Thursday, 4 August 2022

माण्डलगढ़ उपखण्ड के विभिन्न गांवों में चारागाह विकास के कार्यों का अवलोकन किया

भीलवाडा ।

जिला कलक्टर ने फाउंडेशन फॉर इकोलॉजिकल सिक्योरिटी के कार्यक्षेत्र मांडलगढ़ में गांव केकड़ियां, गोवटा, स्वरूपपुरा का विजिट भी किया। उन्होंने प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण के लिए जल संरक्षण कार्य, एनीकट को देखा। उन्होंने गोवटा गांव में जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए वर्मी कंपोस्ट बेड से केंचुआ खाद बनाने वाले किसान से चर्चा की और उनका उत्साहवर्धन किया।

श्री मोदी ने स्वरूपपुरा में पौधारोपण कर उपस्थित ग्रामीणों को चारागाह का विकास करने के लिए और पौधारोपण करने के लिए प्रोत्साहित किया। मोहनपुरा उपसरपंच श्री शंकरलाल गुर्जर ने जिला कलक्टर को जनसूचना पोर्टल, ई-धरा एप सहित मनरेगा के कार्यों में उपयोगी एप तथा अन्य ऐप चलाकर दिखाए जिस पर जिला कलक्टर ने उनकी व पूरी टीम की सराहना की। उन्होंने मनरेगा के माध्यम से चारागाह के विकास कार्य को भी गांव के लिए उपयोगी और जरूरी बताया। जिला कलक्टर ने चारागाह भूमि पर अतिक्रमण को लेकर भी जानकारी ली तथा ग्रामीणों को ज्यादा से ज्यादा चारागाहों को सुरक्षित रखने के लिए प्रोत्साहित किया।

https://www.pressnote.in/Bhilwara_News_464693.html

No comments:

Post a Comment