Thursday, 22 December 2022

चरागाह भूमि पर दबंगों का कब्जा: माचड़ी गांव में चरागाह भूमि को ट्रैक्टरों से समतल कर दबंगों व भूमाफिया ने किया कब्जा


टोडाभीम ग्राम पंचायत माचड़ी के चरागाह भूमि पर गत रात्रि ट्रैक्टरों से समतलीकरण कर गांव के ही कुछ दबंग लोगों के द्वारा कब्जा करने के आरोप लगाए गए हैं। गांव के ग्रामीणों ने जानकारी पर बताया कि गांव में स्थित चारागाह पर दबंगों के द्वारा किए गए अतिक्रमण को शीघ्र हटाने की उपखंड़ प्रशासन से मांग की गई हैं। सवाई मीना एवं सामाजिक कार्यकर्ता धारा सादपुरा ने बताया कि ग्रामीणों के द्वारा चारागाह भूमि से अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर क्षेत्र के युवाओं व ग्रामीणों के द्वारा एसडीएम कार्यलय पर विरोध प्रदर्शन कर एसडीएम दुर्गाप्रसाद मीना को ज्ञापन दिया जावेगा।

ग्रामीणों ने बताया की माचड़ी गांव की चारागाह भूमि पर कुछ दबंग व भूमाफियाओं ने रात्रि ट्रैक्टरों से चारागाह भूमि का समतलीकरण कर सीमेंट के खम्बे लगाकर मेड़बन्दी कर जबरन कब्जा कर लिया है। जिसके चलते गांव के मवेशियों को चरने के लिए जगह नहीं बची है। चरागाह भूमि पर दबंगों और भूमाफियाओं के अतिक्रमण को लेकर ग्रामीणों में जबरदस्त आक्रोश व्याप्त है। क्षेत्र के सामाजिक कार्यकता धारा सादपुरा का कहना है माचड़ी गांव में सहित चारागाह भूमि पर अतिक्रमण हटवाने की मांग को लेकर ग्रामीणों के द्वारा उपखंड़ प्रशासन को दूरभाष के माध्यम से अवगत करवाया गया हैं।

माचड़ी के ग्रामीणों के द्वारा चारागाह भूमि पर दबंगों के द्वारा किये गए अतिक्रमण को हटवाने व उनके विरुद्ध कार्यवाही नही होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई हैं। ग्रामीणों का कहना है कि अगर प्रशासन ने गांव में स्थित चारागाह भूमि से अतिक्रमण नहीं हटाया तो मजबूरन ग्रामीणों को सड़कों पर उतरना पड़ेगा और आंदोलन करना पड़ेगा। जिसकी जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी।

मांचडी ग्राम पंचायत में दबंग भू माफियाओं ने करीब बीस बीघा चरागाह भूमि पर अवैध कब्जा कर लिया कर अवैध कब्जे को मजबूत करने करने के लिए भू माफिया के द्वारा उक्त चरागाह भूमि पर आनन-फानन में मेडबंदी और तारबंदी के लिए चारों तरफ खंभे गाड़ देने के आरोप लगाए गए हैं। यह खेल प्रशासन की नाक नीचे खुल्लम खुल्ला चल रहा है। भू माफियाओं का आमजन में इतना खौफ है कि कोई इसका विरोध करने की हिम्मत भी नहीं रखता है। ग्रामीणों के द्वारा दूरभाष के माध्यम से एसडीएम दुर्गाप्रसाद मीना से मांग की गई कि समय रहते ऊक्त मामले को संज्ञान लेकर चरागाह भूमि को भू माफियाओं के कब्जे से मुक्त करवाया जाए।

माचड़ी में चारागाह भूमि पर अतिक्रमण के मामले में जानकारी करने पर एसडीएम दुर्गाप्रसाद मीना ने बताया कि ऊक्त मामले में शिकायत मिली हैं जिसको लेकर तहसीलदार के द्वार टीम गठित कर दी गई हैं और ऊक्त भूमि की पैमाइस करवाकर यदि अतिक्रमण हैं तो उसे हटवाया जावेगा।

दुर्गाप्रसाद मीना एसडीएम टोडाभीम।

मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/karauli/news/the-bullies-and-land-mafia-captured-the-pasture-land-in-machdi-village-by-leveling-it-with-tractors-130711301.html

No comments:

Post a Comment