Monday 21 November 2022

चारागाह भूमि से तीन माह में अतिक्रमण हटाए कलेक्टर

जयपुर, 21 नवंबर (हि.स.)। राजस्थान हाईकोर्ट ने झुंझुनूं की सूरजगढ तहसील के ग्राम फरहत की चारागाह भूमि पर हुए अतिक्रमण पर कार्रवाई करने के लिए जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में गठित पीएलपीसी को तीन माह का समय दिया है। वहीं अदालत ने याचिकाकर्ता को कहा है कि वह इस संबंध में अपनी आपत्ति पीएलपीसी के समक्ष पेश करे। जस्टिस इन्द्रजीत सिंह की एकलपीठ ने यह आदेश भगवानी देवी की याचिका पर दिए।

याचिका में अधिवक्ता बाबूलाल बैरवा ने अदालत को बताया कि फरहत गांव की सात हैक्टर चारागाह भूमि पर गांव के प्रभावशाली लोगों ने कब्जा करने के बाद निर्माण कर लिया है। यदि अन्य लोग इस भूमि पर गलती से भी प्रवेश कर जाए तो अतिक्रमी उन्हें मारने पर उतारू हो जाते हैं। याचिका में कहा गया कि अतिक्रमण को हटाने ने लिए स्थानीय प्रशासन को कई बार शिकायत दी गई, लेकिन अतिक्रमी रसूखदार होने के चलते उन पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। जिस पर सुनवाई करते हुए एकलपीठ ने जिला कलेक्टर को अतिक्रमण पर कार्रवाई करने को कहा है।


हिन्दुस्थान समाचार/पारीक/संदीप 

https://www.hindusthansamachar.in/Encyc/2022/11/21/Collector-removed-encroachment-from-pasture-land.php

Saturday 19 November 2022

20 बीघा चारागाह पर अतिक्रमण मामला:ग्राम पंचायत के अधिकारियों ने कार्रवाई के लिए लिखा पत्र, 17 नवंबर को किया था निरीक्षण



अकलेरा

मनोहर थाना ग्राम पंचायत के जालमपुरा तिराहे पर लाखों की कीमतत की लगभग 20 बीघा चारागाह जमीन पर भू माफियाओं द्वारा अतिक्रमण का मामला सामने आ रहा है। इस पर ग्राम पंचायत के कर्मचारियों द्वारा मौखिक रूप से समझाइश के बाद भी भूमि को अतिक्रमण मुक्त नहीं किया गया है। जिसके बाद ग्राम पंचायचत ने उच्च अधिकारियों को पत्र लिखकर कार्रवाई के लिए कहा है।

जानकारी के अनुसार मनोहर थाना ग्राम पंचायत की जालमपुरा तिराये पर लाखों रुपए की कीमत रखने वाली चारागाह 20 बीघा के लगभग जमीन पर स्थानीय लोगों की मदद से 16 नवंबर की रात को भूमि पर तार फेंसिंग कर अवैध अतिक्रमण किया। जिसकी सूचना पर 17 नवंबर को ग्राम पंचायत कर्मचारियों द्वारा मौके पर पहुंचकर भू माफियाओं से भूमि को अतिक्रमण मुक्त करने के आदेश दिए। जिस पर भू माफियाओं द्वारा 2 घंटे में भूमि को अतिक्रमण मुक्त करने का ग्राम पंचायत को आश्वासन दिया। इसके बाद 48 घंटे बीत जाने के बाद भी अभी तक भूमि को अतिक्रमण मुक्त नहीं किया गया। जिस पर ग्राम पंचायत ग्राम विकास अधिकारी द्वारा अग्रिम कार्रवाई के लिए उच्च अधिकारियों को पत्र लिखकर जल्द कार्रवाई की मांग की गई।

आपको बता दें कि मनोहर थाना विधानसभा क्षेत्र में भू माफियाओं द्वारा प्रशासन की अनदेखी के चलते भू माफियाओं के हौसले बुलंद हैं। तो वहीं कई बीघा चरागाह भूमि पर अभी तक भी भू माफियाओं का अतिक्रमण बरकरार है। स्थानीय प्रशासन द्वारा इस अनदेखी के चलते भू माफियाओं के हौसले बुलंद है। परंतु प्रशासन द्वारा उच्च कार्रवाई नहीं करने के कारण चारागाह भूमि पर अतिक्रमण नहीं हट पाता है।

