Monday, 31 July 2023

चारागाह भूमि पर बनी 18 दुकान ध्वस्त: हाईकोर्ट के आदेश पर की कार्रवाई, 70 पुलिसकर्मी और अधिकारी रहे मौजूद


बूंदी के डाबी क्षेत्र के दौराला में चारागाह भूमि पर बनी 18 दुकानों को हाईकोर्ट के निर्देश पर सोमवार को प्रशासन ने ध्वस्त कर दिया। इस दौरान दो प्रशासनिक अधिकारियों सहित पुलिस के 70 जवानों का जाब्ता तैनात रहा। इस दौरान काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई।

तालेड़ा एसडीएम कार्तिक के मीणा ने बताया कि हाईकोर्ट के आदेश पर चारागाह भूमि पर अतिक्रमण कर बनाई गई 18 दुकानों को ध्वस्त किया गया है। दुकानों के खिलाफ चारागाह भूमि पर हाईकोर्ट में रिट याचिका दायर थी। एसडीएम ने बताया कि चित्तौड़ हाईवे पर कुछ साल पूर्व लोगों ने दोरेला चित्तौड़ कोटा नेशनल हाईवे पर चारागाह भूमि पर अवैध तरीक के 18 दुकानों का निर्माण कर लिया था, जिसके बाद हाईकोर्ट में ग्रामीणों ने रिट याचिका दायर की थी।

इसके बाद हाईकोर्ट ने दुकानों को ध्वस्त करने के आदेश दिए थे। इस दौरान तालेड़ा एसडीएम कार्तिकेय मीणा, नैनवां एसडीएम शत्रुघ्न गुर्जर, तालेड़ा डिप्टी महावीर शर्मा, तालेड़ा तहसीलदार अनिल धाकड़, केशोरायपाटन तहसीलदार प्रीतम कुमारी मीणा, नमाना थाना अधिकारी, तालेड़ा थाना अधिकारी, डाबी थाना अधिकारी सहित 70 पुलिस के जवान मौजूद रहे।

मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/bundi/news/action-taken-on-the-orders-of-the-high-court-70-policemen-and-officers-were-present-131619367.html

Sunday, 30 July 2023

मुरडा गांव के ग्रामीण पहुंचे कलेक्ट्री, 40 हेक्टेयर गोचर भूमि को मुक्त कराने की मांग की

राजसमंद। मुर्दा गांव की गोचर भूमि को रीको क्षेत्र से निरस्त करने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने कलक्ट्रेट के बाहर प्रदर्शन किया। राजसमंद में आज मुर्दा गांव के ग्रामीणों ने गांव की चारागाह भूमि को रीको क्षेत्र से मुक्त कराने के लिए कलक्ट्रेट के बाहर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने बताया कि गांव की कुल 40 हेक्टेयर विभिन्न प्रकार की इंडस्ट्री जो पहले चारागाह के रूप में दर्ज थी। लेकिन इसके बाद वर्तमान में उक्त भूमि दिनांक 1 मई 2023 को आवंटन के माध्यम से राजस्थान राज्य औद्योगिक विकास एवं निवेश निगम लिमिटेड के नाम दर्ज हो गई।

जिसको लेकर ग्रामीणों ने कलक्ट्रेट के बाहर अपना गुस्सा जाहिर किया है। ग्रामीणों ने बताया कि उक्त गांव की चारागाह भूमि, जो गांव सहित मुर्दा जवान पुरा, जनक पुरा, गोवलिया, उलपुरा गांवों के पशुओं के चरने के लिए सुरक्षित थी। लेकिन वर्तमान में ग्रामीणों को अंधेरे में रखकर उक्त भूमि को रीको को आवंटित कर दिया गया तथा रीको द्वारा एक साइन बोर्ड भी लगा दिया गया। यह भूमि चारागाह है जो पशुओं के चरने के लिए आवश्यक है। ग्रामीणों की मांग है कि 7 दिन के भीतर उक्त भूमि को रीको के आवंटन से मुक्त कराया जाए। अन्यथा आंदोलन किया जाएगा। बाद में ग्रामीणों ने कलक्टर के नाम उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा।

मूल ऑनलाइन लेख - https://jantaserishta.com/local/rajasthan/villagers-of-murda-village-reached-the-collectorate-demanded-to-free-40-hectares-of-pasture-land-2648623

Saturday, 29 July 2023

अमृतपुरिया की चारागाह भूमि पर अतिक्रमण: SDM से लगाई गुहार, बोले-पशुओं को कहां चराने भेजें


बिजौलिया ब्लॉक के अमृतपुरिया गांव वालों ने शुक्रवार शाम को एसडीएम से गुहार लगाकर चरागाह भूमि में दबंगों द्वारा किये जा रहे जबरन अतिक्रमण को हटाने की गुहार लगाईl

लोगों ने बतायाव कि गांव के सभी लोग खेती और पशुपालन करते हैं। पशुओं के चरने के लिए गांव की मुख्य चारागाह भूमि आराजी नम्बर 108 115.124.126 है। जो करीब 150 बीघा भूमि है। मवेशियों की संख्या के हिसाब से बहुत कम चारागाह भूमि है। पशुओं के लिए आरक्षित जगह पर कुछ दबंगों की कृषि भूमि चारागाह के समीप होने से अतिक्रमण कर चारागाह को स्वयं की कृषि भूमि में मिलाकर पत्थरों की दीवार लगा दी है।

यहां अवैध कब्जा कर कुएं और ट्यूबवेल खुदवाकर अतिक्रमण कर लिया है। यहां के चिताबडा, जोलास, अमृतपुरिया व लक्ष्मी निवास के लोगों ने बहुत बड़े रकबे पर अतिक्रमण कर पत्थरों की दीवार लगा दी। चारागाह भूमि को खोद दिया है। फर्जी तरीके से लाईट कनेक्शन करवा रखे है जो चारागाह भूमि आता है।

अतिक्रमण हटाने की बात कहने पर झगड़े करने लगते है। मवेशियों को चराने की समस्या हो गयी है। मवेशियों को रखना मुश्किल हो गया है।

अतिक्रमियों को बेदखल कर चारागाह भूमि से मुक्त कराने का आदेश फरमाएl इस दौरान कैलाश धाकड़, शंभु लाल, सुरेश, दिलखुश, मनोज, सोहन लाल, बबलू, मोतीलाल धाकड़ सहित दर्जनों लोग थे l

मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/bhilwara/bijoliya/news/appealed-to-sdm-said-where-to-send-animals-for-grazing-131609555.html

