पुलिस के साथ सरपंच पहुंचे तो अतिक्रमी फरार
नैनवां दुगारी ग्राम पंचायत की चारागाह भूमि पर दौलतपुरा गांव के पास शनिवार रात के अंधेरे में दो वाहनों से आए बदमाशों ने जेसीबी से पेड़ उखाड़ दिए। साथ ही ट्रैक्टर से चारागाह भूमि में हंकाई कर अतिक्रमण करने का प्रयास किया। इसकी सूचना दौलतपुरा के ग्रामीणों ने दुगारी सरपंच रामलाल खींची को दी। इस पर रात को ही सरपंच रामलाल खींची पुलिस चौकी प्रभारी एएसआई वीरम देव व कांस्टेबल हीरालाल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस को आता देख अतिक्रमी फरार हो गए।
ग्रामीणों ने बताया कि 15-20 लोग 2 जेसीबी, ट्रैक्टर व 2 बोलेरो लेकर रात 11 बजे चारागाह भूमि पर पहुंचे और अतिक्रमण करने का प्रयास शुरू किया। अतिक्रर्मियों ने खेजड़ी के वृक्ष को भी जेसीबी से नष्ट कर दिए। सरपंच रामलाल खींची ने बताया कि दुगारी में 1700 बीघा से अधिक भूमि चारागाह की है, जिसमें करीब 250 बीघा भूमि पर चारागाह विकास कार्यक्रम के तहत 6 फलदार पौधों के प्लांटेशन भी बने हुए हैं। शेष भूमि खाली पड़ी होने से उस पर अतिक्रमियों की नजर है।
मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/bundi/nainwa/news/in-dugari-20-bighas-of-pasture-land-were-uprooted-in-the-night-131507848.html
No comments:
Post a Comment