पीसांगन। पगारा में चारागाह पर अतिक्रमण से आक्रोशित ग्रामीणों ने उपखंड कार्यालय में रीडर शक्ति सिंह को ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन में पगारा व रामनगर में चरागाह भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की गई है। ज्ञापन के अनुसार पगारा व रामनगर में अतिक्रमियों के हौसले बुलंद हैं। अतिक्रमियों ने सरकारी आराजी पहाड़, बीड, नाला आदि के अलावा चरागाह आदि पर अतिक्रमण कर रखा है। इससे मवेशियों को परेशानी हो रही है। ग्रामीणों ने अतिक्रमित चारागाह भूमि का मौका मुआयना करवा कर इसे अतिक्रमण मुक्त करवा कर राहत प्रदान कराने की मांग की है।
मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/ajmer/pisangan/news/fury-due-to-encroachment-on-pasture-land-memorandum-given-to-sdm-131499797.html
No comments:
Post a Comment