Sunday, 23 July 2023

अतिक्रमण हटाने को लेकर ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा

बानसूर। उपखंड के गांव भूरियावास में चारागाह भूमि से अतिक्रमण हटाने को लेकर ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी राहुल सैनी को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया कि गांव भूरियावास में गैरमुमकिन पहाड़ एवं चारागाह भूमि पर कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है। जिसकी शिकायत पहले भी की जा चुकी हैं। जिस पर तहसीलदार बानसूर ने टीम गठित कर 15 फरवरी को मौका मुआयना किया गया था। जिसमें अतिक्रमण पाया गया।

इसके बाद 19 जुलाई को जब अतिक्रमण को हटाने की कोशिश की गई थी तो अतिक्रमणकारियों ने कर्मचारियों तथा ग्रामीणों के साथ धक्का मुक्की की थी। लेकिन अभी तक अतिक्रमण नहीं हटा है। ग्रामीणों ने बताया कि पहले भी चारागाह भूमि पर अतिक्रमण हटाने को लेकर ज्ञापन दिए गए थे। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने से ग्रामीणों में रोष बना हुआ है। ग्रामीणों ने अतिक्रमण हटवाने की मांग की। इस अवसर पर अमरसिंह, बद्री प्रसाद, सुरेश, कैलाश, प्रकाश, रामसिंह, बंशीराम, छंगाराम, बिडदीराम आदि मौजूद थे।

मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/alwar/bansur/news/villagers-submitted-memorandum-to-sdm-regarding-removal-of-encroachment-131592277.html

No comments:

Post a Comment