सुराणा। कस्बे के समीप तिलोड़ा पंचायत के चारागाह भूमि पर पंचायत की ओर से पौधरोपण किया गया। इसमें 350 नरेगा श्रमिकों ने दो दिन में एक हजार पौधे लगाए। उन्होंने पौधों की सार संभाल की जिम्मेदारी भी ली। तिलोड़ा पंचायत के जूनियर असिस्टेंट बाबूलाल जाट ने बताया नरेगा मजदूरों की ओर से पहले भी चारागाह भूमि पर एक हजार पौधे लगाए गए थे।
उनमें से 700 पौधे पेड़ बन चुके हैं। श्रमिकों ने नींबू, कणेर, अनार, बांस समेत अन्य कई प्रजाति के पौधे लगाए। इस दौरान नरेगा मेट लीला देवी, दलाराम, ऊषा, रतिया, निरमा, नेखाराम समेत बड़ी संख्या में श्रमिक मौजूद रहे।
मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/jalore/news/nrega-workers-planted-one-thousand-saplings-131597768.html
No comments:
Post a Comment