राजस्व संबंधी समीक्षात्मक बैठक सोमवार को कलेक्टर अनिल कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। उन्होंने अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति की भूमि पर अतिक्रमण के मामलों का रिकॉर्ड व्यवस्थित रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सिवायचक और चारागाह भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया जाए।
मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/dholpur/news/make-encroachment-free-except-for-pasture-land-130700073.html
No comments:
Post a Comment