Wednesday, 26 July 2023

गोचर भूमि को रिको से मुक्त कराने के लिए प्रदर्शन: मुरडा गांव के ग्रामीण पहुंचे कलेक्ट्री, 40 हेक्टेयर गोचर भूमि को मुक्त कराने की मांग की।


मुरडा गांव की गोचर भूमि को रिको एरिया से भूमि को निरस्त करने के लिए ग्रामीणों ने कलक्टरी के बाहर किया प्रदर्शन।

राजसमंद में आज मूरडा गांव के ग्रामीणों ने कलक्टरी के बाहर प्रदर्शन कर गांव की गोचर भूमि को रीको एरिया से मुक्त कराने के लिए प्रदर्शन किया।

ग्रामीणों ने बताया कि गांव की कुल 40 हेक्टर किस्म उद्योग जो पूर्व में गोचर भूमि दर्ज थी। लेकिन इसके बाद वर्तमान में उक्त भूमि दिनांक 1 मई 2023 को आवंटन के जरिए राजस्थान राज्य औद्योगिक विकास एवं विनियोजन निगम लिमिटेड के नाम दर्ज हो गई।

जिसको लेकर ग्रामीणों ने कलक्टरी के बाहर अपना आक्रोश व्यक्त किया है।

ग्रामीणों ने बताया कि उक्त गांव की गोचर भूमि जो गांव सहित आसपास के मुरड़ा जवान पूरा, जनक पूरा, गोवलिया, उलपूरा गांव के पशुओं के चरने के लिए सुरक्षित थी । लेकिन वर्तमान में ग्रामीणों को अंधेरे में रखकर उक्त भूमि को रीको के लिए आवंटन कर दिया और रिको के द्वारा साइन बोर्ड भी लगा दिया गया।

यह भूमि चारागाह है जो पशुओं के चरने के लिए आवश्यक है।

ग्रामीणों ने मांग की कि 7 दिनों के अंदर उक्त भूमि को रीको के आवंटन से मुक्त किया जाए। अन्यथा आंदोलन किया जायेगा।

बाद में ग्रामीणों ने कलेक्टर के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन भी सोपा।

मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/news/the-villagers-of-murda-village-reached-the-collectorate-demanding-the-release-of-40-hectares-of-grazing-land-131605753.html   

Monday, 24 July 2023

चारागाह भूमि पर दफनाए गए व्यक्ति के शव को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश

राजसमंद जिले में भीम में 2 दिन पहले दफनाए गए एक व्यक्ति के शव को लेकर बवाल मचा हुआ है. बता दें कि भीम के कालादेह ग्राम पंचायत के धोटी गांव में स्थित चारागाह भूमि पर इस शव को दफनाया गया जिसके बाद ग्रामीणों में आक्रोश है।


राजस्थान के राजसमंद जिले में भीम में 2 दिन पहले दफनाए गए एक व्यक्ति के शव को लेकर बवाल मचा हुआ है। बता दें कि भीम के कालादेह ग्राम पंचायत के धोटी गांव में स्थित चारागाह भूमि पर इस शव को दफनाया गया जिसके बाद ग्रामीणों में आक्रोश है। इस चारागाह भूमि पर कालबेलिया नाथ परिवारों के द्वारा कब्जा किया हुआ है इसको लेकर ग्रामीणों में रोष है। 

वहीं कालबेलिया नाथ परिवार के एक व्यक्ति की मौत होने पर उसे घर के पास खाली पड़ी जमीन में दफना दिया गया जिसको लेकर सैकड़ों की तादाद में ग्रामीण भीम उपखंड मुख्यालय पहुंचे। इस दौरान भीम डिप्टी राजेंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस का जाब्ता भी मौजूद रहा। सरपंच के नेतृत्व में पहुंचे आक्रोशित ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी उम्मेद सिंह को पूरे मामले से अवगत कराते हुए छह मुख्य बिंदुओं का ज्ञापन सौंपा है। जिसमें बताया गया है कि इन लोगों के द्वारा चारागाह भूमि पर अतिक्रमण कर रखा है।

चारागाह भूमि पर लगे पेड़ों को काटकर यह अवैध रूप से कोयला बनाते हैं।और जिसे बेच रहे हैं। तो वहीं इनके द्वारा रास्ता भी बंद किया हुआ है जिसके चलते मवेशी निकल नहीं पा रहे हैं। इस मामले पर भीम उपखंड अधिकारी ने ग्रामीणों के साथ-साथ कालबेलिया नाथ परिवारों से भी बातचीत की इसके बाद उन्हें चारागाह भूमि पर शव नहीं दफनाने की बात कही। तो वहीं चारागाह भूमि से अतिक्रमण हटाने को लेकर जो प्रभावी कार्रवाई होगी वह प्रशासन द्वारा की जाएगी।

मूल ऑनलाइन लेख - https://zeenews.india.com/hindi/india/rajasthan/rajsamand/rajsamand-news-outrage-among-villagers-over-dead-body-of-person-buried-on-pasture-land/1793573



रुदावल 132 जीएसएस के लिए गांव सूपा में 2.50 हेक्टेयर जमीन आवंटित

राज्य सरकार द्वारा कस्बा रुदावल में स्वीकृत किए 132 केवी जीएसएस के लिए जमीन आवंटित की है। जिला कलेक्टर ने 132 केवी जीएसएस के लिए ग्राम पंचायत पालीडांग के गांव सूपा में चारागाह में से 2.50 हेक्टेयर जमीन आवंटित की है।

जिला कलेक्टर भरतपुर ने आदेश जारी कर राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड भरतपुर को रुदावल 132 केवी जीएसएस के लिए ग्राम पंचायत पालीडांग के गांव सूपा में खसरा नम्बर 989/872 रकबा 10.14 हेक्टेयर किस्म चारागाह में से 2.50 हेक्टेयर भूमि को राजस्थान काश्तकारी सरकारी नियम के तहत भूमि परिवर्तन कर चारागाह की किस्म को खारिज करते हुए सिवायचक भूमि में दर्ज करते हुए आवंटित की गई है। चारागाह भूमि की क्षतिपूर्ति के लिए गांव खेडीडांग में बंजड किस्म की 2.32 हेक्टेयर व सिवायचक की 2.50 हेक्टेयर भूमि को चारागाह में दर्ज किए जाने की स्वीकृति प्रदान की है।

मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/bharatpur/bayana/news/250-hectares-of-land-allotted-in-village-supa-for-rudaval-132-gss-131598823.html

