मालपुरा राजस्व विभाग के चरागाह मुक्त कराओ अभियान के तहत बीते चार दिनों से अतिक्रमण हटाने के लिए ग्राम रूपाहेली के चरागाह में चलाए जा रहे अभियान में चार जेसीबी मशीनों की सहायता से 150 बीघा चारागाह भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया है। चारागाह में मुख्य रूप से बबूल उगा कर बाड़े बनाए गए। जिन्हें जेसीबी से हटा दिया गया। भू अभिलेख निरीक्षक रामदास माली ने बताया कि अजमेर रोड पर बसे रूपाहेली गांव के चरागाह पर किए गए अतिक्रमण हटाने व बबूलों को उखाड़ कर एक जगह ढेर लगाया गया है। चरागाह से बड़ी संख्या में बाड़े तहस-नहस किए गए। बाड़ों में मुख्य रूप से चारा व कांटेदार जलाऊ लकडियां भरी थी। उन्होंने बताया कि चारागाह में आवास के लिए बने कच्चे पक्के घरों को फिलहाल चेतावनी देकर छोड़ा गया है। गुरुवार तक रूपाहेली की 193 बीघा चरागाह भूमि को अतिक्रमण से मुक्त करा लिया जाएगा। चारागाह से अतिक्रमण व बबूलों को हटाने के बाद भू-भाग दिखाई देने लगा है। अतिक्रमण हटाने के दौरान किसी भी अतिक्रमण करने वाले व्यक्ति ने विरोध नहीं किया जिससे अतिक्रमण शांति पूर्वक हटा दिए गए।
चरागाह पर खनन के मलबे का ढेर बना पहाड़नुमा
राजस्व विभाग की ओर से हाईकोर्ट के आदेश की पालना में चलाए जा रहे चारागाह मुक्ति अभियान के बावजूद अधिकारियों को राजपुरा गांव के पास बालाजी रोड पर खान मालिकों द्वारा खनन के मलबे से लगा बड़ा ढेर दिखाई नहीं दे रहा है। पहले सिंधोलिया व बाद में रूपाहेली गांवों के चरागाह पर बने बाड़े व मकानों को ध्वस्त किया जा रहा है जबकि राजपुरा के चारागाह पर खान के मलबे के ढेर ज्यों के त्यों है। मलबे के ढेर पहाड़ नुमा दूर से दिखाई दे रहे है चरागाह पर मलबा डालने से पशुपालकों को जबरदस्त परेशानी हो रही है। साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में प्रदूषण बढ़ रहा है। रूपाहेली के ग्राम वासियों ने टोंक कलेक्टर का ध्यान आकर्षित कर चरागाह में लंबे समय पड़े खनन मलबे को हटाकर चारागाह खाली कराने का आग्रह किया है।
मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/tonk/news/encroachment-on-193-bigha-grassland-of-rupaheli-revenue-department-freed-150-bigha-with-4-jcb-machines-130680450.html
No comments:
Post a Comment