मनोहर थाना ग्राम विकास अधिकारी ईश्वर चंद यादव ने बताया कि 16 तारीख की रात को जालमपुरा निवासी द्वारा जालमपुरा तिराहे पर 20 बीघा के लगभग चारागाह भूमि पर अतिक्रमण की सूचना मिली। जिस पर 17 तारीख को ग्राम पंचायत के कर्मचारियों द्वारा मौका का निरीक्षण किया। मौके पर 20 बीघा के लगभग चारागाह भूमि पर अतिक्रमण करता द्वारा तार फेंसिंग की गई पाया गया। जिस पर उसे मौखिक रूप से समझाने व अतिक्रमण मुक्त कर भूमि को ग्राम पंचायत को सुपुर्द करने को कहा, लेकिन 48 घंटे बीत जाने के बाद भी भूमाफिया द्वारा अभी तक भूमि को अतिक्रमण मुक्त नहीं किया गया। अतिक्रमण भूमि के संबंध में उच्च अधिकारियों को सूचना की जा चुकी है। उनके आदेश अनुसार भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया जाएगा। 

Friday 18 November 2022

सीईओ ने किया ओलादर पंचायत का निरीक्षण:चारागाह संबंधित कामों का भौतिक सत्यापन भी किया

 

कुम्भलगढ़

शुक्रवार को कुंभलगढ़ क्षेत्र के ओलादर पंचायत में सीईओ उत्साह चौधरी ने निरीक्षण किया। ओलादर पंचायत में सीईओ के पहुंचने पर पंचायत द्वारा उनका स्वागत भी किया गया।

इस मौके पर सीईओ ने नरेगा काम के निरीक्षण के अलावा पंचायत में होने वाले निर्माण काम, सीसी रोड, इंटर लॉक के अलावा चारागाह संबंधी कामों का भौतिक सत्यापन भी किया गया। इसके बाद वे ओलादर के बरा आश्रम पर गए। जहां पर हो रहे नर्सरी के काम और चारागाह संबंधी कामों की सराहना भी की।

इस दौरान एईएन कमलेश मीणा, समाज सेवी महेंद्र सिंह झाला, कल्याण सिंह, अनिल आमेटा सहित मौजूद रहे।

https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/rajsamand/kumbhalgarh/news/physical-verification-of-pasture-related-works-was-also-done-130578501.html

जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय जनसुनवाई आयोजित


By Rameshwar Lal

 Nov 17, 2022

कुल 45 नये प्रकरण प्राप्त हुए, पिछले 27 प्रकरणों में से 13 का मौके पर निस्तारण

जिला स्तरीय एवं उपखंड अधिकारी आमजन से प्राप्त शिकायतों का निस्तारण अविलम्ब एवं प्राथमिकता के साथ करवाना सुनिश्चित करें — जिला कलेक्टर डॉ. यादव

सीकर । जिला स्तरीय जन सुनवाई का आयोजन जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव की अध्यक्षता में भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र कलेक्टे्रट परिसर में किया गया। जिला स्तरीय जनसुनवाई में 45 नये प्रकरण प्राप्त हुए है। इनमें 6 प्रकरण सर्तकता समिति में दर्ज कर लिए गए है। वहीं शेष 39 प्रकरणों पर जिला कलेकटर ने समयबद्धता के साथ निस्तारण करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। जिला कलेक्टर डॉ. यादव ने बताया कि पिछली जिला स्तरीय जनुसनवाई में 27 प्रकरण शेष थे जिनमें से 13 प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण किया गया है तथा शेष 14 प्रकरण प्रक्रियाधीन है।

उन्होंने जिला स्तरीय जनसुनवाई में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा करते हुए सभी उपखण्ड अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी जिला स्तरीय एवं उपखंड अधिकारी आमजन से प्राप्त शिकायतों के निस्तारण में अविलम्ब और प्राथमिकता के साथ कार्यवाही करें तथा उनके निस्तारण के संबंध में की गयी कार्यवाही की सूचना को शीघ्रता से भिजवाने की व्यवस्था सुनिश्चित करें।

उन्होंने कहा कि सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज शिकायतों एवं लंबित प्रकरणों का निस्तारण करना सुनिश्चित करें। जिला कलेक्टर ने वीडियों कॉन्फ्रेंस के माध्यम से उपखण्ड अधिकारियों, विकास अधिकारियों, तहसीलदारों एवं अन्य ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों से वार्ता कर शीघ्रता से समाधान करवाने के निर्देश दिये।

