and is affecting the livelihood of the locals in the area, as huge chunks of land are being allotted for setting up solar plants. 

The orans are among the last natural habitats of the great Indian bustard. The open stretch of land, which receives long hours of sunlight and brisk winds, has become a hub of green energy with windmills and solar photovoltaic dotting it. 

“The orans are listed as ‘wastelands’ in the revenue records. The Degrai Oran is around 10,000 hectares (60,000 bighas), but only 4,000 hectares are recognised as oran, which are listed as common land. The rest is categorised as wasteland,” said Sumer Singh Bhati of Sanwata village in the Jaisalmer district.

The government is allotting these lands for solar projects to make them ‘useful’, according to Bhati. “There are other orans like Mokla, Salkha, Kemde, which also spread across several hectares but are listed as wastelands,” he added.

Rajasthan-based non-profit Ecology, Rural Development & Sustainability (ERDS) Foundation documented 100 orans and identified 30 more with the help from the Jaisalmer Chapter of the Indian National Trust for Art and Cultural Heritage (INTACH) last year, said Sumit Dookia, assistant professor at Delhi’s Indraprastha University and member of ERDS.

“All legal documents were procured from revenue records of Rajasthan and corroborated with locals to identify the land on sites. We observed that the orans have not been properly recorded, which is why these ‘oran lands’ or village common lands are given to the development projects,” said Dookia. 

The foundation is working with locals, who have realised this injustice and are now raising their voices, he added. 

A group of 20 people, including Bhati from Sanwata, Bhopal Singh Bhati from Jhaloda, Sujan Singh Bhati from Salkha, Kundan Singh Bhati from Mokla, Chatar Singh from Jam and Durg Singh Bhati from Satyaya have been walking from December 11.

The group began from Degrai Mata Mandir of the Rasla village, getting residents of different villages to sign the letter. Several people also joined them as they progressed.

“We have been preserving these grasslands covered with native biodiversity like ber, khejdi, kair, etc since generations. We have conserved these as we are barred from cutting and felling trees here. We have spiritual and religious connections to the orans,” the letter said. 

These orans are hotspots of biodiversity with trees and flowers like rohida, bordi, kumbhat, and desi babool in large numbers, the letter added.

There are different varieties of grasses like sevan and murath as well, making these grasslands home to more than 250 species of birds and animals, including the great Indian bustard, McQueen bustard, chinkara, Indian desert cat, desert fox, etc, it said.

The villagers have raised this issue of conservation and correcting the land records to accommodate the orans, Bhati told Down To Earth. If corrected, local people can take their cattle to graze and depend on them for livelihood, but so far, no action has been taken.  

“The Supreme Court in 2018 had ordered the orans be recorded as ‘deemed forests’ in the revenue records in the TN Godavarman vs. Union of India case, but not even one oran has been recorded as a deemed forest so far,” said Dookia. 

“We have given several memorandums to the district administration in the past as well, but our requests seem to fall on deaf ears. But will continue fighting for our orans,” added Bhopal.

Most people in the Jaisalmer district are indirectly dependent on animal husbandry for employment, the letter said. Almost all the ancient orans of the district are located in the middle of livestock-dominated villages, where agriculture is prohibited due to ancient social and religious beliefs. 

“Due to this, animal husbandry has been the main source of income and medium of employment for most of the villagers in these oran areas for centuries. And their pastures are located in these oran areas,” read the letter. 

“In these, the herdsmen of the area have been grazing cows, sheep and goats for centuries, but for the last few years, there has been a crisis on the pastures due to allotment of these ancient traditional pastures to various energy companies,” it added. 

The government has allotted vast chunks of lands under the orans to energy companies and it is creating pressure on the remaining grazing lands, the letter further stated. Many types of grass have started disappearing and the area’s natural biodiversity is being affected. 

https://www.downtoearth.org.in/news/wildlife-biodiversity/jaisalmer-villagers-march-225-kilometres-to-get-sacred-groves-listed-as-oran-land--86653


Wednesday, 21 December 2022

अतिक्रमण: सिवायचक व चारागाह भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराएं

राजस्व संबंधी समीक्षात्मक बैठक सोमवार को कलेक्टर अनिल कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। उन्होंने अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति की भूमि पर अतिक्रमण के मामलों का रिकॉर्ड व्यवस्थित रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सिवायचक और चारागाह भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया जाए।

मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/dholpur/news/make-encroachment-free-except-for-pasture-land-130700073.html


Friday, 16 December 2022

चरागाह पर अतिक्रमण: रूपाहेली के 193 बीघा चरागाह पर अतिक्रमण, राजस्व विभाग ने 4 जेसीबी मशीनों से 150 बीघा मुक्त कराया


मालपुरा राजस्व विभाग के चरागाह मुक्त कराओ अभियान के तहत बीते चार दिनों से अतिक्रमण हटाने के लिए ग्राम रूपाहेली के चरागाह में चलाए जा रहे अभियान में चार जेसीबी मशीनों की सहायता से 150 बीघा चारागाह भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया है। चारागाह में मुख्य रूप से बबूल उगा कर बाड़े बनाए गए। जिन्हें जेसीबी से हटा दिया गया। भू अभिलेख निरीक्षक रामदास माली ने बताया कि अजमेर रोड पर बसे रूपाहेली गांव के चरागाह पर किए गए अतिक्रमण हटाने व बबूलों को उखाड़ कर एक जगह ढेर लगाया गया है। चरागाह से बड़ी संख्या में बाड़े तहस-नहस किए गए। बाड़ों में मुख्य रूप से चारा व कांटेदार जलाऊ लकडियां भरी थी। उन्होंने बताया कि चारागाह में आवास के लिए बने कच्चे पक्के घरों को फिलहाल चेतावनी देकर छोड़ा गया है। गुरुवार तक रूपाहेली की 193 बीघा चरागाह भूमि को अतिक्रमण से मुक्त करा लिया जाएगा। चारागाह से अतिक्रमण व बबूलों को हटाने के बाद भू-भाग दिखाई देने लगा है। अतिक्रमण हटाने के दौरान किसी भी अतिक्रमण करने वाले व्यक्ति ने विरोध नहीं किया जिससे अतिक्रमण शांति पूर्वक हटा दिए गए।

