Friday, 16 December 2022

ज्ञापन: राजस्व रिकॉर्ड दुरुस्त कर जोडली और अडूदा की चरागाह जमीन का सीमाज्ञान कराने का ज्ञापन दिया

ग्राम पंचायत बडौदा गजराज पाल के गांव अडूदा के ग्रामीणों का शिष्टमंडल मंगलवार को तहसीलदार हरसहाय मीना से मिला तथा नवीन राजस्व रिकॉर्ड दुरूस्त कर जोडली व अडूदा की चारागाह जमीन का सीमाज्ञान कराने का ज्ञापन दिया। ग्रामीण योगेन्द्र, राजेन्द्र, बलवीर, जितेन्द्र, वीरेन्द्रसिंह, सतराज, रामनिवास, गिर्राज, शिवदयाल बैरवा आदि ने बताया कि लम्बे अर्से से जोडली व अडूदा के मध्य चारागाह जमीन का सीमाज्ञान विवाद चल रहा है। पुराने राजस्व रिकॉर्ड के अनुसार ग्राम अडूदा की चारागाह भूमि दर्ज थी। लेकिन वर्तमान राजस्व रिकॉर्ड में गलती से ग्राम जोड़ली की चारागाह भूमि दर्ज कर दी गई।

उन्होने बताया कि जोडली की सरकारी जमीन पर प्रभावशाली लोगों का अतिक्रमण है तथा जोड़ली के ग्रामीण सीमाज्ञान कराकर सरकारी जमीन पर कब्जा कर फसल काश्त करने पर आमादा हैं। जिसके कारण अडूदा के पशुओं को चराने का संकट उत्पन्न हो जायेगा। जबकि अडूदा की सरकारी जमीन पर किसी प्रकार का अतिक्रमण नहीं है। उन्होने नवीन राजस्व रिकॉर्ड को दुरूस्ती के बाद सीमाज्ञान कराने की मांग की है और वर्तमान में चल रहे सीमाज्ञान को बंद कराने की गुहार की है।

मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/karauli/sapotara/news/rectified-the-revenue-records-and-gave-a-memorandum-to-demarcate-the-pasture-land-of-jodli-and-aduda-130679528.html

No comments:

Post a Comment