Sunday, 23 July 2023

चारागाह भूमि से प्रशासन ने हटाया अतिक्रमण

ग्राम पंचायत रायपुर के ढाणी भौजाला में चारागाह भूमि से प्रशासन ने अतिक्रमण हटाया। तहसीलदार मुनेश सर्वा ने बताया कि मुख्यमंत्री कार्यालय से प्राप्त परिवाद की पालना में ढाणी भौजाला तन रायपुर पाटन तहसील की भूमि खसरा नंबर 1341 रकबा 10.97 हैक्टेयर क़िस्म चारागाह से अतिक्रमण हटाया गया।

अतिक्रमणकारियों ढाणी भौजाला के बजरंग सिंह, नरेंद्र सिंह, सतवीर सिंह, जगमाल सिंह व रणजीत सिंह ने करीब 30 बीघा चारागाह जमीन पर बाजरे की फसल बुवाई कर, 10 बीघा जमीन पर पुख्ता चारदीवारी लगाकर, तारबंदी कर कच्चा पारा, रूड़ी डालकर अतिक्रमण कर रखा था।

साथ ही आसपास की ढाणियों में आने जाने वाले रास्ते में भी पक्की दीवार लगाकर अवरुद्ध कर रखा था। इस पर राजस्व विभाग व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर आम रास्ते पर अतिक्रमण तथा चारागाह भूमि से अतिक्रमण, पक्की दीवार, पारे आदि हटाए गए। साथ ही अतिक्रमण करने वालों को भविष्य में दोबारा अतिक्रमण ना करने बाबत पाबंद किया गया। कार्रवाई के दौरान पाटन के नायब तहसीलदार सीताराम कुमावत, पटवारी अमरसिंह मीणा, पटवारी चारुमित्र, गिरदावर नेतराम, पाटन थानाधिकारी राजेश सिहाग, कनिष्ठ सहायक जितेंद्र सहित पुलिस जाब्ता मौजूद रहा।

मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/sikar/patan/news/administration-removed-encroachment-from-pasture-land-131579159.html

No comments:

Post a Comment