बूंदी के डाबी क्षेत्र के दौराला में चारागाह भूमि पर बनी 18 दुकानों को हाईकोर्ट के निर्देश पर सोमवार को प्रशासन ने ध्वस्त कर दिया। इस दौरान दो प्रशासनिक अधिकारियों सहित पुलिस के 70 जवानों का जाब्ता तैनात रहा। इस दौरान काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई।
तालेड़ा एसडीएम कार्तिक के मीणा ने बताया कि हाईकोर्ट के आदेश पर चारागाह भूमि पर अतिक्रमण कर बनाई गई 18 दुकानों को ध्वस्त किया गया है। दुकानों के खिलाफ चारागाह भूमि पर हाईकोर्ट में रिट याचिका दायर थी। एसडीएम ने बताया कि चित्तौड़ हाईवे पर कुछ साल पूर्व लोगों ने दोरेला चित्तौड़ कोटा नेशनल हाईवे पर चारागाह भूमि पर अवैध तरीक के 18 दुकानों का निर्माण कर लिया था, जिसके बाद हाईकोर्ट में ग्रामीणों ने रिट याचिका दायर की थी।
इसके बाद हाईकोर्ट ने दुकानों को ध्वस्त करने के आदेश दिए थे। इस दौरान तालेड़ा एसडीएम कार्तिकेय मीणा, नैनवां एसडीएम शत्रुघ्न गुर्जर, तालेड़ा डिप्टी महावीर शर्मा, तालेड़ा तहसीलदार अनिल धाकड़, केशोरायपाटन तहसीलदार प्रीतम कुमारी मीणा, नमाना थाना अधिकारी, तालेड़ा थाना अधिकारी, डाबी थाना अधिकारी सहित 70 पुलिस के जवान मौजूद रहे।
मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/bundi/news/action-taken-on-the-orders-of-the-high-court-70-policemen-and-officers-were-present-131619367.html