इस दौरान भींवाराम निवासी उदयपुरा दांतारामगढ़ ने नाले से अतिक्रमण हटवाने, रामकुमार सैन निवासी खाचरियावास ने भूमि का सीमाज्ञान करवाकर रास्ता खुलवाने व पट्टा बनवाने के संबंध में, मंगलचन्द निवासी धोद ने रास्ता खुलवाने के संबंध में, जयसिंह निवासी राजपुरा पाटन ने रास्ते से अतिक्रमण हटवाने, धापू कुमारी जगमालपुरा सीकर ने विकलांग स्कूटी दिलवाने, रामसिंह शेखावत निवासी अजीतगढ़ ने चारागाह भूमि से अतिक्रमण हटवाने, कल्याण सिंह सौलंकी निवासी खाचरियावास ने बंटवाराशुदा भूमि में आवासीय भूखण्ड का पट्टा बनवाने, रामस्वरूप निवासी बगडियों का बास लक्ष्मणगढ़ ने खेल मैदान से 33 केवी की विद्युत लाईन हटवाने, मंजू देवी निवासी पलसाना ने सड़क सीमा पर अवैध अतिक्रमण हटवाने, रमेश कुमार सैन निवासी खाचरियावास ने गौचर भूमि पर पक्के मकानों का अतिक्रमण हटवाने व अवैध पेड़ कटाई व बिजली चोरी को रोकने के संबंध में, घीसालाल रैगर निवासी रींगस ने प्रचलित रास्ते में आने—जाने के लिए पुलिस सहायता दिलवाने, मुकेश कुमार निवासी माण्डोता ने स्पीड़ ब्रेकर बनवाने, मनभरी देवी निवासी चन्दपुरा सीकर ने नगर परिषद द्वारा अनाप्पति निरस्तीकरण आदेश को स्थगित करवाने के संबंध में सहित विभिन्न परिवाद प्राप्त हुए। जिनके निस्तारण के जिला कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित कर जल्द ही निस्तारण के निर्देश प्रदान किए है।


बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतन कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामचन्द्र मूंड, यूआईटी सचिव राजपाल यादव, उपखण्ड़ अधिकारी गरिमा लाटा,सहायक निदेशक प्रशासनिक सुधार विभाग राकेश लाटा,संयुक्त निदेशक डीओआईटी एस.एन. चौहान, नगर परिषद आयुक्त शशिकांत शर्मा, अधीक्षण अभियन्ता पीएचईडी चुन्नीलाल, जिला रसद अधिकारी कपिल उपाध्याय, मुख्य आयोजना अधिकारी अरविन्द सिंह सामौर सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Tuesday 15 November 2022

डिप्टी कलेक्टर राजेश डागा भू माफियाओं से 71 बीघा चारागाह भूमि कराई मुक्त

 कोटा । कनवास के डिप्टी  कलेक्टर राजेश डागा  के निर्देश पर कनवास के खजूरना ग्राम पंचायत के उरना गाँव  में  71 बीघा चारागाह भूमि  माफियाओं से मुक्त कराई।  इस चारागाह भूमि पर भूमाफियाओं ने कब्जा कर मुनाफे पर खेती करने के लिए दे रखी थी। जिन्हें पाबंद कर बेदख़ल करते हुए  जे सी बी की सहायता से खाई खुदवाने के लिए निशानात लगाए गए ।पटवारी हल्का खजूरना को सरकारी भूमि मुनाफ़ा पर देने की जाँच कर ऐसे लोगों को चिन्हित करने के आदेश दिए गए ।ऐसे लोगों के खिलाफ पृथक से कार्रवाई की जाएगी ।

अतिक्रमण हटाने के दौरान डिप्टी कलेक्टर राजेश डागा के साथ थानाधिकारी कनवास  मुकेश त्यागी,  सरपंच रामदयाल गुर्जर , भू अभिलेख निरीक्षक मीठा लाल , भेरुलाल कुम्हार,  पटवारी अजय सिंह  उपस्थित रहे।

डिप्टी कलेक्टर  राजेश डागा ने बताया कि गाँव की अन्य चरागाहों पर अतिक्रमण की जानकारी ली जाकर कार्यवाही की जाएगी.. साथ ही बताया की  चारागाह भूमि पर अतिक्रमण होने के कारण  मवेशियों के विचरण के लिए जगह नहीं बची है।  इसके लिए ग्राम  पंचायत को चरागाह भूमि पर अतिक्रमण मुक्त करवाने के लिए जगह-जगह बोर्ड लगाने  तथा 

