Friday 27 May 2022

Encroachment: जिला कलक्टर ने उपखंड अधिकारियों को बैठक में दिए निर्देश

 Published: May 27, 2022 07:11:47 pm

बूंदी. राजस्व अधिकारियों की बैठक गुरुवार को यहां जिला कलक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर रेणु जयपाल की अध्यक्षता में हुई। इसमें जिला कलक्टर ने कहा कि आमजन के वाजिब कार्यों को प्राथमिकता से करते हुए राहत दें।

बैठक में कलक्टर ने निर्देश दिए कि लेण्ड कन्र्वजन के प्रकरण पेेङ्क्षडग नहीं रहे। इनमें यदि कोई कमी हो तो एक साथ पूरी करवाकर इनका निस्तारण करें। आम रास्तों पर होने वाले अतिक्रमण को हटाया जाकर रास्ता बहाल किया जाए। उन्होंने कहा कि राजस्व वसूली के कार्य को गति प्रदान करें। सीमाज्ञान व नामांतकरण के प्रकरणों का भी निस्तारण हो।

उन्होंने निर्देश दिए कि जिले में जिन स्थानों के लिए एसटीपी जारी की गई, उनके अलावा किसी भी अन्य जगह पर खनन नहीं हो। सिवायचक और चारागाह भूमि पर अतिक्रमण नहीं होने दे। इसकी सुनिश्चितता करे। अतिक्रमण हटाने के बाद दुबारा अतिक्रमण करने वालों को कानूनी प्रक्रिया के तहत दण्डित कराए। उन्होंने कहा कि चरागाह जमीन पर पौधारोपण की योजना बनाए। राज्य सरकार की ओर से शुरू की गई त्रिस्तरीय जन सुनवाई में प्राप्त होने वाले प्रकरणों का अधिकारी गंभीर होकर निस्तारण करें। समस्या प्राप्त होने पर उसका निर्धारित समय में ही समाधान हो। इस कार्य को हल्के में नहीं लिया जाए। इस कार्य की उच्च स्तर से नियमित मानिटङ्क्षरग की जा रही। उन्होंने कहा कि नगर परिषद क्षेत्र में जर्जर भवनों को चिह्नित कर उन्हें हटाए। बाढ़ से बचाव संबंधी कार्य शुरू कराए।

उन्होंने उपखण्ड अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्कूलों के खेल मैदान से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को पूरा करे। साथ ही गैर खातेदारी से खातेदारी के अधिकार के प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण हो। सिलोर जीएसएस के लिए जमीन आवंटन का प्रस्ताव भिजवाया जाए। भूमिहीनों को भूमि का आवंटन हो। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर करतार ङ्क्षसह, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुरलीधर प्रतिहार आदि मौजूद रहे।

फॉलोअप शिविरों में आमजन को मिले राहत

जिला कलक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले में प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत आयोजित किए जा रहे फॉलोअप शिविर में किए जा रहे कार्याे की गति बढ़ाकर राज्य सरकार की मंशा अनुरूप आमजन को राहत दिलाए। इन शिविरों में आबादी के पट्टे बनाने का कार्य प्राथमिकता से किया जाए। उन्होंने मुख्य कार्यकारी अधिकारी को इसके लिए संबंधित विकास अधिकारियों को पाबंद करने के निर्देश दिए। इसके अलावा बंटवारे के प्रकरणों का भी निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।


By Pankaj Joshi

Saturday 21 May 2022

गौशालाओं और नंदी शालाओं के बेहतर संचालन के लिए मंत्रिमण्डलीय समिति गठित

शनिवार, 21 मई 2022

जयपुर, । प्रदेश में गोपालन और गौवंश के संर्वधन के लिए राज्य सरकार ने कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए है। इसी क्रम में राज्य में गौशालाओं, नंदी शालाओं के बेहतर संचालन एवं आवारा पशुओं से होने वाली समस्याओं के निराकरण के लिए 7 मंत्रियों की एक मंत्रिमण्डलीय समिति गठित की गई है।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देशानुसार गठित इस समिति में स्वायत्त शासन एवं नगरीय विकास मंत्री शांति कुमार धारीवाल संयोजक और गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया समन्वयक होंगे। कृषि एवं पशुपालन मंत्री लालचन्द कटारिया, जल संसाधन मंत्री महेश जोशी, राजस्व मंत्री रामलाल जाट, उद्योग मंत्री श्रीमती शकुंतला रावत तथा उच्च शिक्षा एवं गृह राज्यमंत्री राजेन्द्र यादव इस समिति के सदस्य होंगे। इस समिति का प्रशासनिक विभाग गोपालन विभाग होगा तथा विभाग के शासन सचिव इस समिति के सदस्य सचिव होंगे।

यह समिति गौशालाओं को चारागाह भूमि के आवंटन, नंदी शालाओं के कार्यान्वयन में आ रही व्यावहारिक समस्याओं के निराकरण, शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में आवारा पशुओं की समस्याओं के समाधान तथा इन विषयों से संबंधित अन्य कार्यों पर चर्चा कर निर्णय लेगी। यह समिति वरिष्ठ अधिकारीगणों एवं विशेषज्ञों के साथ बैठक करने के साथ ही आमजन से भी सुचारू संचालन के लिए सुझाव आमंत्रित करेगी।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री निवास पर 18 मई को राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में प्रदेश के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में आवारा पशुओं के कारण होने वाली समस्याओं के समाधान के लिए एक मंत्रिमंडलीय समिति का गठन करने का निर्णय लिया गया था। साथ ही राज्य में गौशालाओं और नंदी शालाओं के सुचारू संचालन एवं उनके लिए चारागाह भूमि आवंटित कराने के भी निर्देश दिए गए थे। वहीं, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में आवारा पशुओं और गौवंश के रख-रखाव से संबंधित कार्यों को शामिल करने के बारे में भी निर्णय लिया गया था।

http://www.khaskhabar.com/local/rajasthan/jaipur-news/news-cabinet-committee-constituted-for-better-operation-of-gaushalas-and-nandi-shalas-news-hindi-1-515326-KKN.html

Sunday 8 May 2022

ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा बैठक : राज्य मनरेगा के विभिन्न मानकों पर देशभर में प्रथम- मुख्यमंत्री

 ग्रामीण क्षेत्रों में ढांचागत सुविधाओं का किया जाएगा विकास, महिलाओं के लिए शुरू होगा को-ऑपरेटिव बैंक