Monday, 5 December 2022

चारागाह भूमि: गांव के आसपास करीब 84 बीघा भूमि पर दबंगों द्वारा अतिक्रमण का आरोप

उपखंड की कंचनपुर थाना क्षेत्र की जपावली ग्राम पंचायत के गुजर्रा खुर्द गांव के आसपास की 84 बीघा चारागाह भूमि पर गांव के ही कुछ दबंग लोगों द्वारा कब्जा कर खेती करने का मामला सामने आया है जिसको लेकर परेशान ग्रामीणों द्वारा मवेशी और पशुओं के लिए जंगल में चरने के स्थान का संकट पैदा होने और स्थानीय प्रशासन द्वारा कोई सुनवाई नहीं होने पर धौलपुर पहुच जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है और मामले में कार्रवाई की मांग की है।

गुजर्रा खुर्द गांव के ग्रामीण राज्यपाल, नत्थीलाल, मुन्ना, विक्रम सिंह सहित दो दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने कलेक्टर को सौंपे ज्ञापन में आरोप लगाया है कि गांव के कुछ लोगों ने गांव के आसपास की 84 बीघा चरागाह भूमि पर कब्जा कर लिया है और सरसों के साथ अन्य फसल उगा दी है साथ में फसल को मवेशियों और जंगली जानवरों से बचाने और सुरक्षित करने के लिए चारों ओर बाड़ेबंदी और तारबंदी कर दी है। जिसमें कई जंगली जानवर फंस कर घायल हो चुके हैं। सबसे बड़ी समस्या मवेशी और पालतू जानवरों के चरने की पैदा हो गई है। जिसको लेकर यदि आरोपियों से कुछ कहते हैं तो झगड़ा होने और मारपीट की संभावनाएं है। ऐसे में ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंप मामले में कार्रवाई की मांग की है।

मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/dholpur/news/allegations-of-encroachment-by-bullies-on-about-84-bighas-of-land-around-the-village-130638081.html

No comments:

Post a Comment