चरागाह पर खनन के मलबे का ढेर बना पहाड़नुमा

राजस्व विभाग की ओर से हाईकोर्ट के आदेश की पालना में चलाए जा रहे चारागाह मुक्ति अभियान के बावजूद अधिकारियों को राजपुरा गांव के पास बालाजी रोड पर खान मालिकों द्वारा खनन के मलबे से लगा बड़ा ढेर दिखाई नहीं दे रहा है। पहले सिंधोलिया व बाद में रूपाहेली गांवों के चरागाह पर बने बाड़े व मकानों को ध्वस्त किया जा रहा है जबकि राजपुरा के चारागाह पर खान के मलबे के ढेर ज्यों के त्यों है। मलबे के ढेर पहाड़ नुमा दूर से दिखाई दे रहे है चरागाह पर मलबा डालने से पशुपालकों को जबरदस्त परेशानी हो रही है। साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में प्रदूषण बढ़ रहा है। रूपाहेली के ग्राम वासियों ने टोंक कलेक्टर का ध्यान आकर्षित कर चरागाह में लंबे समय पड़े खनन मलबे को हटाकर चारागाह खाली कराने का आग्रह किया है।

मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/tonk/news/encroachment-on-193-bigha-grassland-of-rupaheli-revenue-department-freed-150-bigha-with-4-jcb-machines-130680450.html


ज्ञापन: राजस्व रिकॉर्ड दुरुस्त कर जोडली और अडूदा की चरागाह जमीन का सीमाज्ञान कराने का ज्ञापन दिया

ग्राम पंचायत बडौदा गजराज पाल के गांव अडूदा के ग्रामीणों का शिष्टमंडल मंगलवार को तहसीलदार हरसहाय मीना से मिला तथा नवीन राजस्व रिकॉर्ड दुरूस्त कर जोडली व अडूदा की चारागाह जमीन का सीमाज्ञान कराने का ज्ञापन दिया। ग्रामीण योगेन्द्र, राजेन्द्र, बलवीर, जितेन्द्र, वीरेन्द्रसिंह, सतराज, रामनिवास, गिर्राज, शिवदयाल बैरवा आदि ने बताया कि लम्बे अर्से से जोडली व अडूदा के मध्य चारागाह जमीन का सीमाज्ञान विवाद चल रहा है। पुराने राजस्व रिकॉर्ड के अनुसार ग्राम अडूदा की चारागाह भूमि दर्ज थी। लेकिन वर्तमान राजस्व रिकॉर्ड में गलती से ग्राम जोड़ली की चारागाह भूमि दर्ज कर दी गई।

उन्होने बताया कि जोडली की सरकारी जमीन पर प्रभावशाली लोगों का अतिक्रमण है तथा जोड़ली के ग्रामीण सीमाज्ञान कराकर सरकारी जमीन पर कब्जा कर फसल काश्त करने पर आमादा हैं। जिसके कारण अडूदा के पशुओं को चराने का संकट उत्पन्न हो जायेगा। जबकि अडूदा की सरकारी जमीन पर किसी प्रकार का अतिक्रमण नहीं है। उन्होने नवीन राजस्व रिकॉर्ड को दुरूस्ती के बाद सीमाज्ञान कराने की मांग की है और वर्तमान में चल रहे सीमाज्ञान को बंद कराने की गुहार की है।

मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/karauli/sapotara/news/rectified-the-revenue-records-and-gave-a-memorandum-to-demarcate-the-pasture-land-of-jodli-and-aduda-130679528.html

Saturday, 10 December 2022

जिला कलेक्टर व तहसीलदार को अवमानना नोटिस

 जयपुर, 10 दिसंबर (हि.स.)। राजस्थान हाईकोर्ट ने सरकारी जमीन पर अतिक्रमण के मामले में अदालती आदेश की पालना नहीं करने पर बूंदी कलेक्टर और तहसीलदार को अवमानना नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। जस्टिस एमएम श्रीवास्तव और जस्टिस वीके भारवानी की खंडपीठ ने यह आदेश थडी होल्डर्स यूनियन नैनवा की अवमानना याचिका पर दिए।

याचिका में अधिवक्ता योगेश टेलर ने अदालत को बताया कि नैनवां में अतिक्रमण के संबंध में गत चार मार्च को हाईकोर्ट ने जिला कलक्टर की अध्यक्षता में गठित पीएलपीसी को आदेश जारी कर दो माह में अतिक्रमण पर कार्रवाई करने को कहा था। अवमानना याचिका में कहा गया कि अदालती आदेश के बावजूद थी अतिक्रमण पर कार्रवाई नहीं की गई। जिस पर सुनवाई करते हुए खंडपीठ ने कलेक्टर और तहसीलदार को अवमानना नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। गौरतलब है कि पूर्व में पेश जनहित याचिका में कहा गया था कि नैनवा तहसील में स्टेट हाईवे के पास नगरपालिका की करीब 42 बीघा जमीन पर भूमाफियाओं ने अतिक्रमण कर रखा है। इसे हटाने के लिए स्थानीय प्रशासन को कई बार शिकायत दी गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस पर अदालत ने पीएलपीसी को कार्रवाई करने को कहा था।


हिन्दुस्थान समाचार/पारीक/संदीप

https://www.hindusthansamachar.in/Encyc/2022/12/10/Contempt-notice-to-District-Collector-and-Tehsildar.php

ब्लॉक स्तरीय जनसुनवाई: जनसुनवाई में गांवड़ी की 147 बीघा सरकारी भूमि पर अतिक्रमण का मामला छाया, ग्रामीणों ने बिजली और पानी के मुददे भी उठाए


एसडीएम ने दिए कार्रवाई के निर्देश, कई प्रकरणों के मौके पर ही हुए निस्तारण

सिकराय पंचायत समिति वीसी रूम में गुरुवार को आयोजित ब्लॉक स्तरीय जनसुनवाई में एसडीएम राकेश मीना ने सभी विभागीय अधिकारियों को आमजन की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए त्वरित समाधान के निर्देश दिए। जनसुनवाई के दौरान गांवड़ी के लोगों ने 147 बीघा सरकारी भूमि पर अतिक्रमण का प्रकरण भी दर्ज कराया। जिस पर एसडीएम ने राजस्व अधिकारियों को टीम गठित कर जल्द सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने के निर्देश दिए।