चारागाह भूमि पर पौधारोपण करवाकर व खाई खुदवाकर भूमि को सुरक्षित व संरक्षित रखने के निर्देश दिए गए..उपखण्ड कनवास में अब तक हज़ारों बीघा चारागाह भूमि अतिक्रमण मुक्त करवाई जा चुकी है ।



कोटा नवंबर।कनवास के डिप्टी डिप्टी कलेक्टर राजेश डागा  के निर्देश पर कनवास के खजूरना ग्राम पंचायत के उरना गाँव  में  71 बीघा चारागाह भूमि से वह माफियाओं से मुक्त कराई।  इस चारागाह भूमि पर भूमाफियाओं ने कब्जा कर मुनाफे पर खेती करने के लिए दे रखी थी। जिन्हें पाबंद कर बेदख़ल करते हुए  जे सी बी की सहायता से खाई खुदवाने के लिए निशानात लगाए गए ।पटवारी हल्का खजूरना को सरकारी भूमि मुनाफ़ा पर देने की जाँच कर ऐसे लोगों को चिन्हित करने के आदेश दिए गए ।ऐसे लोगों के खिलाफ पृथक से कार्रवाई की जाएगी ।

अतिक्रमण हटाने के दौरान डिप्टी कलेक्टर राजेश डागा के साथ थानाधिकारी कनवास  मुकेश त्यागी,  सरपंच रामदयाल गुर्जर , भू अभिलेख निरीक्षक मीठा लाल , भेरुलाल कुम्हार,  पटवारी अजय सिंह  उपस्थित रहे।

डिप्टी कलेक्टर  राजेश डागा ने बताया कि गाँव की अन्य चरागाहों पर अतिक्रमण की जानकारी ली जाकर कार्यवाही की जाएगी.. साथ ही बताया की  चारागाह भूमि पर अतिक्रमण होने के कारण  मवेशियों के विचरण के लिए जगह नहीं बची है।  इसके लिए ग्राम  पंचायत को चरागाह भूमि पर अतिक्रमण मुक्त करवाने के लिए जगह-जगह बोर्ड लगाने  तथा 

चारागाह भूमि पर पौधारोपण करवाकर व खाई खुदवाकर भूमि को सुरक्षित व संरक्षित रखने के निर्देश दिए गए..उपखण्ड कनवास में अब तक हज़ारों बीघा चारागाह भूमि अतिक्रमण मुक्त करवाई जा चुकी है ।

https://www.pressnote.in/Kota_News_469417.html

Saturday 12 November 2022

प्रभारी सचिव ने बहरोड क्षेत्र का किया दौरा ग्राम पंचायत कारोडा में बैठक लेकर अधिकारियों से दिए दिशा-निर्देश व स्वच्छता गतिविधियों का लिया जायजा

 ByRameshwar Lal

 Nov 13, 2022


बहरोड में अम्बेडकर छात्रावास का किया निरीक्षण

अलवर। 

जिला प्रभारी सचिव एवं वन एवं पर्यावरण विभाग के प्रमुख शासन सचिव शिखर अग्रवाल ने अलवर जिले के दौरे के तीसरे दिन बहरोड क्षेत्र में विभिन्न सरकारी कार्यालयों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

प्रभारी सचिव अग्रवाल ने आज प्रातः बहरोड में पहुंचकर राजकीय अम्बेडकर बालक छात्रावास का निरीक्षण किया। प्रभारी सचिव व जिला कलक्टर ने छात्रावास में विद्यार्थियों से बातचीत कर छात्रावास की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली व उनके शैक्षणिक स्तर को जांचा। उन्होंने उपखण्ड अधिकारी व वार्डन को निर्देश दिये कि छात्रावास में विद्यार्थियों की ओपन अलमारियों में अनटाइड फण्ड से पल्ले लगवाए छात्रावास में रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था करावे। उन्होंने निर्देश दिये कि विद्यार्थियों को दिए जा रहे भोजन में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखे। उन्होंने रसोई, शौचालय आदि का भी निरीक्षण किया। साफ-सफाई व्यवस्था संतोषजनक मिली। इस दौरान मंथन फाउंडेशन के द्वारा दो दिव्यांग बेटियों को ट्राई साइकिल भेंट की।

