ग्राम नांगल पुरोहितान के गौ माता के मंदिर के पास खसरा नंबर 679 गैर मुमकिन नाला व खसरा नंबर 723,724, 727 किस्म चरागाह पर से कुछ लोगों द्वारा किए जा रहे अतिक्रमण को हटाने की मांग को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने रामपुरा डाबड़ी नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर अति कर्मियों को रोकने की मांग की।
इस दौरान स्थानीय निवासी श्रवण बिजारणिया, भगवान सहाय बिजारनिया, सीताराम शेरावत, सूरजमल, कालूराम, रामलाल, रामनारायण, भैरूराम आदि ग्रामीणों ने नायब तहसीलदार गिरधारी लाल पारीक को ज्ञापन सौंपकर भू माफियाओं द्वारा किए जा रहे अतिक्रमण को तुरंत हटाने की मांग की। वहीं नायब तहसीलदार द्वारा तुरंत ही जेडीए को पत्र लिखकर उक्त शिकायत पर करवाई करने को लिखा गया। वहीं ग्रामीणों ने दौलतपुरा थाना पुलिस को भी सूचना दी जहां पुलिस भी मौके पर पहुंची।
मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/jaipur/news/demand-for-removal-of-encroachment-from-pasture-land-in-nangal-purohitan-submitted-memorandum-131575399.html
No comments:
Post a Comment