राज्य सरकार द्वारा कस्बा रुदावल में स्वीकृत किए 132 केवी जीएसएस के लिए जमीन आवंटित की है। जिला कलेक्टर ने 132 केवी जीएसएस के लिए ग्राम पंचायत पालीडांग के गांव सूपा में चारागाह में से 2.50 हेक्टेयर जमीन आवंटित की है।
जिला कलेक्टर भरतपुर ने आदेश जारी कर राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड भरतपुर को रुदावल 132 केवी जीएसएस के लिए ग्राम पंचायत पालीडांग के गांव सूपा में खसरा नम्बर 989/872 रकबा 10.14 हेक्टेयर किस्म चारागाह में से 2.50 हेक्टेयर भूमि को राजस्थान काश्तकारी सरकारी नियम के तहत भूमि परिवर्तन कर चारागाह की किस्म को खारिज करते हुए सिवायचक भूमि में दर्ज करते हुए आवंटित की गई है। चारागाह भूमि की क्षतिपूर्ति के लिए गांव खेडीडांग में बंजड किस्म की 2.32 हेक्टेयर व सिवायचक की 2.50 हेक्टेयर भूमि को चारागाह में दर्ज किए जाने की स्वीकृति प्रदान की है।
मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/bharatpur/bayana/news/250-hectares-of-land-allotted-in-village-supa-for-rudaval-132-gss-131598823.html
No comments:
Post a Comment