Monday, 10 July 2023

200 बीघा चारागाह भूमि से अतिक्रमण हटाने की मांग


ग्राम पंचायत हरनावदागजा के फतेहपुर में 200 बीघा से अधिक चारागाह भूमि पर अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने एसडीएम के नाम ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में बताया कि गांव में चारागाह भूमि पर दबंगो ने अतिक्रमण कर लिया है। पूरी चारागाह पर ही हंकाई कर तार फेंसिंग कर ली है। ग्रामीणों के साथ ही आवारा मवेशी भूखे मर रहे है। अतिक्रमियों के हौसले इतने बुलंद है कि सरकारी भूमि से ही निकल रहे खेतों के रास्तों को भी अतिक्रमण कर बंद कर दिया है। रास्ते बंद होने से गांव में आए दिन विवाद हो रहा है।

ग्रामीणों ने गांव की चारागाह भूमि से अतिक्रमण हटाने की मांग की है। इस दौरान उदे सिंह, गोरधन सिंह, नारायण सिंह, ईश्वर, जसवंत, बालू सिंह, शिवलाल, भेरू सिंह, नैन सिंह, इंदर सिंह, शिवलाल सहित कई ग्रामीण शामिल रहे। वहीं धतुरिया कला देव डूंगरी व पुरा गांव के ग्रामीणों ने एसडीएम के नाम नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि पुरा से धतुरिया कला देव डूंगरी जाने वाली सड़क के किनारे स्थित खेतों के मालिकों ने सड़क पर अतिक्रमण कर कांच के टुकड़े व पत्थर डालकर मार्ग को अवरुद्ध कर दिया है। जिससे मार्ग से गुजरने वाले स्कूली छात्रों व आम राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने खेत मालिकों को पाबंद करने एवं सड़क के किनारे नाला निर्माण करवाने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में फूलसिंह गुर्जर, मेहरबान सिंह, देवीलाल, गोविंद सिंह, सांवलिया सिंह, राजपाल सिंह, दुर्गालाल, मानसिंह, कमलेश गुर्जर, हेमराज आदि शामिल रहे।

मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/jhalawar/pirawa/news/demand-to-remove-encroachment-from-200-bigha-pasture-land-131522083.html

No comments:

Post a Comment