Wednesday, 26 July 2023

गोचर भूमि को रिको से मुक्त कराने के लिए प्रदर्शन: मुरडा गांव के ग्रामीण पहुंचे कलेक्ट्री, 40 हेक्टेयर गोचर भूमि को मुक्त कराने की मांग की।


मुरडा गांव की गोचर भूमि को रिको एरिया से भूमि को निरस्त करने के लिए ग्रामीणों ने कलक्टरी के बाहर किया प्रदर्शन।

राजसमंद में आज मूरडा गांव के ग्रामीणों ने कलक्टरी के बाहर प्रदर्शन कर गांव की गोचर भूमि को रीको एरिया से मुक्त कराने के लिए प्रदर्शन किया।

ग्रामीणों ने बताया कि गांव की कुल 40 हेक्टर किस्म उद्योग जो पूर्व में गोचर भूमि दर्ज थी। लेकिन इसके बाद वर्तमान में उक्त भूमि दिनांक 1 मई 2023 को आवंटन के जरिए राजस्थान राज्य औद्योगिक विकास एवं विनियोजन निगम लिमिटेड के नाम दर्ज हो गई।

जिसको लेकर ग्रामीणों ने कलक्टरी के बाहर अपना आक्रोश व्यक्त किया है।

ग्रामीणों ने बताया कि उक्त गांव की गोचर भूमि जो गांव सहित आसपास के मुरड़ा जवान पूरा, जनक पूरा, गोवलिया, उलपूरा गांव के पशुओं के चरने के लिए सुरक्षित थी । लेकिन वर्तमान में ग्रामीणों को अंधेरे में रखकर उक्त भूमि को रीको के लिए आवंटन कर दिया और रिको के द्वारा साइन बोर्ड भी लगा दिया गया।

यह भूमि चारागाह है जो पशुओं के चरने के लिए आवश्यक है।

ग्रामीणों ने मांग की कि 7 दिनों के अंदर उक्त भूमि को रीको के आवंटन से मुक्त किया जाए। अन्यथा आंदोलन किया जायेगा।

बाद में ग्रामीणों ने कलेक्टर के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन भी सोपा।

मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/news/the-villagers-of-murda-village-reached-the-collectorate-demanding-the-release-of-40-hectares-of-grazing-land-131605753.html   

No comments:

Post a Comment