जनसुनवाई में एसडीएम मीना ने सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को उपखंड क्षेत्र में समय-समय पर निरीक्षण कर अधीनस्थ कार्मिकों से सरकार की योजनाओं के सफल क्रियांवयन के लिए प्रभावी मॉनिटरिंग एवं आमजन की समस्याओं का संवेदनशीलता से निस्तारण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक माह ग्राम पंचायत एवं ब्लॉक स्तर पर आयोजित होने वाली जनसुनवाई में ही सभी प्रकरणों का निस्तारण करने का प्रयास करें, ताकि लोगों को अपनी समस्याओं के समाधान के लिए जिला एवं संभाग मुख्यालय पर शिकायत करने का अवसर नहीं मिले। जनसुनवाई में गांवड़ी निवासी भगवान सहाय गुर्जर ने 142 बीघा चारागाह एवं 5 बीघा सिवाय चक 0 भूमि में प्रभावशाली लोगों के द्वारा अतिक्रमण का प्रकरण दर्ज कराया।

शिकायतकर्ता ने बताया कि हाईकोर्ट ने राजस्व अधिकारियों को सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त रखने के लिए पाबंद किया था। इसके बावजूद भी लोगों ने सरकारी भूमि पर फसल बुआई कर रखी है। जिससे मवेशियों को चारे का संकट खड़ा हो रहा है। एसडीएम मीना ने राजस्व अधिकारियों को सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सिकराय एवं बहरावंडा तहसीलों के अधीनस्थ ग्राम पंचायतों में आवंटित चारागाह एवं सरकारी भूमि का सर्वे कराकर अतिक्रमियों को नोटिस कर कार्रवाई के निर्देश दिए।

जनसुनवाई में बिजली, पानी सहित अन्य 6 प्रकरण दर्ज हुए, जिनमें से 3 का मौके पर ही निस्तारण किया गया। शेष प्रकरणों का भी विभागीय अधिकारियों ने जल्द समाधान कराने का भरोसा दिलाया। इस दौरान बहरावंडा तहसीलदार हरिकिशन सैनी, ब्लॉक सीएमएचओ डॉ.अमित मीना, बीडीओ बाबूलाल मीना, नायब तहसीलदार हुकमचंद मीना, बिजली निगम एईएन कमलेश शर्मा, पीडब्ल्यूडी एईएन फूलसिंह मीना, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी देवेंद्र सिंह, सहायक प्रोग्रामर मनोज मीना सहित समस्त विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

विधायक ने सुनी समस्याएं

महवा। विधायक ओम प्रकाश हुड़ला ने गुरुवार को महवा बिजलीघर में आयोजित ब्लाॅक स्तरीय जनसुनवाई शिविर में भाग लिया और आम जन की समस्याओं का मौके पर ही निवारण किया। विधायक ने कहा कि आमजन की समस्याओं का शीघ्रता से निराकरण करने के लिए त्रि-स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम निर्धारित किया गया है, इसलिए ग्राम एवं ब्लॉक स्तर पर कार्यरत अधिकारी आमजन की समस्याओं का निराकरण सजगता के साथ किया जाना सुनिश्चित करें। एसडीएम संजय गोयल ने सभी परिवादियों की एक-एक परिवेदना को गंभीरता से सुना और संबंधित अधिकारी को निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने शिकायतों की जांच करवाकर पंचायत एवं उपखंड स्तर से समाधान योग्य समस्याओं का वहीं निस्तारण करें। जिससे परिवादियों को जिला मुख्यालय तक नहीं आना पड़े। उन्होंने सहायक अभियंता जेवीएनएल मंडावर को अपनी कार्य प्रणाली सुधारने के भी सख्त निर्देश दिए। इस दौरान सभी विभागों के ब्लॉक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

6 समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया

दौसा ग्रामीण। नांगल राजावतान उपखंड मुख्यालय पर जन सुनवाई कार्यक्रम तहसीलदार सोहन लाल मीणा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। जनसुनवाई में ग्रामीणों ने खराब हैंडपंप को ठीक कराने, बिजली कटौती को ठीक कराने के साथ-साथ आम रास्ते पर अतिक्रमण को हटाए जाने के प्रार्थना पत्र सौंपे। तहसीलदार लाल मीणा ने पीएचडी के कनिष्ठ अभियंता को ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर खराब पड़े 4 हैंडपंपों को ठीक करने के निर्देश दिए। ग्रामीण क्षेत्र में किसानों ने बिना सूचना बार-बार काटी जा रही बिजली को बंद कराए जाने की मांग की।

जनसुनवाई में पंचायत राज विभाग के तीन प्रकरण प्राप्त हुए जिनका उपखंड अधिकारी के द्वारा मौके पर निराकरण किया गया। जनसुनवाई में एक प्रकरण जलदाय विभाग का प्राप्त हुआ, जिसको लेकर उपखंड अधिकारी ने जनसुनवाई में उपस्थित विभागीय अधिकारी को प्राप्त समस्या का निस्तारण करने के निर्देश प्रदान किए। इस दौरान विकास अधिकारी जीनू वर्मा, अतिरिक्त विकास अधिकारी आसाराम महावर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ रामजी लाल मीणा, पशु चिकित्सा अधिकारी मुकेश कुमार मीणा सहित अधिकारी उपस्थित रहे।

मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/dausa/news/the-case-of-encroachment-on-147-bigha-government-land-of-gaondi-in-the-public-hearing-the-villagers-also-raised-the-issues-of-electricity-and-water-130657887.html

चारागाह भूमि: तहसील मनियां की ग्रापं विरौंधा में श्मशान के लिए भूमि आवंटित

जिला कलेक्टर अनिल कुमार अग्रवाल ने बताया कि उपखंड अधिकारी धौलपुर द्वारा तहसील मनियां की ग्राम पंचायत विरौंधा के ग्राम विरौंधा के श्मशान हेतु ग्राम विरौंधा तहसील मनियां के आराजी खसरा नंबर 3313/3093 रकबा 1.3150 हैक्टेयर में से 0.1138 हैक्टेयर किस्म चारागाह भूमि एवं चारागाह भूमि की क्षतिपूर्ति हेतु ग्राम विरौंधा तहसील मनिंया के आराजी खसरा नंबर 1155 रकबा 0.1138 हैक्टेयर किस्म बंजड भूमि के प्रस्ताव तैयार कर भिजवाए है।

