Monday, 26 December 2022

चरागाह अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग: बावड़ी में गोशाला बनवाने व 422 बीघा चरागाह भूमि को भूमाफियाओं से मुक्त कराने की मांग

जिले के बावडी में बेसहारा घूमने वाले गौ वंश के स्थायी आश्रय को लेकर मां जलदेवी गौ-सेवा समिति ने बुधवार को जिला मुख्यालय आकर कलेक्टर से मांग की है। उन्होंने कलेक्टर को सौंपे ज्ञापन में केदार, रामकिशन, शक्तिसिंह, कुलदीप, मुकेश, नोरत, रमेश पारीक, राकेश शर्मा, शंभू, रामप्रसाद कुम्हार, कजोड़ आदि ग्रामीणों ने बताया कि गौशाला करीब पांच सालों से गायों की देखभाल, उपचार कर रही है, गौसेवक की ओर से लंपी बिमारी से ग्रसित गायों व बछड़ों की देखभाल कर रहे है। लेकिन उन्हें रखने के लिए जमीन आक आंवटन नही होने से परेशान आ रही और गायों के रहने को लेकर जमीन नही होने वजह से वह बेसहारा घूमने को मजबूर है।

उन्होंने कलेक्टर से बावड़ी तालाब के ऊपर खाली जमीन पर कुछ लोगो की ओर से बाड़े बनाकर अतिक्रमण किए जाने की शिकायत की। इस संबंध में स्थानीय सरपंच को भी शिकायत की थी, लेकिन अतिक्रमियों के प्रभावशाली होने के कारण कार्यवाही नही हो पा रही। उन्होंने उक्त जमीन से अतिक्रमण हटवाकर गौशाला निर्माण के लिए जमीन आंवटन की मांग की है। इस मौके पर अजय, दुर्गेश साहू, रामप्रसाद बैरवा, हीरालाल, पन्ना, रमेश मेवाड़ा, प्रधान धाकड़ आदि मौजूद रहे। बावडी से ही आए लोकेश वैष्णव, कुलदीप वैष्णव, निखिलेश मेवाड़ा, विशाल प्रजापत, अजय साहू, मोहन गुर्जर, शंकर प्रजापत, अवधेश बैरवा, विनोद प्रजापत, दीपक प्रजापत, महावीर साहू, शहजाद खान, शंकर मेहरा, विष्णु दरोगा, जीतराम यादव, सुरेश मेहरा ने बावडी गांव की 422 बीघा चरागाह भूमि को भूमाफियाओं से मुक्त कराने की मांग को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन दिया। साथ ही कार्यवाही नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।

मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/tonk/news/demand-to-build-a-cowshed-in-bawdi-and-free-422-bigha-pasture-land-from-land-mafia-130735176.html

No comments:

Post a Comment