Sunday, 23 July 2023

कल्याणपुरा के चरागाह से अतिक्रमण हटाया


अरांई। नजदीकी गांव कल्याणपुरा में बेशकीमती सरकारी चरागाह भूमि पर अतिक्रमण कर काश्त की जा रही फसल पर को खुर्द-बुर्द कर दिया गया। आरोप है कि कल्याणपुरा के ही रहने वाले दिनेश सिंह राजपुरोहित की शिकायत पर अधिकारियों ने जांच करवाई। गिरदावर बजरंग लाल ने बताया कि कल्याणपुरा निवासी दिनेश सिंह ने चारागाह भूमि पर अतिक्रमण हटाने की शिकायत गत दिनों अरांई तहसीलदार को दी थी।

जिसमें यहीं के रहने वाले शंकर सिंह, नरपत सिंह, डूंगरसिंह, राजेन्द्र सिंह तथा सुरेश बोहरा पर अतिक्रमण कर फसल काश्त करने का आरोप लगाते हुए अतिक्रमण हटाने की मांग की थी। इस पर अधिकारियों ने शिकायत का भौतिक सत्यापन करवाया, जिसमें मौके पर ज्वार की फसल काश्त करना पाया गया। गिरदावर बजरंग लाल ने बताया कि अधिकारियों के निर्देश पर पटवारी निखिल चौधरी, सरदार सिंह, विश्राम चौधरी, माली सेहरावत की टीम के साथ मय पुलिस जाप्ता मौके पर पहुचे और करीब 8-10 बीघा भूमि से ज्वार की फसल मौके से हटाकर अतिक्रमण मुक्त करवाई।

मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/ajmer/kishangarh/news/encroachment-removed-from-pasture-of-kalyanpura-131592339.html

No comments:

Post a Comment