टोडाभीम
टोडाभीम के पूर्व विधायक घनश्याम मेहर को राजस्थान में राजनीतिक नियुक्तियों की दूसरी सूची में जगह मिल गई है। उन्हें बंजर भूमि एवं चरागाह विकास बोर्ड का सदस्य बनाया गया है। जिम्मेदारी मिलते ही टोडाभीम में विधायक घनश्याम मेहर के समर्थकों ने उन्हें फोन कर बधाई दी है । राजनीतिक नियुक्तियों की दूसरी लिस्ट में पूर्व विधायक घनश्याम मेहर का नाम आने पर उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। समर्थक एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी मना रहे है। पूर्व विधायक घनश्याम बताया कि राजनीतिक नियुक्तियों में मुझे बंजर एवं चरागाह भूमि का जो सदस्य बनाया गया है उसके लिए मैं राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट का आभार व्यक्त करता हूं। जो जिम्मेदारी दी गई है उस पर वे खरा उतरेंगे।
https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/jaipur/todabheem/news/former-mla-of-todabhim-ghanshyam-meher-got-the-post-was-made-a-member-of-the-wasteland-and-pasture-development-board-129453799.html?ref=inbound_More_News
सुखद अनुभूति
ReplyDelete👏👏👏
ReplyDelete