उपखण्डाधिकारी धौलपुर तथा तहसीलदार मनियां की चैक लिस्ट एवं मौका पर्चा अनुसार प्रस्तावित भूमि मौके पर खाली है, कोई अतिक्रमण नहीं है, किसी भी न्यायालय का स्थगन नहीं है, प्रस्तावित भूमि रास्ते से लगी हुई है। भू राजस्व 1956 की धारा 16 का उल्लंघन नहीं हो रहा है। इसके साथ ग्राम पंचायत विरौंधा का अनापत्ति प्रमाण पत्रा भी संलग्न है। उन्होनें बताया कि उपखंडाधिकारी धौलपुर तथा तहसीलदार मनियां के प्रस्ताव अनुसार तहसील मनिंया की ग्राम पंचायत विरौंधा के शमशान हेतु ग्राम विरौंधा की आराजी खसरा नम्बर 3313/3093 रकबा 1.3150 हैक्टेयर में से 0.1138 हैक्टेयर किस्म चारागाह भूमि की किस्म खारिज कर राजस्थन काश्तकारी नियम 1965 के नियम 7 के प्रावधानानुसार चारागाह क्षतिपूर्ति करते हुए राजस्थान अधिनियम 1956 की धारा 92 के प्रावधानों के तहत आरक्षित की गई है। चारागाह भूमि की क्षतिपूर्ति हेतु ग्राम विरौंधा के आराजी खसरा नम्बर 1155 रकबा 0.1138 हैक्टेयर किस्म बंजड भूमि को चारागाह दर्ज किये जाने के आदेश दिए जाते है।

मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/dholpur/news/land-allotted-for-crematorium-in-village-virundha-of-tehsil-maniyan-130656739.html

Friday, 9 December 2022

चरागाह भूमियों पर अतिक्रमण: चरागाहों पर कब्जे, भूख से व्याकुल गायें भटक रही सड़कों पर, हादसों का अंदेशा



पापड़दा इन दिनों सड़कों पर गायें चारे पानी के अभाव में भटक रही है। चरागाह भूमियों पर अतिक्रमण से इन्हे चरने की समस्या के साथ बैठने के लिए भी उपयुक्त स्थान नहीं है। अब अधिकांश जगहों पर गायें श्मशानघाटों व बाजारों में बैठती है। जबकि इनके नाम की उपखंड की हर ग्राम पंचायत में चरागाह भूमि है। लेकिन उच्च स्तरीय सरकारी उदासीनता के चलते प्रशासन इन्हें हक दिलाने में नाकाम साबित हो रहा है। अधिकांश किसानों के मजबूत तारबंदी होने से पापड़दा से छारेड़ा रोड, आलूदा से छारेडा, पापड़दा से दौसा मार्ग, पापड़दा से श्यालावास, हापावास से बालावास जौंण, बैजवाड़ी से छारेड़ा, पपलाज माता मार्ग व अरावली पहाड़ों की तलहटी के गांवों में आदि जगहों पर गायों के झुंड रातभर भटकते रहते हैं। 5 फीसदी लोग ही चरागाह भूमि पर अतिक्रमण किए हुए हैं। 95 फीसदी इसे खाली करवाने के पक्ष में हैं। प्रशासन शिकायत पर भी कार्यवाही नहीं कर रहा।

दो वर्ष पहले पापड़दा, छारेड़ा, धरणवास, श्यालावास, थूमडी, लाहड़ीवाला पपलाज माता घाटी सहित उपखंड में लोगों ने गायों को एकत्र कर जगह, जगह इनके चारे पानी ही नहीं इन्हे गर्म बाजरा उबालकर व गुड़ में बनाकर खिलाया था। शहरी लोगों ने गाजर मूली व अनेक तरह के खाद्यान्न की व्यवस्था की थी। हालांकि गत वर्ष चारे के दाम अधिक होने से किसान भामाशाह व आम लोग भी मदद नहीं कर पाए।

गौरतलब है कि नांगलराजावतान उपखंड में 19 ग्राम पंचायतें है। और एक ग्राम पंचायत में औसतन 400 से 700गाय भटकती रहती है। छारेड़ा सरपंच पूजा मीणा, हरिकिशन मीणा, पंचायत समिति सदस्य राकेश बोहरा, रामकिशोर मीणा, श्यालावास के हरकेश मीणा ने बताया कि यदि ग्राम पंचायत, उपखंड स्तरीय अधिकारी, प्रशासन व आम जनता सभी मिलकर पहल करें तो गांव, शहर, कस्बों में गायों।

मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/dausa/news/encroachment-of-pastures-cows-distraught-with-hunger-are-wandering-on-the-roads-fear-of-accidents-130657871.html

Thursday, 8 December 2022

ब्लॉक स्तरीय जनसुनवाई:जनसुनवाई में गांवड़ी की 147 बीघा सरकारी भूमि पर अतिक्रमण का मामला छाया, ग्रामीणों ने बिजली और पानी के मुद‌्दे भी उठाए

सिकराय| ब्लॉक स्तरीय जनसुनवाई में मौजूद विभागीय अधिकारी।


सिकराय पंचायत समिति वीसी रूम में गुरुवार को आयोजित ब्लॉक स्तरीय जनसुनवाई में एसडीएम राकेश मीना ने सभी विभागीय अधिकारियों को आमजन की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए त्वरित समाधान के निर्देश दिए। जनसुनवाई के दौरान गांवड़ी के लोगों ने 147 बीघा सरकारी भूमि पर अतिक्रमण का प्रकरण भी दर्ज कराया। जिस पर एसडीएम ने राजस्व अधिकारियों को टीम गठित कर जल्द सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में एसडीएम मीना ने सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को उपखंड क्षेत्र में समय-समय पर निरीक्षण कर अधीनस्थ कार्मिकों से सरकार की योजनाओं के सफल क्रियांवयन के लिए प्रभावी मॉनिटरिंग एवं आमजन की समस्याओं का संवेदनशीलता से निस्तारण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक माह ग्राम पंचायत एवं ब्लॉक स्तर पर आयोजित होने वाली जनसुनवाई में ही सभी प्रकरणों का निस्तारण करने का प्रयास करें, ताकि लोगों को अपनी समस्याओं के समाधान के लिए जिला एवं संभाग मुख्यालय पर शिकायत करने का अवसर नहीं मिले। जनसुनवाई में गांवड़ी निवासी भगवान सहाय गुर्जर ने 142 बीघा चारागाह एवं 5 बीघा सिवाय चक 0 भूमि में प्रभावशाली लोगों के द्वारा अतिक्रमण का प्रकरण दर्ज कराया।