नरेगा श्रमिकों ने लगाए एक हजार पौधे


सुराणा। कस्बे के समीप तिलोड़ा पंचायत के चारागाह भूमि पर पंचायत की ओर से पौधरोपण किया गया। इसमें 350 नरेगा श्रमिकों ने दो दिन में एक हजार पौधे लगाए। उन्होंने पौधों की सार संभाल की जिम्मेदारी भी ली। तिलोड़ा पंचायत के जूनियर असिस्टेंट बाबूलाल जाट ने बताया नरेगा मजदूरों की ओर से पहले भी चारागाह भूमि पर एक हजार पौधे लगाए गए थे।

उनमें से 700 पौधे पेड़ बन चुके हैं। श्रमिकों ने नींबू, कणेर, अनार, बांस समेत अन्य कई प्रजाति के पौधे लगाए। इस दौरान नरेगा मेट लीला देवी, दलाराम, ऊषा, रतिया, निरमा, नेखाराम समेत बड़ी संख्या में श्रमिक मौजूद रहे।

मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/jalore/news/nrega-workers-planted-one-thousand-saplings-131597768.html


Sunday, 23 July 2023

चारागाह भूमि से प्रशासन ने हटाया अतिक्रमण

ग्राम पंचायत रायपुर के ढाणी भौजाला में चारागाह भूमि से प्रशासन ने अतिक्रमण हटाया। तहसीलदार मुनेश सर्वा ने बताया कि मुख्यमंत्री कार्यालय से प्राप्त परिवाद की पालना में ढाणी भौजाला तन रायपुर पाटन तहसील की भूमि खसरा नंबर 1341 रकबा 10.97 हैक्टेयर क़िस्म चारागाह से अतिक्रमण हटाया गया।

अतिक्रमणकारियों ढाणी भौजाला के बजरंग सिंह, नरेंद्र सिंह, सतवीर सिंह, जगमाल सिंह व रणजीत सिंह ने करीब 30 बीघा चारागाह जमीन पर बाजरे की फसल बुवाई कर, 10 बीघा जमीन पर पुख्ता चारदीवारी लगाकर, तारबंदी कर कच्चा पारा, रूड़ी डालकर अतिक्रमण कर रखा था।

साथ ही आसपास की ढाणियों में आने जाने वाले रास्ते में भी पक्की दीवार लगाकर अवरुद्ध कर रखा था। इस पर राजस्व विभाग व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर आम रास्ते पर अतिक्रमण तथा चारागाह भूमि से अतिक्रमण, पक्की दीवार, पारे आदि हटाए गए। साथ ही अतिक्रमण करने वालों को भविष्य में दोबारा अतिक्रमण ना करने बाबत पाबंद किया गया। कार्रवाई के दौरान पाटन के नायब तहसीलदार सीताराम कुमावत, पटवारी अमरसिंह मीणा, पटवारी चारुमित्र, गिरदावर नेतराम, पाटन थानाधिकारी राजेश सिहाग, कनिष्ठ सहायक जितेंद्र सहित पुलिस जाब्ता मौजूद रहा।

मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/sikar/patan/news/administration-removed-encroachment-from-pasture-land-131579159.html

कनवाड़ा पंचायत की समस्याओं को लेकर दिया ज्ञापन

सुनेल। झालरापाटन पंचायत समिति की ग्राम पंचायत कनवाड़ा के गांव बीरियाखेड़ी में रविवार को हुई सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई।

कनवाड़ा सरपंच चंद्रभानसिंह झाला ने बताया कि खनन तथा भू माफियाओं की ओर से ग्राम पंचायत की चारागाह व सरकारी भूमि पर अवैध खनन कर कोटा स्टोन की खदानों से निकले मिट्टी के मलबों के ढेरों को सड़कों तथा आम रास्तों के किनारे डाल दिया है। इससे बीरियाखेड़ी, नांदियाखेड़ी व परोलिया गांवों सहित खेतों के रास्ते सिकुड़ गए हैं। वहीं फाऊखेड़ी से कनवाड़ी-कनवाड़ा व भिलवाड़ी मार्ग संकुचित हो गया।

इससे आए दिन इस मार्ग पर दुर्घटनाएं हो रही हैं। रविवार को कृषि कार्य करके घर लौट रहे पति-पत्नी को तेज रफ्तार ट्रोले ने टक्कर मार दी, जिसके चलते महिला की मौके पर ही मौत हो गई। बीरियाखेड़ी गांव के समीप स्थित पेट्रोल पंप के पास कहीं गहरी कोटा स्टोन की खुली खदाने तथा सिंगल लाइन रोड होने के कारण आवागमन में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सरपंच झाला ने कहा कि 4 वर्षों से पीडब्ल्यूडी व प्रशासन गांवों के संग शिविरों में भी उच्च अधिकारियों को अवगत कराने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। इससे ग्रामीणों में रोष है। कलेक्टर को प्रार्थना पत्र सौंपकर जल्द सड़कों तथा आम रास्तों का चौड़ी करने की मांग की गई।

मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/jhalawar/sunel/news/memorandum-given-regarding-the-problems-of-kanwada-panchayat-131588686.html

अतिक्रमण हटाने को लेकर ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा

बानसूर। उपखंड के गांव भूरियावास में चारागाह भूमि से अतिक्रमण हटाने को लेकर ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी राहुल सैनी को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया कि गांव भूरियावास में गैरमुमकिन पहाड़ एवं चारागाह भूमि पर कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है। जिसकी शिकायत पहले भी की जा चुकी हैं। जिस पर तहसीलदार बानसूर ने टीम गठित कर 15 फरवरी को मौका मुआयना किया गया था। जिसमें अतिक्रमण पाया गया।

इसके बाद 19 जुलाई को जब अतिक्रमण को हटाने की कोशिश की गई थी तो अतिक्रमणकारियों ने कर्मचारियों तथा ग्रामीणों के साथ धक्का मुक्की की थी। लेकिन अभी तक अतिक्रमण नहीं हटा है। ग्रामीणों ने बताया कि पहले भी चारागाह भूमि पर अतिक्रमण हटाने को लेकर ज्ञापन दिए गए थे। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने से ग्रामीणों में रोष बना हुआ है। ग्रामीणों ने अतिक्रमण हटवाने की मांग की। इस अवसर पर अमरसिंह, बद्री प्रसाद, सुरेश, कैलाश, प्रकाश, रामसिंह, बंशीराम, छंगाराम, बिडदीराम आदि मौजूद थे।

मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/alwar/bansur/news/villagers-submitted-memorandum-to-sdm-regarding-removal-of-encroachment-131592277.html

कल्याणपुरा के चरागाह से अतिक्रमण हटाया


अरांई। नजदीकी गांव कल्याणपुरा में बेशकीमती सरकारी चरागाह भूमि पर अतिक्रमण कर काश्त की जा रही फसल पर को खुर्द-बुर्द कर दिया गया। आरोप है कि कल्याणपुरा के ही रहने वाले दिनेश सिंह राजपुरोहित की शिकायत पर अधिकारियों ने जांच करवाई। गिरदावर बजरंग लाल ने बताया कि कल्याणपुरा निवासी दिनेश सिंह ने चारागाह भूमि पर अतिक्रमण हटाने की शिकायत गत दिनों अरांई तहसीलदार को दी थी।

जिसमें यहीं के रहने वाले शंकर सिंह, नरपत सिंह, डूंगरसिंह, राजेन्द्र सिंह तथा सुरेश बोहरा पर अतिक्रमण कर फसल काश्त करने का आरोप लगाते हुए अतिक्रमण हटाने की मांग की थी। इस पर अधिकारियों ने शिकायत का भौतिक सत्यापन करवाया, जिसमें मौके पर ज्वार की फसल काश्त करना पाया गया। गिरदावर बजरंग लाल ने बताया कि अधिकारियों के निर्देश पर पटवारी निखिल चौधरी, सरदार सिंह, विश्राम चौधरी, माली सेहरावत की टीम के साथ मय पुलिस जाप्ता मौके पर पहुचे और करीब 8-10 बीघा भूमि से ज्वार की फसल मौके से हटाकर अतिक्रमण मुक्त करवाई।

मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/ajmer/kishangarh/news/encroachment-removed-from-pasture-of-kalyanpura-131592339.html

Saturday, 22 July 2023

चारागाह भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया

 

नीमकाथाना पाटन, (निंस)। पाटन क्षेत्र के ग्राम रायपुर की ढाणी भौजाला में शनिवार को प्रशासन द्वारा जेसीबी मशीन चलवा कर चारागाह भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया।

पाटन तहसीलदार मुनेश सर्वा ने बताया कि मुख्यमंत्री कार्यालय से प्राप्त परिवाद  की पालना में आज ढाणी भौजाला तन रायपुर तहसील पाटन की भूमि खसरा नंबर 1341 रकबा 10.97 हेक्टयर क़िस्म चारागाह में अतिक्रमण हटाया गया। 

अतिक्रमणकारियों ने ढाणी भौजाला के बजरंग सिंह, नरेंद्र सिंह पुत्र जगदीश सिंह सतवीर सिंह, जगमाल सिंह, रणजीत सिंह पुत्र रघुवीर सिंह ने करीब 30 बीघा चारागाह जमीन पर बाजरे की फसल बुवाई कर, 10 बीघा जमीन पर पुख्ता चारदीवारी लगाकर, तारबंदी करके, कच्चा पारा, रूडी डालकर अतिक्रमण किया हुआ था।

साथ ही अतिक्रमणकारियों द्वारा आसपास की ढाणियों में जाने वाले रास्ते में भी पक्की दीवार रास्ता अवरुद्ध कर रखा था।

जिस पर राजस्व विभाग व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर आम रास्ते पर हुए अतिक्रमण तथा चारागाह भूमि पर हुए अतिक्रमण,पक्की दीवार, पारे आदि हटाए गए। साथ ही अतिक्रमण करने वालों  को भविष्य में दोबारा अतिक्रमण ना करने बाबत पाबंद  किया गया।

अतिक्रमण हटवाने की कार्रवाई के दौरान पाटन के नायब तहसीलदार सीताराम कुमावत, पटवारी अमर सिंह मीणा, पटवारी चारुमित्र, गिरदावर नेतराम, थानाधिकारी पाटन थानाधिकारी राजेश सिहाग, कनिष्ठ सहायक जितेंद्र सहित पुलिस जाप्ता मौजूद रहा।

मूल ऑनलाइन लेख - https://www.jaipurtimes.org/Pasture-land-was-made-encroachment-free

पाटन में अतिक्रमण पर चला पीला पंजा: तहसीलदार ने 30 बीघा चारागाह भूमि से हटाया पक्का अतिक्रमण, पुलिस जाप्ता रहा तैनात

 

पाटन के ग्राम रायपुर की ढाणी भौजाला में शनिवार को प्रशासन द्वारा जेसीबी मशीन चलवा कर 30 बीघा चारागाह भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया।

पाटन तहसीलदार मुनेश सर्वा ने बताया कि मुख्यमंत्री कार्यालय से प्राप्त परिवाद की पालना में आज ढाणी भौजाला तन रायपुर तहसील पाटन की भूमि खसरा नंबर 1341 रकबा 10.97 हेक्टयर क़िस्म चारागाह में अतिक्रमण हटाया गया। ढाणी भौजाला के बजरंग सिंह, नरेंद्र सिंह पुत्र जगदीश सिंह सतवीर सिंह, जगमाल सिंह, रणजीत सिंह पुत्र रघुवीर सिंह ने करीब 30 बीघा चारागाह जमीन पर बाजरे की फसल बुवाई कर,10 बीघा जमीन पर पुख्ता चारदीवारी लगाकर, तारबंदी करके , कच्चा पारा ,रूडी डालकर अतिक्रमण किया हुआ था। साथ ही अतिक्रमणकारियों द्वारा आसपास की ढाणियों में जाने वाले रास्ते में भी पक्की दीवार रास्ता अवरुद्ध कर रखा था।

जिस पर राजस्व विभाग व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर आम रास्ते पर हुए अतिक्रमण तथा चारागाह भूमि पर हुए अतिक्रमण, पक्की दीवार, पारे आदि हटाए गए। साथ ही अतिक्रमण करने वालों को भविष्य में दोबारा अतिक्रमण ना करने बाबत पाबंद किया गया।

अतिक्रमण हटवाने की कार्रवाई के दौरान पाटन के नायब तहसीलदार सीताराम कुमावत, पटवारी अमर सिंह मीणा, पटवारी चारुमित्र, गिरदावर नेतराम, पाटन थानाधिकारी राजेश सिहाग, कनिष्ठ सहायक जितेंद्र सहित पुलिस जाप्ता मौजूद रहा।

मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/sikar/patan/news/tehsildar-removed-concrete-encroachment-from-30-bigha-pasture-land-police-remained-deployed-131576496.html

Friday, 21 July 2023

नांगल पुरोहितान में चरागाह भूमि से अतिक्रमण हटाने की मांग, सौंपा ज्ञापन


ग्राम नांगल पुरोहितान के गौ माता के मंदिर के पास खसरा नंबर 679 गैर मुमकिन नाला व खसरा नंबर 723,724, 727 किस्म चरागाह पर से कुछ लोगों द्वारा किए जा रहे अतिक्रमण को हटाने की मांग को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने रामपुरा डाबड़ी नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर अति कर्मियों को रोकने की मांग की।

इस दौरान स्थानीय निवासी श्रवण बिजारणिया, भगवान सहाय बिजारनिया, सीताराम शेरावत, सूरजमल, कालूराम, रामलाल, रामनारायण, भैरूराम आदि ग्रामीणों ने नायब तहसीलदार गिरधारी लाल पारीक को ज्ञापन सौंपकर भू माफियाओं द्वारा किए जा रहे अतिक्रमण को तुरंत हटाने की मांग की। वहीं नायब तहसीलदार द्वारा तुरंत ही जेडीए को पत्र लिखकर उक्त शिकायत पर करवाई करने को लिखा गया। वहीं ग्रामीणों ने दौलतपुरा थाना पुलिस को भी सूचना दी जहां पुलिस भी मौके पर पहुंची।

मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/jaipur/news/demand-for-removal-of-encroachment-from-pasture-land-in-nangal-purohitan-submitted-memorandum-131575399.html

Saturday, 15 July 2023

ग्रामीणों ने जिला परिषद सीईओ को सौंपा ज्ञापन

सिरोही। ग्राम पंचायत लूणोल के ग्रामीणों ने जिला परिषद सीईओ को ज्ञापन सौंपकर फर्जी दस्तावेजों के आधार पर गोचर भूमि पर किए गए अतिक्रमण को हटाने की मांग की है। ज्ञापन में बताया गया कि लूणोल में वेडेवर महादेव मंदिर के पास रसिक कोठारी निवासी मंदार ने अपने साथियों सकलचंद जैन, प्रकाश जैन, इंद्रमल जैन, रमणीकलाल जैन व जयंतीलाल जैन के साथ मिलकर करोटी-सिरोही स्टेट हाईवे के पास टोल नाका बंद करने की साजिश रची। लुनोल गांव में. आसपास की बेशकीमती चारागाह की जमीन हड़पने के लिए फर्जी दस्तावेजों के आधार पर श्री गोसेवा समिति लुगोल का गठन किया गया था। इसके साथ ही संस्था को अधिनियम 1958 के तहत पंजीकृत भी किया गया। गो सेवा समिति के अध्यक्ष रसिक कोठारी व उनके साथियों द्वारा लुणोल की चारागाह भूमि पर अतिक्रमण करने की सूचना पर ग्रामीणों ने आपत्ति जताई। ग्रामीणों ने 9 दिसंबर 2022 को उप रजिस्ट्रार सहकारी समिति सिरोही से श्री गोसेवा समिति लूणोल के आवेदन पत्र की आरटीआई के तहत जानकारी मांगी।

जिसमें लूणोल की चारागाह भूमि को हड़पने के लिए रसिक कोठारी व उसके साथियों ने स्थाई व मूल निवासी कल्याण सिंह, रमेश कुमार, रामाराम चौधरी के फर्जी हस्ताक्षर कर आवेदन पत्र तैयार किया। उसी प्रपत्र के आधार पर उक्त संस्था का निबंधन किया गया। अतिक्रमण रोकने के लिए ग्राम पंचायत लुनोल ने 19 दिसंबर 2022 को सर्वसम्मति से प्रस्ताव लिया। पंचायत ने 18 जनवरी 2023 को संस्था को नोटिस जारी किया था। नोटिस के बाद भी अतिक्रमण कारियों ने काम नहीं रोका। करीब 20-25 बीघे जमीन पर कब्जे के बाद ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। ग्रामीणों ने बताया कि संस्था ने धार्मिक भावनाओं के प्रतीक साधु शांतिदास महाराज की समाधि पर भी कब्जा कर लिया है। जब ग्रामीणों ने उनसे अतिक्रमण नहीं करने को कहा तो अतिक्रमण कारी मारपीट पर उतारू हो गये. ज्ञापन देने वालों में कल्याण सिंह देवड़ा, दिनेश चौधरी, जगमाल देवासी, देवीदान चारण, कैलाश सोनी, मदन जोशी, अर्जुन जोशी, भागीरथ सिंह, लालाराम, भीम सिंह, भूरा राम, लक्ष्मण सिंह सहित ग्रामीण मौजूद थे। आरटीआई से जानकारी लेने पर फर्जी हस्ताक्षर की जानकारी हुई।

मूल ऑनलाइन लेख - https://jantaserishta.com/local/rajasthan/villagers-handed-over-memorandum-to-zilla-parishad-ceo-2586439

पिड़ावा: चारागाह भूमि पर अतिक्रमण नहीं करने का ग्रामीणों ने लिया निर्णय

ग्राम पंचायत सरखेड़ी के ग्रामीणों ने बैठक का आयोजन कर सर्व सम्मति से चारागाह भूमि पर अतिक्रमण नहीं करने का निर्णय लिया गया। निर्णय की अवहेलना करने पर 51 हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा।

सरपंच ईश्वर सिंह ने बताया कि ग्राम पंचायत में ग्रामीणों की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में आपसी समझाइश से सर्वसम्मति से चारागाह भूमि पर अतिक्रमण नहीं करने का निर्णय लिया गया। इस दौरान ग्रामीणों ने स्वयं ही बिना प्रशासन के दखल के चारागाह भूमि से अतिक्रमण हटा लिया। जिससे ग्राम पंचायत में पशुओं को चरने का स्थान मिल सकेगा। ग्रामीणों की पंचायत के निर्णय की अवहेलना करने वाले व्यक्ति को 51 हजार रुपए का जुर्माना लगाने का निर्णय लिया गया।

मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/jhalawar/pirawa/news/pidawa-villagers-decided-not-to-encroach-on-pasture-land-131547651.html

Thursday, 13 July 2023

चारागाह भूमि से अतिक्रमण हटाने की मांग: ग्रामीणों ने मिनी सचिवालय में किया प्रदर्शन


