Wednesday, 28 December 2022

अतिक्रमण हटाए: किशनगढ़-रेनवाल में चरागाह भूमि से प्रशासन ने अतिक्रमण हटाए

किशनगढ़-रेनवाल करीब 10 वर्ष बाद तहसील प्रशासन ने शहर के खारड़ा क्षेत्र में चारागाह भूमि पर करीब 200 फुट के चार नए अतिक्रमण को हटा दिया। इस संबंध में दैनिक भास्कर ने बुधवार को चारागाह भूमि पर अतिक्रमण के प्रमुखता से समाचार प्रकाशित कर प्रशासन का ध्यान आकृषित किया था। सुबह तहसीलदार सविता शर्मा के निर्देश पर नायब तहसीलदार ने अतिक्रमण हटाने के लिए टीम गठित की। दोपहर करीब 3 बजे नायब तहसीलदार, गिरदावर व 4 पटवारी के साथ मौके पर पहुंचे। नगरपालिका से जमादार द्वारका प्रसाद के साथ टीम, जेसीबी व ट्रेक्टर ट्राली के साथ पहुंची। पुलिस को मौके पर बुलाया गया। इसके बाद नए हो रहे चार अतिक्रमण की करीब 200 फुट की बाउंड्रीवाल को तोड़ दिया। तारबंदी को भी उखाड़ दिया गया। इस दौरान मौजूद लोगों ने तहसील प्रशासन से बिना भेदभाव के सभी अतिक्रमणों को हटाने की मांग की। नायब तहसीलदार ने बताया कि चारागाह भूमि पर अतिक्रमण हटाने की आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी। गोरतलब है कि खसरा नं 794 में 103 बीघा चारागाह भूमि है जिस पर 70 प्रतिशत तक अतिक्रमण हो चुके है। पिछले एक वर्ष से अतिक्रमण की रफ्तार तेज हो गई है। बुधवार को तहसील प्रशासन की हुई कार्यवाही से हडकंप मच गया।

मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/jaipur/chomu/news/administration-removed-encroachments-from-pasture-land-in-kishangarh-renwal-130735577.html

No comments:

Post a Comment