शिकायतकर्ता ने बताया कि हाईकोर्ट ने राजस्व अधिकारियों को सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त रखने के लिए पाबंद किया था। इसके बावजूद भी लोगों ने सरकारी भूमि पर फसल बुआई कर रखी है। जिससे मवेशियों को चारे का संकट खड़ा हो रहा है। एसडीएम मीना ने राजस्व अधिकारियों को सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सिकराय एवं बहरावंडा तहसीलों के अधीनस्थ ग्राम पंचायतों में आवंटित चारागाह एवं सरकारी भूमि का सर्वे कराकर अतिक्रमियों को नोटिस कर कार्रवाई के निर्देश दिए।

जनसुनवाई में बिजली, पानी सहित अन्य 6 प्रकरण दर्ज हुए, जिनमें से 3 का मौके पर ही निस्तारण किया गया। शेष प्रकरणों का भी विभागीय अधिकारियों ने जल्द समाधान कराने का भरोसा दिलाया। इस दौरान बहरावंडा तहसीलदार हरिकिशन सैनी, ब्लॉक सीएमएचओ डॉ.अमित मीना, बीडीओ बाबूलाल मीना, नायब तहसीलदार हुकमचंद मीना, बिजली निगम एईएन कमलेश शर्मा, पीडब्ल्यूडी एईएन फूलसिंह मीना, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी देवेंद्र सिंह, सहायक प्रोग्रामर मनोज मीना सहित समस्त विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

विधायक ने सुनी समस्याएं

महवा| विधायक ओम प्रकाश हुड़ला ने गुरुवार को महवा बिजलीघर में आयोजित ब्लाॅक स्तरीय जनसुनवाई शिविर में भाग लिया और आम जन की समस्याओं का मौके पर ही निवारण किया। विधायक ने कहा कि आमजन की समस्याओं का शीघ्रता से निराकरण करने के लिए त्रि-स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम निर्धारित किया गया है, इसलिए ग्राम एवं ब्लॉक स्तर पर कार्यरत अधिकारी आमजन की समस्याओं का निराकरण सजगता के साथ किया जाना सुनिश्चित करें। एसडीएम संजय गोयल ने सभी परिवादियों की एक-एक परिवेदना को गंभीरता से सुना और संबंधित अधिकारी को निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने शिकायतों की जांच करवाकर पंचायत एवं उपखंड स्तर से समाधान योग्य समस्याओं का वहीं निस्तारण करें। जिससे परिवादियों को जिला मुख्यालय तक नहीं आना पड़े। उन्होंने सहायक अभियंता जेवीएनएल मंडावर को अपनी कार्य प्रणाली सुधारने के भी सख्त निर्देश दिए। इस दौरान सभी विभागों के ब्लॉक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

6 समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया

दौसा ग्रामीण| नांगल राजावतान उपखंड मुख्यालय पर जन सुनवाई कार्यक्रम तहसीलदार सोहन लाल मीणा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। जनसुनवाई में ग्रामीणों ने खराब हैंडपंप को ठीक कराने, बिजली कटौती को ठीक कराने के साथ-साथ आम रास्ते पर अतिक्रमण को हटाए जाने के प्रार्थना पत्र सौंपे। तहसीलदार लाल मीणा ने पीएचडी के कनिष्ठ अभियंता को ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर खराब पड़े 4 हैंडपंपों को ठीक करने के निर्देश दिए। ग्रामीण क्षेत्र में किसानों ने बिना सूचना बार-बार काटी जा रही बिजली को बंद कराए जाने की मांग की।

जनसुनवाई में पंचायत राज विभाग के तीन प्रकरण प्राप्त हुए जिनका उपखंड अधिकारी के द्वारा मौके पर निराकरण किया गया। जनसुनवाई में एक प्रकरण जलदाय विभाग का प्राप्त हुआ, जिसको लेकर उपखंड अधिकारी ने जनसुनवाई में उपस्थित विभागीय अधिकारी को प्राप्त समस्या का निस्तारण करने के निर्देश प्रदान किए। इस दौरान विकास अधिकारी जीनू वर्मा, अतिरिक्त विकास अधिकारी आसाराम महावर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ रामजी लाल मीणा, पशु चिकित्सा अधिकारी मुकेश कुमार मीणा सहित अधिकारी उपस्थित रहे।

https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/dausa/news/the-case-of-encroachment-on-147-bigha-government-land-of-gaondi-in-the-public-hearing-the-villagers-also-raised-the-issues-of-electricity-and-water-130657887.html

अतिक्रमण हटाया: 500 बीघा चरागाह से हटाया अतिक्रमण, 70 बाड़े, 5 कच्चे घर ताेड़े, 70 पक्के घरों को छोड़ा


मालपुरा हाईकोर्ट के आदेश की पालना में ग्राम सिंधोलिया के जोगी नाडा की 500 बीघा चरागाह भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए चले अभियान में करीब 70 बड़े-बड़े बाडाें को नष्ट किया। जहां कोई नहीं रहता था, केवल जमीन पर कब्जा साबित करने के लिए बनाए गए करीब 5 कच्चे घर तोड़े। चरागाह भूमि में बने करीब 70 पक्के व कच्चे घरों को फिलहाल छोड़ दिया गया। वहां लोग परिवार सहित निवास कर रहे हैं।

