Monday, 10 July 2023

पिपलिया की चारागाह भूमि से अतिक्रमण हटाने की मांग



ग्रामीणों ने मांग को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा

ढाबला भोज ग्राम पंचायत के पिपलिया गांव के ग्रामीणों ने चारागाह भूमि से अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर एसडीएम अभिषेक चारण को ज्ञापन सौंपा।

जिसमें बताया कि ग्राम पिपलिया में स्थित चारागाह एवं अन्य सरकारी भूमि पर गांव के कई लोगों ने अवैध अतिक्रमण कर रखा है। जिससे गांव में पशुओं को चराने के लिए स्थान ही नहीं बचा है। जिससे पशुओं को चराने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

ग्रामीणों ने शीघ्र ही चारागाह एवं सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की है। इस दौरान सरपंच तरवर सिंह, वीडीओ दिनेश जैन, धीरप सिंह, करण सिंह, श्याम सिंह, भाव सिंह, भगवान सिंह, मांगीलाल, दूल्हे सिंह, मेहरबान सिंह, कालूसिंह आदि मौजूद रहे।

मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/jhalawar/pirawa/news/demand-to-remove-encroachment-from-piplias-pasture-land-131525712.html

No comments:

Post a Comment