झालावाड़ के मनोहरथाना क्षेत्र के रूपाहेडा गांव में सरकारी चारागाह भूमि से अवैध कब्जे हटाने को लेकर ग्रामीणों ने मिनी सचिवालय में प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर अतिक्रमण हटाने की मांग की है। उपखण्ड प्रशासन तहसीलदार को कई बार अवगत कराया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
रूपाहेडा गांव में सरकारी चारागाह भूमि पर गांव के करीब 70 प्रभावशाली ग्रामीणों ने अतिक्रमण किया है। इस जमीन पर नाजायज तरीके से खेती की जा रही है। चारागाह भूमि पर पशु चरने के लिए जाते हैं तो उनको मारपीट कर के भगा दिया जाता है। इसके कारण गांव के पशु चारे पानी के लिए परेशान हो रहे हैं। इस मामले में वार्ड पंच रोडूलाल ने बताया कि उसने चारागाह की भूमि से अतिक्रमण हटाने के लिए कहा तो उन्होंने उसको ही मारपीट कर धमकी दी। जिला प्रशासन से मांग की है कि सभी अतिक्रमियों को बेदखल कर तार फेंसिंग कराई जाए, ताकि भूमि पर पशुओं के चारे पानी की व्यवस्था हो सके। गांव में अधिकांश ग्रामीणों के घर पर पशु मौजूद हैं। इस दौरान वार्ड पंच रोडुलाल, हुकमचंद, कालूराम, बीरमचंद, कमलेश, जगदीश, सुरेंद्र, रामलाल, पवन, राधेश्याम, रमेश, मुकेश, देवीलाल मौजूद रहे।
मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/jhalawar/news/villagers-demonstrated-in-mini-secretariat-131535699.html
No comments:
Post a Comment