बड़वासी में स्थित कलवानिया में चारागाह भूमि में पौधारोपण के लिए एसडीएम से अनुमति मांगी गई है। इस बारे में प्रदीप शर्मा ने एसडीएम से अनुमति मांगी है। एसडीएम को भेजे गए पत्र के अनुसार चारागाह भूमि में वृक्ष धीरे-धीरे समाप्त हो गए है। इसलिए इस चारागाह भूमि पर पौधारोपण करवाकर तारबंदी की अनुमति दी जाए, ताकि हरियाली बढ़े। कुछ दिनों पहले तारबंदी के लिए पत्थर लगाए गए थे, लेकिन अज्ञात व्यक्तियों ने इन पत्थरों को उखाड़कर फेंक दिया। एसडीएम ने इस बारे में बीडीओ से रिपोर्ट मांगी है। उधर, कलवानिया के लोगों ने तहसीलदार को ज्ञापन देकर चारागाह भूमि पर हो रहे अतिक्रमण को हटाने की मांग की है।
मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/jhunjhunu/nawalgarh/news/permission-sought-for-plantation-on-pasture-land-also-demanded-removal-of-encroachment-131526738.html
No comments:
Post a Comment