Wednesday, 5 July 2023

एक हजार बीघा चारागाह भूमि से हटाया अतिक्रमण, एक दिन पहले ही चिह्नित की थी 1838 बीघा चारागाह, आज फिर चलेगा अभियान


कस्बे में नेशनल हाइवे-27 शिवपुरी रोड के समीप स्थित चारागाह की भूमि से बुधवार को अतिक्रमण हटाया। अतिक्रमियों के विरोध के बीच पांच सावल मशीनों से करीब एक हजार बीघा भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया।

प्रशासन ने मंगलवार को करीब 1838 चरागाह भूमि चिह्नित की थी। बुधवार दोपहर करीब एक बजे बीडीओ, नायब तहसीलदार, ग्राम पंचायत प्रशासन व पुलिसकर्मियों की टीम पांच सावल मशीन लेकर मौके पर पहुंची। सूचना मिलते ही अतिक्रमी मौके पर पहुंच गए और कार्रवाई का विरोध करने लगे। कुछ अतिक्रमी जेसीबी के आगे खड़े हो गए। तीखी नोंकझोंक होने लगी। समझाइश कर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की। अतिक्रमण कर बोई गई फसल की सुरक्षा के लिए लगाए पत्थर के कोट ध्वस्त किए। शुरुआत में बहस के बीच अतिक्रमण हटाए गए। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई गुरुवार को भी होगी। एक सावल मशीन गीली मिट्टी में धंसने पर कड़ी मशक्कत का कर बाहर निकाला। प्रशासन ने अतिक्रमियों को 15 दिनों के अंदर मौके से कच्चे कोट के पत्थर हटाने की चेतावनी दी है। पत्थर नहीं हटाने पर ग्राम पंचायत जब्त करके नीलाम करेगी।

कार्रवाई के दौरान बीडीओ छुट्टनलाल मीणा, थाना प्रभारी रविंद्र सिंह, वीडीओ उमाशंकर वैष्णव, कानूनगो बसंत कुमार मीणा, पुष्पक पाल, पटवारी नवल मेहता, प्रदीप मेहता, दीपक नामदेव, कांस्टेबल अजय मेहरा, गोपेश, श्याम सुंदर मौजूद थे। अतिक्रमी खुद बोला, अतिक्रमण हटाइये अतिक्रमी करन बंजारा ने प्रशासन से कहा कि उसका भी हटाया जाएा। सभी अतिक्रमियों को बेदखल किया जा रहा है, तो उसका भी हटना चाहिए। ^शाहाबाद तहसील क्षेत्र में चार जगह पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई चल रही है। कस्बाथाना में भी अतिक्रमण हटाना शुरू किया है। पूरा अतिक्रमण हटाने तक कार्रवाई जारी रहेगी। दो से तीन दिन में अतिक्रमियों को बेदखल किया जाएगा। - बाबूलाल गोचर, नायब तहसीलदार

मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/baran/news/encroachment-removed-from-one-thousand-bigha-pasture-land-1838-bigha-pasture-was-marked-a-day-earlier-campaign-will-run-again-today-131485444.html

No comments:

Post a Comment