Thursday 23 February 2023

तहसीलदार के नेतृत्व में पुलिस बल ने की कार्रवाई:महमदपुर में 10 बीघा चरागाह व श्मशान भूमि से हटाए अतिक्रमण

धौलपुर

उपजिला प्रशासन द्वारा बुधवार को तहसीलदार के नेतृत्व में पुलिस के सहयोग से गांव महमदपुर में 10 बीघा चारागाह व श्मशान भूमि से जेसीबी की सहायता से अतिक्रमण हटाए गए। तहसीलदार पुष्कर सिंह के अनुसार गांव महमदपुर में 10 बीघा चारागाह एवं श्मशान की भूमि पर गांव के ही 5 लोगों ने पक्की चारदीवारी बनाकर अतिक्रमण कर रखे थे। जिनको ग्राम पंचायत द्वारा कई बार नोटिस जारी किए गए तथा मंगलवार को पांचों अतिक्रमियों को बुलाकर समझाइश की। इसके बाद बुधवार को राजस्व टीम के साथ ग्राम विकास अधिकारी एवं पुलिस बल की मौजूदगी में जेसीबी की सहायता से अतिक्रमण हटवा कर चारागाह एवं श्मशान भूमि को मुक्त कराया गया। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई तहसीलदार सिंह के नेतृत्व में लगभग 3 घंटे तक चली।

https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/dholpur/news/encroachment-removed-from-10-bigha-pasture-and-cremation-ground-in-mahmadpur-130960379.html

Tuesday 21 February 2023

चरागाह भूमि से मिट्टी खुदवा रहा ठेकेदार, क्षेत्र के लोगों ने की प्रभावी कार्रवाई की मांग

 Published: February 21, 2023

कवाई. 

निकटवर्ती मोठपुर ग्राम पंचायत की चारागाह भूमि पर एक सड़क के ठेकेदार की ओर से दिन-रात जेसीबी से अवैध खनन कर लाखों के राजस्व का चूना लगा दिया है। यह ठेकेदार बालू खाळ से मोठपुर तक निर्माणाधीन सीसी सड़क का निर्माण कर रहा है। सड़क पर बिछाने के लिए ठेकेदार बिना अनुमति अवैध खनन कर मिट्टी खोद ली है। जिससे वहां तालाब बन गया है। क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने ठेकेदार के खिलाफ एक पखवाड़े पूर्व उपखंड अधिकारी सहित तहसीलदार को ज्ञापन देकर उचित कार्रवाई की मांग की है। ठेकेदार की ओर से खुदवाई गई जमीन के निकट ही मनरेगा का कार्य भी चल रहा है। शिकायत के बाद कुछ दिन तो खनन बंद रखा, लेकिन मंगलवार को फिर से ठेकेदार की जेसीबी वहां खनन कर डंपर भरती नजर आई। जिस पर ग्रामीणों ने आपत्ति जताकर संबंधित अधिकारियों को सूचना दी और खनन का कार्य रुकवाया। पंचायत समिति सदस्य वीरभान बंजारा मोठपुर निवासी चिंटू शर्मा सहित करीब दर्जन भर लोगों ने करीब 15- 20 दिन पहले अटरू पहुंचकर उपखंड अधिकारी व तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर ठेकेदार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने व सरकार के राजस्व में हुए नुकसान की पूर्ति करने को लेकर ज्ञापन सौंपा था। अटरू तहसीलदार योगेंद्र यादव ने बताया कि मंगलवार को ग्रामीणों की शिकायत पर मोड पर पुलिस को सूचना कर अवैध खनन रुकवाया था और वहां से जेसीबी और डंपर को भगा दिया था। अब जल्द ही ठेकेदार के खिलाफ मिट्टी चोरी का मुकदमा मोडपुर थाने में दर्ज करवाया जाएगा।


By Ghanshyam Dadhich

https://www.patrika.com/baran-news/contractor-excavating-soil-from-pasture-land-people-of-the-area-deman-8058776/


Friday 17 February 2023

कलेक्टर ने एक-एक कर परिवादियों की समस्याओं को सुना:संपर्क पोर्टल पर दर्ज लंबित प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण करें : पोसवाल

 


