दुगारी ग्राम पंचायत के सरपंच रामलाल खींची के नेतृत्व में ग्रामीणों ने सोमवार को एसडीएम कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया और ज्ञापन दिया। इसमें चारागाह भूमि पर लगे पेड़ों को जेसीबी से उखाड़ने वालों पर कार्रवाई की मांग रखी। साथ ही, चारागाह भूमि का सीमाज्ञान कर अतिक्रमण मुक्त करवाने को कहा। इसके बाद थानाधिकारी को भी ज्ञापन दिया।
इस ज्ञापन में लिखा है कि 8 जुलाई की रात 11 बजे कुछ दबंग जेसीबी, ट्रैक्टर लेकर दो वाहनों में बैठकर चारागाह भूमि पर पहुंचे। जहां चारागाह भूमि पर अतिक्रमण करने का प्रयास किया। अतिक्रमियों ने खेजड़ी के पेड़ों को भी उखाड़ दिया। ज्ञापन में मांग की कि अतिक्रमियों को पाबंद कर उचित कार्रवाई करते हुए सीमाज्ञान किया जाएगा। इस दौरान सरपंच रामलाल खींची, उपसरपंच मनराज मीना, वार्डपंच राजूलाल कहार, सुरेश योगी, पप्पू सैनी, पप्पू सैनी, कालूलाल मीना शामिल रहे।
मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/bundi/nainwa/news/villagers-protest-against-encroachment-along-with-sarpanch-131516079.html
No comments:
Post a Comment