ग्राम पंचायत कारोडा का किया निरीक्षण

प्रभारी सचिव अग्रवाल ने बहरोड की ग्राम पंचायत कारोड़ा में ग्राम पंचायत कार्यालय का निरीक्षण किया व बैठक लेकर निर्देश दिये कि ग्राम पंचायत की सिवायचक व चारागाह भूमि पर नरेगा से तारबंदी करावे उन्होंने सरकारी स्कूल की चार दीवारी नरेगा से कराने के निर्देश दिये। उन्होंने पेयजल टंकी की साफ-सफाई नियमित कराने व साफ-सफाई कर सफाई दिनांक अंकित कराने के निर्देश दिये। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिशासी अभियन्ता को निर्देश दिये कि विद्युत कटौती की सूचना देवे। उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं को भी सुनकर संबंधित अधिकारियों को परिवेदनाओं के त्वरित निराकरण के निर्देश दिये। उन्होंने ग्रामीणों से राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं से मिल रहे लाभ के बारे में फीडबैक लिया।

कारोडा में स्वच्छता गतिविधियों का निरीक्षण किया

प्रभारी सचिव अग्रवाल ने ग्राम पंचायत कारोडा में स्वच्छ भारत मिशन-2 के तहत कराई जा रही स्वच्छता गतिविधियों का निरीक्षण किया। इस दौरान प्रभारी सचिव एवं जिला कलक्टर ने महिला शक्ति के रूप में प्रशिक्षु आईएएस रिया डाबी व कारोडा सरपंच सुरेखा देवी से आरआरसी प्लांट के नए भवन का उद्घाटन करवाया। कारोडा सरपंच ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन-2 के तहत ग्राम पंचायत के साथ स्वयंसेवी संस्था साहस के द्वारा ग्राम पंचायत में साफ-सफाई व्यवस्था हेतु प्रत्येक घर में गिले व सूखे कचरे के लिए कचरा पात्र दिए हुए हैं। प्रतिदिन ऑटो टिपर से कचरा आरआरसी प्लांट में ले जाकर उसका वैज्ञानिक तरीके से निस्तारण किया जा रहा है। उन्होंने क्षेत्र की स्वच्छता के संबंध में ग्रामीणों से बातचीत की जिस पर ग्रामीणों ने बताया कि स्वयंसेवी संस्था व ग्राम पंचायत द्वारा स्वच्छता प्रबंधन में अच्छा कार्य किया जा रहा है।

जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने प्रभारी सचिव को विश्वास दिलाया कि बहरोड क्षेत्र के निरीक्षण के दौरान दिए गए दिशा-निर्देशों की पालना तय समय सीमा में कराई जाएगी।

इस दौरान बीडा भिवाडी के सीईओ डॉ. रोहिताश्व सिंह तोमर, प्रशिक्षु आईएएस रिया डाबी, उपखण्ड अधिकारी बहरोड सचिन यादव, उपखण्ड अधिकारी नीमराना मुकुट सिंह चौधरी, बीडीओ बलवन्त सिंह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

https://jaipurtimes.org/rajasthan/alwar/in-charge-secretary-visited-behrod-area-took-a-meeting-in-gram-panchayat-karoda-took-stock-of-the-guidelines-and-cleanliness-activities-given-to-the-officials/

Saturday 5 November 2022

अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई: जोधपुरा में 65 बीघा चारागाह भूमि से हटाई तारबंदी

 कोटपूतली


ग्राम पंचायत जोधपुरा में राजस्व विभाग ने 65 बीघा चारागाह भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया है। राजस्व विभाग ने पुलिस की मौजूदगी में यह कार्रवाई की। यह मामला लंबे समय से चल रहा था। शुक्रवार सवेरे राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची।

इसके बाद जेसीबी की सहायता से जमीन पर लगाई गई तारबंदी को हटा दिया और चारागाह भूमि को कब्जे से मुक्त करा दिया गया। यह जमीन चारागाह भूमि के नाम से आरक्षित थी। इस पर कुछ लोगों ने कब्जा कर लिया था। जिसके बाद पावटा एसडीएम राजवीर सिंह, तहसीलदार ओम प्रकाश गुर्जर, विकास अधिकारी राकेश कुमार ने यह कार्रवाई की। इस दौरान प्रागपुरा थाना प्रभारी किरण सिंह यादव सहित पुलिस जाप्ता मौजूद था।

https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/jaipur/kotputli/news/stringing-removed-from-65-bigha-pasture-land-in-jodhpura-130520019.html