चित्ताैड़गढ़

जिला जनसुनवाई कार्यक्रम डीओआईटी के वीसी कक्ष में कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल की अध्यक्षता में हुआ। कलेक्टर ने एक-एक कर परिवादियों की समस्याओं को सुना और संबंधित विभागों के अधिकारियों को उनके त्वरित निस्तारण के आवश्यक निर्देश दिए। जनसुनवाई में बीपीएल सूची में नाम जुड़वाने एवं नाम सही करवाने, रास्ते की जमीन पर अतिक्रमण हटाने, गैरखातेदारी से खातेदारी के अधिकार दिलाने, खेत पर जाने का रास्ते दिलाने, आवासीय भूमि का पट्टा दिलाने, चारागाह भूमि से अतिक्रमण हटाने, खेल मैदान से अतिक्रमण हटाने, पट्टा निरस्त करने, वेतन दिलाने, सामुदायिक शौचाालय बनाने, मंदिर की जमीन से अतिक्रमण हटाने सहित आए विभिन्न परिवादों की सुनवाई करते हुए कलेक्टर ने वीसी के माध्यम से संबंधित अधिकारियों को इन समस्याओं का त्वरित निस्तारण कर लोगों को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने वीसी के माध्यम से सभी उपखंड अधिकारी, विकास अधिकारी एवं तहसीलदार एवं समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज लम्बित प्रकरणों को जल्द से जल्द निस्तारण करें। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्य सचिव उषा शर्मा ने कलेक्टर से परिवादों के निस्तारण की स्थिति के बारे में पूछा।

मुख्य सचिव ने जिला कलक्टर से कहा कि वे स्वयं एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर जमीन एवं अतिक्रमण संबंधी मामलों में मॉनिटरिंग करें एवं प्रकरणों को निस्तारित करवाए ताकि अधिकाधिक लोगों को राहत मिल सके। एडीएम (भू अवाप्ति) शैलेश सुराणा सहित नगर परिषद, पीडब्ल्यूडी, पुलिस, शिक्षा, राजस्व सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/chittorgarh/news/quickly-dispose-of-pending-cases-registered-on-contact-portal-poswal-130935549.html

Wednesday 15 February 2023

मंत्री बोले, किस्म परिवर्तन के बिना चारागाह भूमि पर जारी नहींं होंंगे पट्टे

 जयपुर

Published: Feb 16, 2023

Submitted by: Rahul Singh

राजस्व रिकॉर्ड में चारागाह भूमि के रूप में दर्ज भूमि में किस्म का परिवर्तन हुए बिना पट्टे जारी नहीं किए जा सकते हैं।



राजस्व रिकॉर्ड में चारागाह भूमि के रूप में दर्ज भूमि में किस्म का परिवर्तन हुए बिना पट्टे जारी नहीं किए जा सकते हैं। स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल ने गुरूवार को विधानसभा में एक सवाल के जवाब में ये घोषणा कीं धारीवाल ने प्रश्नकाल के दौरान अपने जवाब में कहा कि नगर परिषद प्रतापगढ में स्थित बगवास कच्‍ची बस्‍ती में चारागाह भूमि पर पट्टों के आवेदन वर्तमान में लम्बित हैं, क्योंकि नियमानुसार इस भूमि पर पट्टे जारी नहीं कर सकते हैं।

इससे पहले स्वायत्त शासन मंत्री ने विधायक रामलाल मीणा के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में कहा कि नगर परिषद प्रतापगढ में स्थित बगवास सर्वेशुदा कच्‍ची बस्‍ती है, जबकि तिलक नगर कृषि/आबादी भूमि पर स्थित कॉलोनी है। उन्होंने बताया कि बगवास कच्‍ची बस्‍ती में प्रशासन शहरों के संग अभियान 2021 के अंतर्गत पट्टे के लिए कच्‍ची बस्‍ती के कुल 571 आवेदन प्राप्‍त हुए हैं। इसमें आबादी भूमि के 89 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 41 निरस्त कर दिए गए और 48 को पट्टे जारी किए। इसी प्रकार चारागाह भूमि के 185 आवेदन तथा रीको भूमि के 297 आवेदन प्राप्त हुए, जो प्रक्रियाधीन है।

उन्होंने कहा कि आबादी भूमि पर निजी खातेदारी, नाला, सार्वजनिक निर्माण विभाग की भूमि एवं एक से अधिक आवेदन होने से 41 आवेदन निरस्‍त किए गए हैं। राजस्‍व रिकार्ड में चारागाह भूमि की किस्‍म परिवर्तित होने एवं रीको से एनओसी प्राप्‍त होने पर पट्टे जारी किए जा सकेंगे। धारीवाल ने बताया कि तिलक नगर में प्रशासन शहरों के संग अभियान 2021 के अंतर्गत पट्टे के लिए कुल 21 आवेदन प्राप्‍त हुये हैं, जिनमें से 19 प्रकरण निस्‍तारित किए जा चुके हैं और शेष दो प्रकरण आवेदक की ओर से राशि जमा नहीं कराने के कारण लम्बित है।

https://www.patrika.com/jaipur-news/leases-will-not-be-issued-on-pasture-land-without-variety-change-8047783/



फर्जी पट्‌टे जारी कर बेचे प्लॉट:भूडोल के ग्रामीणों ने जताया रोष, ग्राम पंचायत पर आरोप, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

अजमेर के ग्राम पंचायत भूडोल में फर्जी पट्‌टे के जरिए प्लॉट बेचने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने कलेक्टर को शिकायत की है। ग्राम पंचायत भूडोल की ओर से फर्जी दस्तावेज तैयार कर पद का दुरुपयोग करने, सरकारी रिकॉर्ड का खुर्द बुर्द करने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट के बाहर विरोध प्रदर्शन भी किया।

ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने बताया- ग्राम पंचायत में आम रास्ते की भूमि खसरा नंबर 694 है। रास्ते को आबादी भूमि में दर्ज करवा कर चहेतों को पट्टे जारी करवा दिए गए हैं, जबकि उक्त आराजी चारागाह भूमि में रास्ता, कुआं व खातेदारी भूमि पर आने जाने का रास्ता था। जो गांव की आबादी भूमि से भी 5 किलोमीटर दूर है। इसके बावजूद गांव के पास आवासीय गरीब आबादी में बने मकानों की भूमि को आबादी में दर्ज नहीं कर कुछ परिवार को नाजायज फायदा पहुंचाने की नीयत से आम रास्ते की भूमि के बिना अधिकार के बिना प्रस्ताव के बिना आदेशों के पट्टी जारी कर दिए गए। इससे आने जाने वालों का रास्ता अवरुद्ध कर दिया गया है। इससे ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इससे ग्रामीणों में गहरा आक्रोश है। ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर से कार्रवाई की मांग की।


(इनपुट-श्रवण नाथ भुडोल)

https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/ajmer/news/villagers-of-bhudol-expressed-anger-submitted-memorandum-to-collector-130928453.html

3 गांवों की चारागाह भूमि पर अवैध निर्माण, ग्रामीणों ने की कार्रवाई की मांग

 


करौली। 

Shantanu Roy |15 Feb 2023

करौली जिले के निंदर गांव में चरागाह भूमि पर अतिक्रमण का मामला सामने आया है. इस मामले में ग्रामीणों ने कलेक्टर को शिकायत देकर चारागाह भूमि से अतिक्रमण हटाने की मांग की है. ग्रामीणों का कहना है कि इसकी शिकायत वे तहसीलदार से भी कर चुके हैं. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। निंदर गांव के लोगों ने करौली कलेक्टर से गांव की चरागाह भूमि पर अतिक्रमण की शिकायत की. ग्रामीणों ने बताया कि गांव में चारागाह भूमि है।

जिस पर नींदर के साथ झरीला और हरिपुरा गांव के लोग भी अपने मवेशी चराने आते हैं. लेकिन पिछले कुछ दिनों से इस जमीन पर कब्जा किया जा रहा है। चरागाह भूमि पर कुछ लोगों ने पेंटर-चान लगा रखा है। जेसीबी चलाकर बाउंड्री का निर्माण किया गया है। अवैध निर्माण लगातार जारी है। जिससे चारागाह की जमीन खत्म होती जा रही है। ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने इस संबंध में मंडरायल तहसीलदार को लिखित शिकायत भी दी है. लेकिन इसके बावजूद अतिक्रमण हटाने के बावजूद अवैध निर्माण को नहीं रोका गया है।


https://jantaserishta.com/local/rajasthan/illegal-construction-on-pasture-land-of-3-villages-villagers-demand-action-2036455

Wednesday 1 February 2023

हिंडौन में अतिक्रमण हटाने के लिए पहुंचा प्रशासन:3 घंटे तक करते रहे पुलिस जाप्ते का इंतजार, 200 बीघा चारागाह भूमि से हटेगा अतिक्रमण

 हिंडौन क्षेत्र के एकोरासी गांव की चरागाह भूमि से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को लेकर सुबह पहुंचे। हिण्डौन तहसीलदार महेंद्र मीना सहित राजस्व विभाग कार्मिकों को करीब 3 घंटे तक पुलिस जाप्ते का इंतजार करना पड़ा। इस दौरान कई बार तहसीलदार सूरौठ थाना प्रभारी से पुलिस जाब्ता मौके पर भिजवाने के लिए कहते नजर आए।


गौरतलब है कि गांव की 200 बीघा चरागाह भूमि पर कुछ एक लोगों के द्वारा अतिक्रमण कर रखा है। जिसकी शिकायत स्थानीय ग्रामीण जिला कलेक्टर,सम्भागीय आयुक्त और उसके हिंडौन एसडीएम से कर चुके हैं। मामले में जिला कलेक्टर ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को लेकर हिण्डौन एसडीएम को निर्देशित किया गया।

जिसके बाद तहसीलदार गुरुवार को सूरौठ पुलिस थाना से जाब्ता मंगवा पहले दिन अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई में 90 बीघा भूमि से गेंहू और सरसो की फसल नष्ट कराई। जिसके बाद बाकी अतिक्रमण हटाने के लिए तहसीलदार महेंद्र मीना सहित पटवारी, गिरदावर, ग्राम विकास अधिकारी शुक्रवार सुबह 11 बजे ही गांव पहुंचे, लेकिन पुलिस जाप्ता नहीं पहुंचा। तहसीलदार सहित राजस्व विभाग के कई अधिकारी 3 घण्टे तक पुलिस जाब्ते का इंतजार करते रहे, जिसकी वजह से कार्रवाई में देरी हुई।