05 Mar 22
कोटा । कोटा के रामगंजमण्डी उपखण्ड के ग्राम पंचायत पीपल्दा में 250 बीघा चारागाह भूमि पर 25 वर्षों से हो रहे अतिक्रमण को हटाकर ग्राम पंचायत के सुपुर्द किया गया।
डिप्टी कलेक्टर राजेश डागा ने बताया कि ग्राम पीपल्दा में चारागाह भूमि पर 2-2 बीघा के बाड़े, मकान बनाकर 25 वर्षों से अतिक्रमण किया हुआ था। उन्होंने बताया कि अतिक्रमण को हटवाने के लिए ग्राम पंचायत द्वारा अतिक्रमियों को नोटिस जारी किए गए थे। उन्होंने बताया कि अतिक्रमियों द्वारा नोटिस एवं समझाईश के बाद भी अतिक्रमण नहीं हटाने पर मौके पर उपस्थित रहकर ग्राम पंचायत की 250 बीघा चारागाह भूमि से अतिक्रमण हटवाया गया।
अतिक्रमण से मुक्त चारागाह भूमि अभियान के अंतर्गत उन्होंने यह दूसरी बड़ी कार्रवाई की है इससे पूर्व राजेश डागा ने ग्राम पंचायत खेड़ली के ग्राम मनोहरपुरा में स्थित 100 बीघा चारागाह भूमि से अतिक्रमण हटाया गया था। अतिक्रमण हटवाते समय मौके पर नायब तहसीलदार चेचट विनय चतुर्वेदी उपस्थित रहे।
https://www.pressnote.in/Kota_News_456554.html
ऐसी सूचनाएं समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करती हैं
ReplyDelete