सिकराय| ब्लॉक स्तरीय जनसुनवाई में मौजूद विभागीय अधिकारी। |
शिकायतकर्ता ने बताया कि हाईकोर्ट ने राजस्व अधिकारियों को सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त रखने के लिए पाबंद किया था। इसके बावजूद भी लोगों ने सरकारी भूमि पर फसल बुआई कर रखी है। जिससे मवेशियों को चारे का संकट खड़ा हो रहा है। एसडीएम मीना ने राजस्व अधिकारियों को सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सिकराय एवं बहरावंडा तहसीलों के अधीनस्थ ग्राम पंचायतों में आवंटित चारागाह एवं सरकारी भूमि का सर्वे कराकर अतिक्रमियों को नोटिस कर कार्रवाई के निर्देश दिए।
जनसुनवाई में बिजली, पानी सहित अन्य 6 प्रकरण दर्ज हुए, जिनमें से 3 का मौके पर ही निस्तारण किया गया। शेष प्रकरणों का भी विभागीय अधिकारियों ने जल्द समाधान कराने का भरोसा दिलाया। इस दौरान बहरावंडा तहसीलदार हरिकिशन सैनी, ब्लॉक सीएमएचओ डॉ.अमित मीना, बीडीओ बाबूलाल मीना, नायब तहसीलदार हुकमचंद मीना, बिजली निगम एईएन कमलेश शर्मा, पीडब्ल्यूडी एईएन फूलसिंह मीना, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी देवेंद्र सिंह, सहायक प्रोग्रामर मनोज मीना सहित समस्त विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
विधायक ने सुनी समस्याएं
महवा| विधायक ओम प्रकाश हुड़ला ने गुरुवार को महवा बिजलीघर में आयोजित ब्लाॅक स्तरीय जनसुनवाई शिविर में भाग लिया और आम जन की समस्याओं का मौके पर ही निवारण किया। विधायक ने कहा कि आमजन की समस्याओं का शीघ्रता से निराकरण करने के लिए त्रि-स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम निर्धारित किया गया है, इसलिए ग्राम एवं ब्लॉक स्तर पर कार्यरत अधिकारी आमजन की समस्याओं का निराकरण सजगता के साथ किया जाना सुनिश्चित करें। एसडीएम संजय गोयल ने सभी परिवादियों की एक-एक परिवेदना को गंभीरता से सुना और संबंधित अधिकारी को निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने शिकायतों की जांच करवाकर पंचायत एवं उपखंड स्तर से समाधान योग्य समस्याओं का वहीं निस्तारण करें। जिससे परिवादियों को जिला मुख्यालय तक नहीं आना पड़े। उन्होंने सहायक अभियंता जेवीएनएल मंडावर को अपनी कार्य प्रणाली सुधारने के भी सख्त निर्देश दिए। इस दौरान सभी विभागों के ब्लॉक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
6 समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया
दौसा ग्रामीण| नांगल राजावतान उपखंड मुख्यालय पर जन सुनवाई कार्यक्रम तहसीलदार सोहन लाल मीणा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। जनसुनवाई में ग्रामीणों ने खराब हैंडपंप को ठीक कराने, बिजली कटौती को ठीक कराने के साथ-साथ आम रास्ते पर अतिक्रमण को हटाए जाने के प्रार्थना पत्र सौंपे। तहसीलदार लाल मीणा ने पीएचडी के कनिष्ठ अभियंता को ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर खराब पड़े 4 हैंडपंपों को ठीक करने के निर्देश दिए। ग्रामीण क्षेत्र में किसानों ने बिना सूचना बार-बार काटी जा रही बिजली को बंद कराए जाने की मांग की।
जनसुनवाई में पंचायत राज विभाग के तीन प्रकरण प्राप्त हुए जिनका उपखंड अधिकारी के द्वारा मौके पर निराकरण किया गया। जनसुनवाई में एक प्रकरण जलदाय विभाग का प्राप्त हुआ, जिसको लेकर उपखंड अधिकारी ने जनसुनवाई में उपस्थित विभागीय अधिकारी को प्राप्त समस्या का निस्तारण करने के निर्देश प्रदान किए। इस दौरान विकास अधिकारी जीनू वर्मा, अतिरिक्त विकास अधिकारी आसाराम महावर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ रामजी लाल मीणा, पशु चिकित्सा अधिकारी मुकेश कुमार मीणा सहित अधिकारी उपस्थित रहे।
https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/dausa/news/the-case-of-encroachment-on-147-bigha-government-land-of-gaondi-in-the-public-hearing-the-villagers-also-raised-the-issues-of-electricity-and-water-130657887.html
No comments:
Post a Comment