Saturday, 15 July 2023

पिड़ावा: चारागाह भूमि पर अतिक्रमण नहीं करने का ग्रामीणों ने लिया निर्णय

ग्राम पंचायत सरखेड़ी के ग्रामीणों ने बैठक का आयोजन कर सर्व सम्मति से चारागाह भूमि पर अतिक्रमण नहीं करने का निर्णय लिया गया। निर्णय की अवहेलना करने पर 51 हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा।

सरपंच ईश्वर सिंह ने बताया कि ग्राम पंचायत में ग्रामीणों की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में आपसी समझाइश से सर्वसम्मति से चारागाह भूमि पर अतिक्रमण नहीं करने का निर्णय लिया गया। इस दौरान ग्रामीणों ने स्वयं ही बिना प्रशासन के दखल के चारागाह भूमि से अतिक्रमण हटा लिया। जिससे ग्राम पंचायत में पशुओं को चरने का स्थान मिल सकेगा। ग्रामीणों की पंचायत के निर्णय की अवहेलना करने वाले व्यक्ति को 51 हजार रुपए का जुर्माना लगाने का निर्णय लिया गया।

मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/jhalawar/pirawa/news/pidawa-villagers-decided-not-to-encroach-on-pasture-land-131547651.html

No comments:

Post a Comment