झालावाड़ के मनोहरथाना क्षेत्र के रूपाहेडा गांव में सरकारी चारागाह भूमि से अवैध कब्जे हटाने को लेकर ग्रामीणों ने मिनी सचिवालय में प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर अतिक्रमण हटाने की मांग की है। उपखण्ड प्रशासन तहसीलदार को कई बार अवगत कराया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है।

रूपाहेडा गांव में सरकारी चारागाह भूमि पर गांव के करीब 70 प्रभावशाली ग्रामीणों ने अतिक्रमण किया है। इस जमीन पर नाजायज तरीके से खेती की जा रही है। चारागाह भूमि पर पशु चरने के लिए जाते हैं तो उनको मारपीट कर के भगा दिया जाता है। इसके कारण गांव के पशु चारे पानी के लिए परेशान हो रहे हैं। इस मामले में वार्ड पंच रोडूलाल ने बताया कि उसने चारागाह की भूमि से अतिक्रमण हटाने के लिए कहा तो उन्होंने उसको ही मारपीट कर धमकी दी। जिला प्रशासन से मांग की है कि सभी अतिक्रमियों को बेदखल कर तार फेंसिंग कराई जाए, ताकि भूमि पर पशुओं के चारे पानी की व्यवस्था हो सके। गांव में अधिकांश ग्रामीणों के घर पर पशु मौजूद हैं। इस दौरान वार्ड पंच रोडुलाल, हुकमचंद, कालूराम, बीरमचंद, कमलेश, जगदीश, सुरेंद्र, रामलाल, पवन, राधेश्याम, रमेश, मुकेश, देवीलाल मौजूद रहे।

मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/jhalawar/news/villagers-demonstrated-in-mini-secretariat-131535699.html

Wednesday, 12 July 2023

चारागाह भूमि पर पौधारोपण के लिए मांगी अनुमति, अतिक्रमण हटाने की मांग भी की

बड़वासी में स्थित कलवानिया में चारागाह भूमि में पौधारोपण के लिए एसडीएम से अनुमति मांगी गई है। इस बारे में प्रदीप शर्मा ने एसडीएम से अनुमति मांगी है। एसडीएम को भेजे गए पत्र के अनुसार चारागाह भूमि में वृक्ष धीरे-धीरे समाप्त हो गए है। इसलिए इस चारागाह भूमि पर पौधारोपण करवाकर तारबंदी की अनुमति दी जाए, ताकि हरियाली बढ़े। कुछ दिनों पहले तारबंदी के लिए पत्थर लगाए गए थे, लेकिन अज्ञात व्यक्तियों ने इन पत्थरों को उखाड़कर फेंक दिया। एसडीएम ने इस बारे में बीडीओ से रिपोर्ट मांगी है। उधर, कलवानिया के लोगों ने तहसीलदार को ज्ञापन देकर चारागाह भूमि पर हो रहे अतिक्रमण को हटाने की मांग की है।

मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/jhunjhunu/nawalgarh/news/permission-sought-for-plantation-on-pasture-land-also-demanded-removal-of-encroachment-131526738.html


Tuesday, 11 July 2023

अतिक्रमण के खिलाफ सरपंच के साथ ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया


दुगारी ग्राम पंचायत के सरपंच रामलाल खींची के नेतृत्व में ग्रामीणों ने सोमवार को एसडीएम कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया और ज्ञापन दिया। इसमें चारागाह भूमि पर लगे पेड़ों को जेसीबी से उखाड़ने वालों पर कार्रवाई की मांग रखी। साथ ही, चारागाह भूमि का सीमाज्ञान कर अतिक्रमण मुक्त करवाने को कहा। इसके बाद थानाधिकारी को भी ज्ञापन दिया।

इस ज्ञापन में लिखा है कि 8 जुलाई की रात 11 बजे कुछ दबंग जेसीबी, ट्रैक्टर लेकर दो वाहनों में बैठकर चारागाह भूमि पर पहुंचे। जहां चारागाह भूमि पर अतिक्रमण करने का प्रयास किया। अतिक्रमियों ने खेजड़ी के पेड़ों को भी उखाड़ दिया। ज्ञापन में मांग की कि अतिक्रमियों को पाबंद कर उचित कार्रवाई करते हुए सीमाज्ञान किया जाएगा। इस दौरान सरपंच रामलाल खींची, उपसरपंच मनराज मीना, वार्डपंच राजूलाल कहार, सुरेश योगी, पप्पू सैनी, पप्पू सैनी, कालूलाल मीना शामिल रहे।

मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/bundi/nainwa/news/villagers-protest-against-encroachment-along-with-sarpanch-131516079.html

Monday, 10 July 2023

200 बीघा चारागाह भूमि से अतिक्रमण हटाने की मांग


ग्राम पंचायत हरनावदागजा के फतेहपुर में 200 बीघा से अधिक चारागाह भूमि पर अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने एसडीएम के नाम ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में बताया कि गांव में चारागाह भूमि पर दबंगो ने अतिक्रमण कर लिया है। पूरी चारागाह पर ही हंकाई कर तार फेंसिंग कर ली है। ग्रामीणों के साथ ही आवारा मवेशी भूखे मर रहे है। अतिक्रमियों के हौसले इतने बुलंद है कि सरकारी भूमि से ही निकल रहे खेतों के रास्तों को भी अतिक्रमण कर बंद कर दिया है। रास्ते बंद होने से गांव में आए दिन विवाद हो रहा है।

ग्रामीणों ने गांव की चारागाह भूमि से अतिक्रमण हटाने की मांग की है। इस दौरान उदे सिंह, गोरधन सिंह, नारायण सिंह, ईश्वर, जसवंत, बालू सिंह, शिवलाल, भेरू सिंह, नैन सिंह, इंदर सिंह, शिवलाल सहित कई ग्रामीण शामिल रहे। वहीं धतुरिया कला देव डूंगरी व पुरा गांव के ग्रामीणों ने एसडीएम के नाम नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि पुरा से धतुरिया कला देव डूंगरी जाने वाली सड़क के किनारे स्थित खेतों के मालिकों ने सड़क पर अतिक्रमण कर कांच के टुकड़े व पत्थर डालकर मार्ग को अवरुद्ध कर दिया है। जिससे मार्ग से गुजरने वाले स्कूली छात्रों व आम राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने खेत मालिकों को पाबंद करने एवं सड़क के किनारे नाला निर्माण करवाने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में फूलसिंह गुर्जर, मेहरबान सिंह, देवीलाल, गोविंद सिंह, सांवलिया सिंह, राजपाल सिंह, दुर्गालाल, मानसिंह, कमलेश गुर्जर, हेमराज आदि शामिल रहे।

मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/jhalawar/pirawa/news/demand-to-remove-encroachment-from-200-bigha-pasture-land-131522083.html

पिपलिया की चारागाह भूमि से अतिक्रमण हटाने की मांग



ग्रामीणों ने मांग को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा

ढाबला भोज ग्राम पंचायत के पिपलिया गांव के ग्रामीणों ने चारागाह भूमि से अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर एसडीएम अभिषेक चारण को ज्ञापन सौंपा।

जिसमें बताया कि ग्राम पिपलिया में स्थित चारागाह एवं अन्य सरकारी भूमि पर गांव के कई लोगों ने अवैध अतिक्रमण कर रखा है। जिससे गांव में पशुओं को चराने के लिए स्थान ही नहीं बचा है। जिससे पशुओं को चराने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

ग्रामीणों ने शीघ्र ही चारागाह एवं सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की है। इस दौरान सरपंच तरवर सिंह, वीडीओ दिनेश जैन, धीरप सिंह, करण सिंह, श्याम सिंह, भाव सिंह, भगवान सिंह, मांगीलाल, दूल्हे सिंह, मेहरबान सिंह, कालूसिंह आदि मौजूद रहे।

मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/jhalawar/pirawa/news/demand-to-remove-encroachment-from-piplias-pasture-land-131525712.html

Sunday, 9 July 2023

दिलोद हाथी गांव की 12 सौ बीघा चारागाह भूमि से हटाया अतिक्रमण



तहसीलदार ने कहा-सरकारी कामकाज से हुई देरी

उपतहसील क्षेत्र के दिलोद हाथी गांव की चारागाह भूमि से अतिक्रमण को हटाने से नाराज ग्रामीणों ने शनिवार को स्टेट हाइवे 51 पर जमा लगा कर प्रदर्शन किया।

इस दौरान प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। इसका पता चलने पर मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने उनको समझाने का प्रयास किया, लेकिन अपनी मांग पर अड़ गए। ग्रामीण क्षेत्र की करीब 12 सौ बीघा चारागाह भूमि को अतिक्रमण मुक्त करने की मांग कर रहे थे। सूचना मिलने पर करीब आधा घंटे बाद तहसीलदार योगेंद्र यादव के नेतृत्व में अतिक्रमण निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा। तब जाकर ग्रामीणों ने स्टेट हाइवे से जाम हटा दिया। प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए तीन सावल मशीन एवं पांच ट्रैक्टरों की मदद से चारागाह भूमि पर अतिक्रमण कर बोई गई सोयाबीन की फसल को हंकाई करवाकर नष्ट कर दिया।

ग्रामीणों के अनुसार कुछ लोगों ने दिलोद हाथी गांव की करीब 12 सौ बीघा चारागाह भूमि पर सोयाबीन फसल की बुवाई कर दी गई थी। यहां जाने वाले मवेशियों को अतिक्रमी भगा देते थे। अतिक्रमियों ने झाड़ लगाकर ग्रामीणों के आने-जाने वाले मुख्य रास्तों को भी अवरुद्ध कर दिया। इससे परेशान ग्रामीणों ने सोमवार को अटरू तहसील में पहुंचकर तहसीलदार योगेंद्र यादव को ज्ञापन दिया था। तहसीलदार यादव ने बताया कि दिलोद हाथी गांव के ग्रामीणों ने सोमवार को ज्ञापन दिया था। इस पर मंगलवार को मौके पर पहुंच कर वास्तविक स्थिति का जायजा लेकर अतिक्रमण भी हटाया गया था। सरकारी काम-काज की वजह से देरी हो गई। शनिवार को करीब 12 सौ बीघा चारागाह भूमि पर तीन मशीनों एवं पांच ट्रैक्टरों की मदद से अतिक्रमियों की ओर से बुवाई गई सोयाबीन की फसल को नष्ट कराया गया। इस दौरान कवाई, मोठपुर पुलिस, पटवारी सुरेंद्र सहरिया, रामअवतार, कानूनगो मेघराज नागर सहित प्रशासनिक अधिकारियों का लवाजमा मौजूद था।

मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/baran/news/encroachment-removed-from-12-hundred-bigha-pasture-land-of-dilod-hathi-village-131504134.html

Saturday, 8 July 2023

चारागाह भूमि पर अतिक्रमण से रोष, एसडीएम को दिया ज्ञापन


पीसांगन। पगारा में चारागाह पर अतिक्रमण से आक्रोशित ग्रामीणों ने उपखंड कार्यालय में रीडर शक्ति सिंह को ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन में पगारा व रामनगर में चरागाह भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की गई है। ज्ञापन के अनुसार पगारा व रामनगर में अतिक्रमियों के हौसले बुलंद हैं। अतिक्रमियों ने सरकारी आराजी पहाड़, बीड, नाला आदि के अलावा चरागाह आदि पर अतिक्रमण कर रखा है। इससे मवेशियों को परेशानी हो रही है। ग्रामीणों ने अतिक्रमित चारागाह भूमि का मौका मुआयना करवा कर इसे अतिक्रमण मुक्त करवा कर राहत प्रदान कराने की मांग की है।

मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/ajmer/pisangan/news/fury-due-to-encroachment-on-pasture-land-memorandum-given-to-sdm-131499797.html

दुगारी में 20 बीघा चारागाह भूमि पर रात में पेड़ उखाड़कर की हंकाई


पुलिस के साथ सरपंच पहुंचे तो अतिक्रमी फरार

नैनवां दुगारी ग्राम पंचायत की चारागाह भूमि पर दौलतपुरा गांव के पास शनिवार रात के अंधेरे में दो वाहनों से आए बदमाशों ने जेसीबी से पेड़ उखाड़ दिए। साथ ही ट्रैक्टर से चारागाह भूमि में हंकाई कर अतिक्रमण करने का प्रयास किया। इसकी सूचना दौलतपुरा के ग्रामीणों ने दुगारी सरपंच रामलाल खींची को दी। इस पर रात को ही सरपंच रामलाल खींची पुलिस चौकी प्रभारी एएसआई वीरम देव व कांस्टेबल हीरालाल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस को आता देख अतिक्रमी फरार हो गए।

