Thursday, 8 December 2022

अतिक्रमण हटाया: 500 बीघा चरागाह से हटाया अतिक्रमण, 70 बाड़े, 5 कच्चे घर ताेड़े, 70 पक्के घरों को छोड़ा


मालपुरा हाईकोर्ट के आदेश की पालना में ग्राम सिंधोलिया के जोगी नाडा की 500 बीघा चरागाह भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए चले अभियान में करीब 70 बड़े-बड़े बाडाें को नष्ट किया। जहां कोई नहीं रहता था, केवल जमीन पर कब्जा साबित करने के लिए बनाए गए करीब 5 कच्चे घर तोड़े। चरागाह भूमि में बने करीब 70 पक्के व कच्चे घरों को फिलहाल छोड़ दिया गया। वहां लोग परिवार सहित निवास कर रहे हैं।

तहसीलदार सहदेव मंडा ने बताया कि ऐसे कच्चे घर जो अतिक्रमण की नियत से बना रखे थे उन्हें ध्वस्त कर दिया गया। उन्होंने बताया कि हाईकोर्ट के आदेश की पालना में 4 जेसीबी मशीनों व पुलिस जाब्ते के साथ 5 दिन अभियान चला कर सिंधोलिया गांव के जोगी नाडे की चरागाह भूमि को अतिक्रमण से मुक्त करा दिया गया है। जोगी नाडा की चरागाह भूमि को सुरक्षित रखने के लिए यहां तार बंदी कराने की योजना है। जिससे चरागाह भूमि पर वापस अतिक्रमण नहीं हो सकेगा। ग्रामीणों का कहना है कि चरागाह में किए गए अतिक्रमण हटाने से मवेशियों को चरने की सुविधा मिलेगी।

रूपाहेली गांव की महिला पटवारी ने अतिक्रमण पर चलाई जेसीबी, 50 बीघा कराया मुक्त उपखंड के ग्राम रूपाहेली की चरागाह भूमि पर किए गए अतिक्रमणों को हटाने के लिए वहां तैनात महिला पटवारी ने सख्त रवैया अपनाते हुए पहले दिन करीब 50 बीघा चरागाह भूमि पर बने बाड़े व कच्चे घरों को ध्वस्त कर अतिक्रमण से मुक्त कराया है।

पटवारी प्रेम चौधरी ने बताया कि रूपाहेली गांव की चरागाह भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिए अभी तक अभियान आगामी दो-तीन दिन तक और चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि पहले दिन चरागाह भूमि पर कब्जा कर बनाए गए करीब 10 बाड़ों को जेसीबी मशीन से नष्ट किया गया तथा करीब 15 कच्चे घरों को धराशायी कर 50 बीघा चरागाह जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया जा चुका है। तहसीलदार सहदेव मंडा का कहना है कि अगर ग्राम पंचायतों की ओर से अतिक्रमण हटाने के लिए जेसीबी व अन्य संसाधन उपलब्ध कराए जाए तो उपखंड में सभी जगह की चरागाह व सिवायचक जमीनों से अतिक्रमण हटाया जा सकता है।

मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/tonk/news/encroachment-removed-from-500-bigha-pasture-70-enclosures-5-raw-houses-torn-down-70-pucca-houses-left-130653984.html

No comments:

Post a Comment