ग्रामीणों ने कहा- जिम्मेदारों की मिलीभगत से हो रहा निर्माण
भोपजी गोविंदगढ़ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत कंवरपुरा के नांगल कोजू मोड पर भू माफियों के द्वारा खातेदारी भूमि की आड़ लेकर पास में पड़त पड़ी चारागाह भूमि पर भी अतिक्रमण करके कॉलोनी का विस्तार किया जा रहा है। उक्त अतिक्रमण व स्टेट हाइवे 37 की बिना दूरी छोडे ही व बिना भू-कन्वर्जन के कॉलोनी के पास दुकानों का धड़ल्ले से निर्माण करवाया जा रहा है।
उक्त अवैध निर्माण कार्य व चारागाह भूमि पर अतिक्रमण की शिकायत नायब तहसीलदार खेजरोली, चौमू तहसीलदार चौमू व 181 पर शिकायत दर्ज करवाने के बाद भी कार्रवाई नहीं की गई। इधर ग्रामीण राजस्व विभाग के उच्च प्रशासन के लोगों की मिलीभगत का हवाला देते हुए विरोध प्रदर्शन कर उचित कार्रवाई की मांग की।
ग्रामीणों ने बताया कि चौम खेजरोली मार्ग के नांगल कोजू मोड पर भू-माफिया के द्वारा कंवरपुरा पंचायत में बिना सीमाज्ञान के ही कॉलोनी काटकर चारागाह भूमि में बाउंड्री कर ली गई थी उक्त मामले को लेकर 18 सितम्बर को भास्कर में खबर प्रकाशित होने के बाद राजस्व प्रशासन के लोगों ने करीब 220 मीटर अवैध अतिक्रमण में से महज दिखावे के लिए करीब 30-40 मीटर में डंडा तोडा गया, लेकिन शेष को जेसीबी नहीं मिलने का हवाला देकर टरका दिया गया। जिसका विरोध ग्रामीणों के द्वारा किए जाने पर प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की।
तहसीलदार सज्जन लाठा ने बताया कि कंवरपुरा कॉलोनी में खातेदारी भूमि की आड़ लेकर चारागाह में अतिक्रमण किया जा रहा था जिस पर 91 की कार्रवाई की है तथा कॉलोनी में बिना भू रूपातंरण के जो निर्माण हो रहा है मैंने मंगलवार देर शाम को रूकवा दिया था मैं अभी पता करता जांच करके मौका रिपोर्ट मंगवाकर उचित कार्रवाई की जाएगी।
मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/jaipur/chomu/news/colonies-are-being-constructed-indiscriminately-without-land-conversion-of-khatedari-land-130627984.html
No comments:
Post a Comment