समीपवर्ती अरठवाड़ा ग्राम पंचायत की ओर से चारागाह भूमि पर एसडीएम भागीरथ चौधरी व विकास अधिकारी श्याम सुंदर सिंह की मौजूदगी में पौधरोपण किया गया। ग्राम पंचायत की ओर से करीब 1000 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है। इस मौके सरपंच मुकेश कुमार राणा, रंजीत कुमार मीणा ग्राम विकास अधिकारी, जितेंद्र कुमार लोहार पंचायत सहायक, कमलेश कुमार माली पंचायत सहायक, छगन लाल मीणा राजीव गांधी युवा मित्र, जूजा राम मेघवाल वार्ड पंच, रेखा, जोशना, नीता नरेगा मेट व नरेगा श्रमिक मौजूद थे।
कालंद्री स्कूल में लगाए पौधे :
कालंद्री | महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय हस्तिनापुर कालंद्री में शनिवार को नो बैग डे के तहत बालसभा अपनों के साथ विषय पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। साथ ही स्कूल परिसर में पौधरोपण किया। इस मौके छात्रों को पॉलीथिन का प्रयोग नहीं करने के लिए प्रेरित किया गया। इस दौरान एसएमसी अध्यक्ष कला देवी, भंवरलाल माली, रमेश गोयल, प्रधानाचार्य भावेश कुमार पुरोहित, रतनसिंह सिंदल, छगनलाल मेघवाल, पीयूष कुमार, मीरा चौहान, पवन कुमारी, पिंकी सहगल, तराना अंजुम कुरैशी समेत छात्र-छात्राएं मौजूद थे।
मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/sirohi/mount-abu/news/plantation-done-in-the-pasture-land-of-arthwada-130127297.html
No comments:
Post a Comment