Saturday, 15 July 2023

ग्रामीणों ने जिला परिषद सीईओ को सौंपा ज्ञापन

सिरोही। ग्राम पंचायत लूणोल के ग्रामीणों ने जिला परिषद सीईओ को ज्ञापन सौंपकर फर्जी दस्तावेजों के आधार पर गोचर भूमि पर किए गए अतिक्रमण को हटाने की मांग की है। ज्ञापन में बताया गया कि लूणोल में वेडेवर महादेव मंदिर के पास रसिक कोठारी निवासी मंदार ने अपने साथियों सकलचंद जैन, प्रकाश जैन, इंद्रमल जैन, रमणीकलाल जैन व जयंतीलाल जैन के साथ मिलकर करोटी-सिरोही स्टेट हाईवे के पास टोल नाका बंद करने की साजिश रची। लुनोल गांव में. आसपास की बेशकीमती चारागाह की जमीन हड़पने के लिए फर्जी दस्तावेजों के आधार पर श्री गोसेवा समिति लुगोल का गठन किया गया था। इसके साथ ही संस्था को अधिनियम 1958 के तहत पंजीकृत भी किया गया। गो सेवा समिति के अध्यक्ष रसिक कोठारी व उनके साथियों द्वारा लुणोल की चारागाह भूमि पर अतिक्रमण करने की सूचना पर ग्रामीणों ने आपत्ति जताई। ग्रामीणों ने 9 दिसंबर 2022 को उप रजिस्ट्रार सहकारी समिति सिरोही से श्री गोसेवा समिति लूणोल के आवेदन पत्र की आरटीआई के तहत जानकारी मांगी।

जिसमें लूणोल की चारागाह भूमि को हड़पने के लिए रसिक कोठारी व उसके साथियों ने स्थाई व मूल निवासी कल्याण सिंह, रमेश कुमार, रामाराम चौधरी के फर्जी हस्ताक्षर कर आवेदन पत्र तैयार किया। उसी प्रपत्र के आधार पर उक्त संस्था का निबंधन किया गया। अतिक्रमण रोकने के लिए ग्राम पंचायत लुनोल ने 19 दिसंबर 2022 को सर्वसम्मति से प्रस्ताव लिया। पंचायत ने 18 जनवरी 2023 को संस्था को नोटिस जारी किया था। नोटिस के बाद भी अतिक्रमण कारियों ने काम नहीं रोका। करीब 20-25 बीघे जमीन पर कब्जे के बाद ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। ग्रामीणों ने बताया कि संस्था ने धार्मिक भावनाओं के प्रतीक साधु शांतिदास महाराज की समाधि पर भी कब्जा कर लिया है। जब ग्रामीणों ने उनसे अतिक्रमण नहीं करने को कहा तो अतिक्रमण कारी मारपीट पर उतारू हो गये. ज्ञापन देने वालों में कल्याण सिंह देवड़ा, दिनेश चौधरी, जगमाल देवासी, देवीदान चारण, कैलाश सोनी, मदन जोशी, अर्जुन जोशी, भागीरथ सिंह, लालाराम, भीम सिंह, भूरा राम, लक्ष्मण सिंह सहित ग्रामीण मौजूद थे। आरटीआई से जानकारी लेने पर फर्जी हस्ताक्षर की जानकारी हुई।

मूल ऑनलाइन लेख - https://jantaserishta.com/local/rajasthan/villagers-handed-over-memorandum-to-zilla-parishad-ceo-2586439

No comments:

Post a Comment