ग्रामीणों ने बताया कि 15-20 लोग 2 जेसीबी, ट्रैक्टर व 2 बोलेरो लेकर रात 11 बजे चारागाह भूमि पर पहुंचे और अतिक्रमण करने का प्रयास शुरू किया। अतिक्रर्मियों ने खेजड़ी के वृक्ष को भी जेसीबी से नष्ट कर दिए। सरपंच रामलाल खींची ने बताया कि दुगारी में 1700 बीघा से अधिक भूमि चारागाह की है, जिसमें करीब 250 बीघा भूमि पर चारागाह विकास कार्यक्रम के तहत 6 फलदार पौधों के प्लांटेशन भी बने हुए हैं। शेष भूमि खाली पड़ी होने से उस पर अतिक्रमियों की नजर है।

मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/bundi/nainwa/news/in-dugari-20-bighas-of-pasture-land-were-uprooted-in-the-night-131507848.html

Friday, 7 July 2023

गोचरभूमि मुक्ति को ग्रामीण लामबन्द, आमरण अनशन शुरू, ग्रामीणों की बड़े स्तर पर धरने की चेतावनी


 

हाईकोर्ट ने दिए आदेश, नटवाड़ा की चरागाह भूमि, जोहड़ भराव क्षेत्र से अतिक्रमण दो माह में हटवाओ

राजस्थान हाईकोर्ट ने गुरुवार को निवाई उपखंड के नटवाड़ा गांव की चारागाह भूमि, जोहड़ सहित भराव क्षेत्र में हो रहे अतिक्रमण को दो माह में हटाने के लिए टोंक कलेक्टर को आदेश दिए हैं। वरिष्ठ न्यायाधीश एमएम श्रीवास्तव व न्यायाधीश प्रवीर भटनागर की खंडपीठ ने यह आदेश नटवाड़ा निवासी नाथू सिंह की ओर से एडवोकेट लक्ष्मीकांत शर्मा मालपुरा के जरिये दायर की गई जनहित याचिका पर सुनवाई के बाद निस्तारण करते हुए दिए हैं।

जनहित याचिका में बताया कि नटवाड़ा के प्रभावशाली लोगों ने गांव के चारागाह, जोहड़ भराव क्षेत्र में अतिक्रमण कर रखे हैं। जिसके कारण गांव के मवेशियों को चरने के लिए जगह नहीं है। साथ ही स्थानीय प्रशासन को ग्रामीणों ने कई बार अभ्यावेदन देकर अतिक्रमण हटाने की गुहार की, किंतु कोई कार्यवाही नहीं होने पर जनहित याचिका दायर की गई। अदालत ने मामले की सुनवाई के बाद याचिकाकर्ता को निर्देश दिए कि वह गांव के समस्त अतिक्रमण की जानकारी देते हुए अभ्यावेदन टोंक कलेक्टर व पीएलपीसी चेयरमैन को दे। वहीं टोंक कलेक्टर उक्त अभ्यावेदन का परीक्षण कर दो माह में जनहित याचिका में बताए गए अतिक्रमण हटवाने के निर्देश दिए।

मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/tonk/news/the-high-court-ordered-to-remove-the-encroachment-from-the-pasture-land-of-natwara-johar-bharav-area-in-two-months-131490078.html

हजारों बीघा चरागाह से हटाया अतिक्रमण


 

Wednesday, 5 July 2023

चारागाहों पर अतिक्रमण, खेत भी खाली नहीं, भटक रहे भेड़-बकरियों के रेवड़


 

बरसात का मौसम आते ही चारागाह भूमि पर अतिक्रमणों की बाढ़ मगर जिम्मेदार मौन


 

अतिक्रमण हटाने के लेकर सौंपा ज्ञापन


 

एक हजार बीघा चारागाह भूमि से हटाया अतिक्रमण, एक दिन पहले ही चिह्नित की थी 1838 बीघा चारागाह, आज फिर चलेगा अभियान


कस्बे में नेशनल हाइवे-27 शिवपुरी रोड के समीप स्थित चारागाह की भूमि से बुधवार को अतिक्रमण हटाया। अतिक्रमियों के विरोध के बीच पांच सावल मशीनों से करीब एक हजार बीघा भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया।

प्रशासन ने मंगलवार को करीब 1838 चरागाह भूमि चिह्नित की थी। बुधवार दोपहर करीब एक बजे बीडीओ, नायब तहसीलदार, ग्राम पंचायत प्रशासन व पुलिसकर्मियों की टीम पांच सावल मशीन लेकर मौके पर पहुंची। सूचना मिलते ही अतिक्रमी मौके पर पहुंच गए और कार्रवाई का विरोध करने लगे। कुछ अतिक्रमी जेसीबी के आगे खड़े हो गए। तीखी नोंकझोंक होने लगी। समझाइश कर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की। अतिक्रमण कर बोई गई फसल की सुरक्षा के लिए लगाए पत्थर के कोट ध्वस्त किए। शुरुआत में बहस के बीच अतिक्रमण हटाए गए। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई गुरुवार को भी होगी। एक सावल मशीन गीली मिट्टी में धंसने पर कड़ी मशक्कत का कर बाहर निकाला। प्रशासन ने अतिक्रमियों को 15 दिनों के अंदर मौके से कच्चे कोट के पत्थर हटाने की चेतावनी दी है। पत्थर नहीं हटाने पर ग्राम पंचायत जब्त करके नीलाम करेगी।

कार्रवाई के दौरान बीडीओ छुट्टनलाल मीणा, थाना प्रभारी रविंद्र सिंह, वीडीओ उमाशंकर वैष्णव, कानूनगो बसंत कुमार मीणा, पुष्पक पाल, पटवारी नवल मेहता, प्रदीप मेहता, दीपक नामदेव, कांस्टेबल अजय मेहरा, गोपेश, श्याम सुंदर मौजूद थे। अतिक्रमी खुद बोला, अतिक्रमण हटाइये अतिक्रमी करन बंजारा ने प्रशासन से कहा कि उसका भी हटाया जाएा। सभी अतिक्रमियों को बेदखल किया जा रहा है, तो उसका भी हटना चाहिए। ^शाहाबाद तहसील क्षेत्र में चार जगह पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई चल रही है। कस्बाथाना में भी अतिक्रमण हटाना शुरू किया है। पूरा अतिक्रमण हटाने तक कार्रवाई जारी रहेगी। दो से तीन दिन में अतिक्रमियों को बेदखल किया जाएगा। - बाबूलाल गोचर, नायब तहसीलदार

मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/baran/news/encroachment-removed-from-one-thousand-bigha-pasture-land-1838-bigha-pasture-was-marked-a-day-earlier-campaign-will-run-again-today-131485444.html