तहसीलदार सहदेव मंडा ने बताया कि ऐसे कच्चे घर जो अतिक्रमण की नियत से बना रखे थे उन्हें ध्वस्त कर दिया गया। उन्होंने बताया कि हाईकोर्ट के आदेश की पालना में 4 जेसीबी मशीनों व पुलिस जाब्ते के साथ 5 दिन अभियान चला कर सिंधोलिया गांव के जोगी नाडे की चरागाह भूमि को अतिक्रमण से मुक्त करा दिया गया है। जोगी नाडा की चरागाह भूमि को सुरक्षित रखने के लिए यहां तार बंदी कराने की योजना है। जिससे चरागाह भूमि पर वापस अतिक्रमण नहीं हो सकेगा। ग्रामीणों का कहना है कि चरागाह में किए गए अतिक्रमण हटाने से मवेशियों को चरने की सुविधा मिलेगी।

रूपाहेली गांव की महिला पटवारी ने अतिक्रमण पर चलाई जेसीबी, 50 बीघा कराया मुक्त उपखंड के ग्राम रूपाहेली की चरागाह भूमि पर किए गए अतिक्रमणों को हटाने के लिए वहां तैनात महिला पटवारी ने सख्त रवैया अपनाते हुए पहले दिन करीब 50 बीघा चरागाह भूमि पर बने बाड़े व कच्चे घरों को ध्वस्त कर अतिक्रमण से मुक्त कराया है।

पटवारी प्रेम चौधरी ने बताया कि रूपाहेली गांव की चरागाह भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिए अभी तक अभियान आगामी दो-तीन दिन तक और चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि पहले दिन चरागाह भूमि पर कब्जा कर बनाए गए करीब 10 बाड़ों को जेसीबी मशीन से नष्ट किया गया तथा करीब 15 कच्चे घरों को धराशायी कर 50 बीघा चरागाह जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया जा चुका है। तहसीलदार सहदेव मंडा का कहना है कि अगर ग्राम पंचायतों की ओर से अतिक्रमण हटाने के लिए जेसीबी व अन्य संसाधन उपलब्ध कराए जाए तो उपखंड में सभी जगह की चरागाह व सिवायचक जमीनों से अतिक्रमण हटाया जा सकता है।

मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/tonk/news/encroachment-removed-from-500-bigha-pasture-70-enclosures-5-raw-houses-torn-down-70-pucca-houses-left-130653984.html

चारागाह भूमि से काटे 100 हरे पेड़: गांव वालों ने बजरी माफियाओं पर जताया शक, 3 साल पहले लगाए थे 500 पेड़



कोटपूतली के पास ग्राम पंचायत नारेहडा के चारागाह भूमि पर बीती रात को अज्ञात लोगों ने लगभग 100 हरे पेड़ों को रातों रात काटने का मामला सामने आया है। मनरेगा द्वारा 3 साल पहले लगभग 500 पेड़ लगाए गए थे, जिनको अज्ञात लोगों द्वारा लगभग 100 हरे पेड़ों को रात के समय काट दिया गया था। पेड़ो की कटाई की सूचना सुबह मनरेगा कर्मचारी महिला ने सरपंच और ग्राम विकास अधिकारी को दी। मौके पर सरपंच प्रतिनिधि अशोक सिंह तवर, ग्राम विकास अधिकारी प्रकाश सिंह गुर्जर, कनिष्ठ लिपिक सुरेश चंद, ग्राम पंचायत गार्ड सुरजन मीणा और वार्ड पंच सहित ग्रामीण मौके पर पहुंचे और देखा तो लगभग 100 के लगभग हरे पेड़ों को काट लिया गया। साथ ही चारागाह भूमि पर उग रहे पुले पानी को भी काट लिया गया।


सरपंच प्रतिनिधि अशोक सिंह ने सरूण्ड़ पुलिस थाना में फोन पर सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया। जानकारी के अनुसार चारागाह भूमि के आसपास बजरी खनन माफिया भी सक्रिय है। जिनकी इस चारागाह भूमि पर नजर है। ग्रामीणों और सरपंच प्रतिनिधि की उपस्थिति में ग्रामीणों ने बताया कि चारागाह भूमि के पास ही जेसीबी की सहायता से बजरी निकाल कर चेक करने की बात भी सामने आई है। जिस पर सरपंच प्रतिनिधि अशोक सिंह तंवर और पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि कमल मीणा ने सरुण्ड थाना पहुंचकर इस संबंध में प्रार्थना पत्र पेश करके इन असामाजिक तत्वों के खिलाफ उचित व कठोर कार्रवाई करने का आग्रह किया। कनिष्ठ लिपिक सुरेश कुमार ने बताया की इससे पहले भी अज्ञात लोगो ने तीन चार हरे पेड़ 23 नवम्बर को भी काटे गए थे, जिसकी लिखित में सूचना सरुण्ड थाने में दी गई थी लेकिन आज तक उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।

मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/jaipur/kotputli/news/villagers-expressed-suspicion-on-gravel-mafia-500-trees-were-planted-3-years-ago-130651851.html

Monday, 5 December 2022

चारागाह भूमि: गांव के आसपास करीब 84 बीघा भूमि पर दबंगों द्वारा अतिक्रमण का आरोप

उपखंड की कंचनपुर थाना क्षेत्र की जपावली ग्राम पंचायत के गुजर्रा खुर्द गांव के आसपास की 84 बीघा चारागाह भूमि पर गांव के ही कुछ दबंग लोगों द्वारा कब्जा कर खेती करने का मामला सामने आया है जिसको लेकर परेशान ग्रामीणों द्वारा मवेशी और पशुओं के लिए जंगल में चरने के स्थान का संकट पैदा होने और स्थानीय प्रशासन द्वारा कोई सुनवाई नहीं होने पर धौलपुर पहुच जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है और मामले में कार्रवाई की मांग की है।

गुजर्रा खुर्द गांव के ग्रामीण राज्यपाल, नत्थीलाल, मुन्ना, विक्रम सिंह सहित दो दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने कलेक्टर को सौंपे ज्ञापन में आरोप लगाया है कि गांव के कुछ लोगों ने गांव के आसपास की 84 बीघा चरागाह भूमि पर कब्जा कर लिया है और सरसों के साथ अन्य फसल उगा दी है साथ में फसल को मवेशियों और जंगली जानवरों से बचाने और सुरक्षित करने के लिए चारों ओर बाड़ेबंदी और तारबंदी कर दी है। जिसमें कई जंगली जानवर फंस कर घायल हो चुके हैं। सबसे बड़ी समस्या मवेशी और पालतू जानवरों के चरने की पैदा हो गई है। जिसको लेकर यदि आरोपियों से कुछ कहते हैं तो झगड़ा होने और मारपीट की संभावनाएं है। ऐसे में ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंप मामले में कार्रवाई की मांग की है।

मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/dholpur/news/allegations-of-encroachment-by-bullies-on-about-84-bighas-of-land-around-the-village-130638081.html

Sunday, 4 December 2022

Baran: अंता में चारागाह भूमि पर दबंगों का अवैध कब्जा, कोई बेंच रहा तो किसी ने उगा दी फसल

राजस्थान में बारां के सीसवाली कस्बे के अन्ता रोड कालूपुरा स्थित चारागाह भूमि पर लोगों द्वारा अवैध कब्जा कर खेती करना शुरू किया तो अब वहां फसल लहरा रही है. साथ ही कई लोगों ने अवैध रूप से कब्जा कर मकान बना लिए तो कुछ लोग कब्जा कर जमीन को महंगे दामों पर दूसरों को बेचने में लगे हैं.

Written By - Zee Rajasthan Web Team

Last Updated: Dec 04, 2022


Anta, Baran News: बारां के सीसवाली कस्बे के अन्ता रोड कालूपुरा स्थित चारागाह भूमि पर लोगों द्वारा अवैध कब्जा कर खेती करना शुरू किया तो अब वहां फसल लहरा रही है. साथ ही कई लोगों ने अवैध रूप से कब्जा कर मकान बना लिए तो कुछ लोग कब्जा कर जमीन को महंगे दामों पर दूसरों को बेचने में लगे हैं.

ग्राम पंचायत सीसवाली के अधीन चारागाह भूमि पर अतिक्रमण कर प्रभावशाली लोग प्लाट काटकर बेचने में भी पीछे नहीं है. प्रशासन किसी भी अतिक्रमी के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर पा रहा. सीसवाली के बाशिंदों ने कई बार जनप्रतिनिधियों अधिकारियों को ज्ञापन भी दिए लेकिन सुनवाई नहीं हुई.

पहले 2006 में सरपंच रहे ओमप्रकाश नागर ने जिला कलक्टर को चारागाह भूमि पर भूमाफियाओं के कब्जे हटाने को लेकर लिखित पत्र दिया था लेकिन उस समय भी प्रशासन द्वारा कार्रवाई नहीं हुई. उस समय बड़े नेताओं के नजदीकी कई लोगों ने और ज्यादा कब्जा कर लिया जिसका नतीजा यह हुआ कि सैकड़ों बीघ चारागाह भूमि सिमट गई. सीसवाली कस्बे की अन्ता रोड, मांगरोल रोड, कनाडा की ओर कोटा रोड प्लांटेशन गणेश जी महाराज मंदिर के पीछे वाली भूमि अतिक्रमण की भेंट चढ़ गई है.

क्या कहना है जिम्मेदारों का

नायब तहसीलदार रामस्वरूप पंकज से इस चारागाह भूमि पर अवैध कब्जे को लेकर कहना है कि यह चारागाह की जमीन हमारे अधीन नहीं आती, यह ग्राम पंचायत के अधीन होती है लेकिन ग्राम पंचायत का हम सहयोग कर सकते हैं. नायब तहसीलदार ने बताया कि हम कब्जा करने वाले लोगों पर कार्रवाई करेंगे लेकिन मौके पर कोई नहीं मिले तब सीसवाली के सरपंच मोहम्मद इदरीस खान ने बताया कि ग्राम पंचायत द्वारा इस चारागाह भूमि को लेकर उपखण्ड अधिकारी मांगरोल, उप तहसील सीसवाली और थाना सीसवाली को लिखित पत्र भेज दिया है, इस चारागाह भूमि को ग्राम पंचायत ने तहसील के अधीन कर दिया है. अब जो भी करना है, तहसील को ही करना है.

Reporter- Ram Mehta

https://zeenews.india.com/hindi/india/rajasthan/baran/baran-news-illegal-occupation-of-pasture-land-in-seeswali-anta/1469796

चारागाह भूमि:गांव के आसपास करीब 84 बीघा भूमि पर दबंगों द्वारा अतिक्रमण का आरोप

 धौलपुर

उपखंड की कंचनपुर थाना क्षेत्र की जपावली ग्राम पंचायत के गुजर्रा खुर्द गांव के आसपास की 84 बीघा चारागाह भूमि पर गांव के ही कुछ दबंग लोगों द्वारा कब्जा कर खेती करने का मामला सामने आया है जिसको लेकर परेशान ग्रामीणों द्वारा मवेशी और पशुओं के लिए जंगल में चरने के स्थान का संकट पैदा होने और स्थानीय प्रशासन द्वारा कोई सुनवाई नहीं होने पर धौलपुर पहुच जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है और मामले में कार्रवाई की मांग की है। 

गुजर्रा खुर्द गांव के ग्रामीण राज्यपाल, नत्थीलाल, मुन्ना, विक्रम सिंह सहित दो दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने कलेक्टर को सौंपे ज्ञापन में आरोप लगाया है कि गांव के कुछ लोगों ने गांव के आसपास की 84 बीघा चरागाह भूमि पर कब्जा कर लिया है और सरसों के साथ अन्य फसल उगा दी है साथ में फसल को मवेशियों और जंगली जानवरों से बचाने और सुरक्षित करने के लिए चारों ओर बाड़ेबंदी और तारबंदी कर दी है। जिसमें कई जंगली जानवर फंस कर घायल हो चुके हैं। 

सबसे बड़ी समस्या मवेशी और पालतू जानवरों के चरने की पैदा हो गई है। जिसको लेकर यदि आरोपियों से कुछ कहते हैं तो झगड़ा होने और मारपीट की संभावनाएं है। ऐसे में ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंप मामले में कार्रवाई की मांग की है।

https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/dholpur/news/allegations-of-encroachment-by-bullies-on-about-84-bighas-of-land-around-the-village-130638081.html

Friday, 2 December 2022

मिलीभगत का मामला: खातेदारी भूमि का बिना भू कन्वर्जन कराए‎ कॉलोनियों का हो रहा धड़ल्ले से निर्माण‎

