Friday, 30 December 2022

चरागाह भूमि में किया जा रहा अवैध बजरी खनन, पुलिस के आने पर भागे माफिया


बूंदी। 

बूंदी शहर से निकलने वाले स्टेट हाइवे-34 के सिटी रोड पर चरागाह भूमि से बजरी का खनन किया जा रहा है. इस संबंध में गुरुवार को पुलिस के आने पर अवैध खनन करने वाले जेसीबी व दो ट्रैक्टर ट्रॉली उठा ले गए. बजरंग दल के जिला संयोजक लक्की चोपड़ा ने बताया कि गुरुवार को शहर की सड़क पर कच्ची सड़क के पास चारागाह भूमि में अवैध बजरी खनन की जानकारी पर जाने के बाद चरागाह में जेसीबी से खनन कर ट्रैक्टर ट्राली में बजरी भरी जा रही थी. 

इसकी सूचना एसडीएम व तहसीलदार को दी गई। बाद में एसडीएम के निर्देश पर एएसआई लादूसिंह मई जाब्ता आए। पुलिस जीप को देख अवैध खनन कर रहे लोग जेसीबी व ट्रैक्टर ट्राली लेकर भाग गए। पुलिस ने पीछा भी किया, लेकिन जेसीबी व ट्रैक्टर ट्राली को खनिक खेतों के रास्ते उठा ले गए। एएसआई लाडूसिंह ने बताया कि चारागाह में अवैध खनन की सूचना मिली थी, पुलिस की गाड़ी को देख खनिक भाग गये. तहसीलदार के निर्देश पर नायब तहसीलदार रामदेव खरेड़िया ने जायजा लिया. नायब तहसीलदार ने बताया कि चारागाह की जमीन में अवैध खनन के निशान मिले हैं. चारागाह की सुरक्षा व निगरानी के लिए नगर पालिका से सहयोग मांगा जाएगा।


https://jantaserishta.com/local/rajasthan/illegal-gravel-mining-being-done-in-pasture-land-mafia-fled-on-arrival-of-police-1880366

No comments:

Post a Comment