Thursday, 22 December 2022

मांग: चारागाह भूमि पर किए निर्माणाें काे हटवाने की मांग

ग्राम पंचायत पाडला हांडलिया की चारागाह भूमि पर अतिक्रमण कर निर्माण कार्य किए जाने का मामला सामने आया है। इसे लेकर पाडला हांडलिया की सरपंच तुलसी देवी समेत कई ग्रामीणों ने तहसीलदार रमेश चंद्र वडेरा को हस्ताक्षर युक्त प्रार्थना पत्र देकर अतिक्रमण एवं निर्माण कार्य रूकवाने की मांग की। ग्रामीणों ने बताया कि गांव पाडला हांडलिया की चारागाह भूमि नंदौड गांव की सीमा से लगती है। सीमा पर नंदौड निवासी व्यक्ति का आवासीय मकान है।

उसी आवासीय मकान की आड में वह सीमा का उल्लंघन कर मौजा पाडला हांडलिया की चारागाह भूमि पर अतिक्रमण कर निर्माण कार्य करने जा रहा है। पूर्व में दो बाद ऐसा कर चुका है उसे रोका गया था कि भविष्य में सीमा का उल्लंघन नहीं करेगा। परंतु वह बैखोफ भूमि का अतिक्रमण कर निर्माण कार्य कर रहा है और रोकने पर गाली गलौच व मारपीट पर उतारू है। पंचायत ने भी नियमानुसार नोटिस दिया था। प्रार्थनापत्र में बताया कि तहसीलदार के आदेशानुसार पटवारी को मौका जांच कर रिपोर्ट करने का आदेश दिया गया था। मौजा नंदौड एवं पाडला हांडलिया के बीच दोनों गांवों के मौतबिरान के रूबरू ठाकरड़ा व नंदौड के पटवारी मौके पर पहुंचे पर वहां वर्तमान में फसल होने व मुस्तक़िल बिंदु नहीं मिलने से मौके का सीमांकन नहीं हो पाया।

कथित अतिक्रमणकारी को पटवारी व अन्य ग्रामीणों द्वारा समझाने के बाद भी चारागाह भूमि पर अतिक्रमण किया जा रहा है। वहां पान का गल्ला लगा दिया है। साथ ही लकडी के खम्भे खड़े कर वहां पर पशु बांध रहा है।

मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/dungarpur/sagwara/news/demand-to-remove-constructions-made-on-pasture-land-130707124.html

No comments:

Post a Comment