Sunday, 23 July 2023

कनवाड़ा पंचायत की समस्याओं को लेकर दिया ज्ञापन

सुनेल। झालरापाटन पंचायत समिति की ग्राम पंचायत कनवाड़ा के गांव बीरियाखेड़ी में रविवार को हुई सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई।

कनवाड़ा सरपंच चंद्रभानसिंह झाला ने बताया कि खनन तथा भू माफियाओं की ओर से ग्राम पंचायत की चारागाह व सरकारी भूमि पर अवैध खनन कर कोटा स्टोन की खदानों से निकले मिट्टी के मलबों के ढेरों को सड़कों तथा आम रास्तों के किनारे डाल दिया है। इससे बीरियाखेड़ी, नांदियाखेड़ी व परोलिया गांवों सहित खेतों के रास्ते सिकुड़ गए हैं। वहीं फाऊखेड़ी से कनवाड़ी-कनवाड़ा व भिलवाड़ी मार्ग संकुचित हो गया।

इससे आए दिन इस मार्ग पर दुर्घटनाएं हो रही हैं। रविवार को कृषि कार्य करके घर लौट रहे पति-पत्नी को तेज रफ्तार ट्रोले ने टक्कर मार दी, जिसके चलते महिला की मौके पर ही मौत हो गई। बीरियाखेड़ी गांव के समीप स्थित पेट्रोल पंप के पास कहीं गहरी कोटा स्टोन की खुली खदाने तथा सिंगल लाइन रोड होने के कारण आवागमन में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सरपंच झाला ने कहा कि 4 वर्षों से पीडब्ल्यूडी व प्रशासन गांवों के संग शिविरों में भी उच्च अधिकारियों को अवगत कराने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। इससे ग्रामीणों में रोष है। कलेक्टर को प्रार्थना पत्र सौंपकर जल्द सड़कों तथा आम रास्तों का चौड़ी करने की मांग की गई।

मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/jhalawar/sunel/news/memorandum-given-regarding-the-problems-of-kanwada-panchayat-131588686.html

No comments:

Post a Comment