ग्रामीणों ने कहा- जिम्मेदारों की मिलीभगत से हो रहा निर्माण ‎

भोपजी गोविंदगढ़ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत कंवरपुरा के नांगल कोजू मोड पर भू माफियों के द्वारा खातेदारी भूमि की आड़ लेकर पास में पड़त पड़ी चारागाह भूमि पर भी अतिक्रमण करके कॉलोनी का विस्तार किया जा रहा है। उक्त अतिक्रमण व स्टेट हाइवे 37 की बिना दूरी छोडे ही व बिना भू-कन्वर्जन के कॉलोनी के पास दुकानों का धड़ल्ले से निर्माण करवाया जा रहा है।

उक्त अवैध निर्माण कार्य व चारागाह भूमि पर अतिक्रमण की शिकायत नायब तहसीलदार खेजरोली, चौमू तहसीलदार चौमू व 181 पर शिकायत दर्ज करवाने के बाद भी कार्रवाई नहीं की गई। इधर ग्रामीण राजस्व विभाग के उच्च प्रशासन के लोगों की मिलीभगत का हवाला देते हुए विरोध प्रदर्शन कर उचित कार्रवाई की मांग की।

ग्रामीणों ने बताया कि चौम खेजरोली मार्ग के नांगल कोजू मोड पर भू-माफिया के द्वारा कंवरपुरा पंचायत में बिना सीमाज्ञान के ही कॉलोनी काटकर चारागाह भूमि में बाउंड्री कर ली गई थी उक्त मामले को लेकर 18 सितम्बर को भास्कर में खबर प्रकाशित होने के बाद राजस्व प्रशासन के लोगों ने करीब 220 मीटर अवैध अतिक्रमण में से महज दिखावे के लिए करीब 30-40 मीटर में डंडा तोडा गया, लेकिन शेष को जेसीबी नहीं मिलने का हवाला देकर टरका दिया गया। जिसका विरोध ग्रामीणों के द्वारा किए जाने पर प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की।

तहसीलदार सज्जन लाठा ने बताया कि कंवरपुरा कॉलोनी में खातेदारी भूमि की आड़ लेकर चारागाह में अतिक्रमण किया जा रहा था जिस पर 91 की कार्रवाई की है तथा कॉलोनी में बिना भू रूपातंरण के जो निर्माण हो रहा है मैंने मंगलवार देर शाम को रूकवा दिया था मैं अभी पता करता जांच करके मौका रिपोर्ट मंगवाकर उचित कार्रवाई की जाएगी।

मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/jaipur/chomu/news/colonies-are-being-constructed-indiscriminately-without-land-conversion-of-khatedari-land-130627984.html

सिंधोलिया के जोगी नाडा से पहले दिन 100 बीघा चारागाह से प्रशासन ने हटवाया अतिक्रमण

टोंक। टोंक मालपुरा सिंधोलिया गांव के जोगी नाडा स्थित करीब 500 बीघे चरागाह भूमि में किए गए अतिक्रमण को हटाने के लिए अनुमंडल प्रशासन ने गुरुवार को 150 पुलिस कर्मियों व तीन जेसीबी मशीनों की मदद से अभियान शुरू किया है। अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत पहले दिन करीब 80 से 100 बीघा चारागाह से अतिक्रमण तोड़ा गया है। सिंधोलिया के जोगी नाडे की चरागाह भूमि से अतिक्रमण हटाने का अभियान अगले चार दिनों तक लगातार चलाया जायेगा. अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई में तहसीलदार सहदेव मांडा व नायब तहसीलदार चंद्रशेखर टाक सहित एसडीएम रामकुमार वर्मा, पांच गिरदावर व 13 पटवारियों, ग्राम पंचायत सचिव व अन्य कर्मचारियों को लगाया गया है। भू-अभिलेख निरीक्षक रामदास माली ने बताया है कि सिंधोलिया के जोगी नाडा स्थित चारागाह भूमि पर करीब सौ लोगों का कब्जा है। इनमें अधिकांश बाड़े व कच्चे मकानों के अलावा करीब दो दर्जन पक्के मकानों का निर्माण किया गया है।

इन्हें हटाने के लिए तीन जेसीबी मशीनें लगाई गई हैं। उन्होंने बताया कि अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत पहले दिन करीब 80 से 100 बीघा चारागाह से अतिक्रमण तोड़ा गया है. नायब तहसीलदार चंद्रशेखर टाक ने बताया कि हाई कोर्ट के आदेश के अनुपालन में सिंधलिया गांव में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण हटाने की लागत की वसूली अतिक्रमणकारियों से की जाएगी। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के एक दिन पहले नायब तहसीलदार चंद्रशेखर टाक ने गांव में एम्प्लीफायर से तेज आवाज की लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। वहीं दूसरी ओर ग्रामीणों ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई का समर्थन करते हुए कहा कि सरकारी चरागाहों पर कब्जा कर लिया गया है, जिसे हटाकर सरकारी अधिकारी अच्छा काम कर रहे हैं. हालांकि सिंधोलिया के चतु भुज जाट ने कहा कि गरीबों का घर नहीं टूटना चाहिए। इसी तरह अतिक्रमण करने वाले रामदयाल जाट ने कहा कि अतिक्रमण किया है, सबको हटाया जा रहा है, हमारा भी हटाया जा रहा है। जनप्रतिनिधि नंद लाल गुर्जर का कहना है कि न्यायालय के आदेश के अनुपालन में अनुमंडल प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाया जा रहा है. इसमें ग्रामीण सहयोग कर रहे हैं। प्रेमनाथ का मकान टूटा तो प्रेमनाथ ने कहा कि वह मकान बनाकर गुजारा कर रहा था, अब वह सबका ख्याल रख रहा है, तो हमारा भी टूट गया, इसमें कोई आपत्ति नहीं है। हमने सोचा था कि कभी तो सरकार रेगुलेट करेगी, लेकिन उससे पहले ही मकान तोड़ दिया गया।

मूल ऑनलाइन लेख - https://jantaserishta.com/local/rajasthan/administration-removed-encroachment-from-100-bigha-pasture-on-first-day-from-jogi-nada-of-sindholia-1799453?infinitescroll=1