Thursday, 23 February 2023

तहसीलदार के नेतृत्व में पुलिस बल ने की कार्रवाई:महमदपुर में 10 बीघा चरागाह व श्मशान भूमि से हटाए अतिक्रमण

धौलपुर

उपजिला प्रशासन द्वारा बुधवार को तहसीलदार के नेतृत्व में पुलिस के सहयोग से गांव महमदपुर में 10 बीघा चारागाह व श्मशान भूमि से जेसीबी की सहायता से अतिक्रमण हटाए गए। तहसीलदार पुष्कर सिंह के अनुसार गांव महमदपुर में 10 बीघा चारागाह एवं श्मशान की भूमि पर गांव के ही 5 लोगों ने पक्की चारदीवारी बनाकर अतिक्रमण कर रखे थे। जिनको ग्राम पंचायत द्वारा कई बार नोटिस जारी किए गए तथा मंगलवार को पांचों अतिक्रमियों को बुलाकर समझाइश की। इसके बाद बुधवार को राजस्व टीम के साथ ग्राम विकास अधिकारी एवं पुलिस बल की मौजूदगी में जेसीबी की सहायता से अतिक्रमण हटवा कर चारागाह एवं श्मशान भूमि को मुक्त कराया गया। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई तहसीलदार सिंह के नेतृत्व में लगभग 3 घंटे तक चली।

https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/dholpur/news/encroachment-removed-from-10-bigha-pasture-and-cremation-ground-in-mahmadpur-130960379.html

Tuesday, 21 February 2023

चरागाह भूमि से मिट्टी खुदवा रहा ठेकेदार, क्षेत्र के लोगों ने की प्रभावी कार्रवाई की मांग

कवाई. निकटवर्ती मोठपुर ग्राम पंचायत की चारागाह भूमि पर एक सड़क के ठेकेदार की ओर से दिन-रात जेसीबी से अवैध खनन कर लाखों के राजस्व का चूना लगा दिया है। यह ठेकेदार बालू खाळ से मोठपुर तक निर्माणाधीन सीसी सड़क का निर्माण कर रहा है। सड़क पर बिछाने के लिए ठेकेदार बिना अनुमति अवैध खनन कर मिट्टी खोद ली है।

कवाई. निकटवर्ती मोठपुर ग्राम पंचायत की चारागाह भूमि पर एक सड़क के ठेकेदार की ओर से दिन-रात जेसीबी से अवैध खनन कर लाखों के राजस्व का चूना लगा दिया है। यह ठेकेदार बालू खाळ से मोठपुर तक निर्माणाधीन सीसी सड़क का निर्माण कर रहा है। सड़क पर बिछाने के लिए ठेकेदार बिना अनुमति अवैध खनन कर मिट्टी खोद ली है। जिससे वहां तालाब बन गया है। क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने ठेकेदार के खिलाफ एक पखवाड़े पूर्व उपखंड अधिकारी सहित तहसीलदार को ज्ञापन देकर उचित कार्रवाई की मांग की है। ठेकेदार की ओर से खुदवाई गई जमीन के निकट ही मनरेगा का कार्य भी चल रहा है। शिकायत के बाद कुछ दिन तो खनन बंद रखा, लेकिन मंगलवार को फिर से ठेकेदार की जेसीबी वहां खनन कर डंपर भरती नजर आई। जिस पर ग्रामीणों ने आपत्ति जताकर संबंधित अधिकारियों को सूचना दी और खनन का कार्य रुकवाया। पंचायत समिति सदस्य वीरभान बंजारा मोठपुर निवासी चिंटू शर्मा सहित करीब दर्जन भर लोगों ने करीब 15- 20 दिन पहले अटरू पहुंचकर उपखंड अधिकारी व तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर ठेकेदार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने व सरकार के राजस्व में हुए नुकसान की पूर्ति करने को लेकर ज्ञापन सौंपा था। अटरू तहसीलदार योगेंद्र यादव ने बताया कि मंगलवार को ग्रामीणों की शिकायत पर मोड पर पुलिस को सूचना कर अवैध खनन रुकवाया था और वहां से जेसीबी और डंपर को भगा दिया था। अब जल्द ही ठेकेदार के खिलाफ मिट्टी चोरी का मुकदमा मोडपुर थाने में दर्ज करवाया जाएगा।

मूल ऑनलाइन लेख  - https://www.patrika.com/baran-news/contractor-excavating-soil-from-pasture-land-people-of-the-area-deman-8058776

तहसीलदार के नेतृत्व में पुलिस बल ने की कार्रवाई: महमदपुर में 10 बीघा चरागाह व श्मशान भूमि से हटाए अतिक्रमण

उपजिला प्रशासन द्वारा बुधवार को तहसीलदार के नेतृत्व में पुलिस के सहयोग से गांव महमदपुर में 10 बीघा चारागाह व श्मशान भूमि से जेसीबी की सहायता से अतिक्रमण हटाए गए। तहसीलदार पुष्कर सिंह के अनुसार गांव महमदपुर में 10 बीघा चारागाह एवं श्मशान की भूमि पर गांव के ही 5 लोगों ने पक्की चारदीवारी बनाकर अतिक्रमण कर रखे थे। जिनको ग्राम पंचायत द्वारा कई बार नोटिस जारी किए गए तथा मंगलवार को पांचों अतिक्रमियों को बुलाकर समझाइश की। इसके बाद बुधवार को राजस्व टीम के साथ ग्राम विकास अधिकारी एवं पुलिस बल की मौजूदगी में जेसीबी की सहायता से अतिक्रमण हटवा कर चारागाह एवं श्मशान भूमि को मुक्त कराया गया। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई तहसीलदार सिंह के नेतृत्व में लगभग 3 घंटे तक चली।

मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/dholpur/news/encroachment-removed-from-10-bigha-pasture-and-cremation-ground-in-mahmadpur-130960379.html

चरागाह भूमि से मिट्टी खुदवा रहा ठेकेदार, क्षेत्र के लोगों ने की प्रभावी कार्रवाई की मांग

 Published: February 21, 2023

कवाई. 

निकटवर्ती मोठपुर ग्राम पंचायत की चारागाह भूमि पर एक सड़क के ठेकेदार की ओर से दिन-रात जेसीबी से अवैध खनन कर लाखों के राजस्व का चूना लगा दिया है। यह ठेकेदार बालू खाळ से मोठपुर तक निर्माणाधीन सीसी सड़क का निर्माण कर रहा है। सड़क पर बिछाने के लिए ठेकेदार बिना अनुमति अवैध खनन कर मिट्टी खोद ली है। जिससे वहां तालाब बन गया है। क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने ठेकेदार के खिलाफ एक पखवाड़े पूर्व उपखंड अधिकारी सहित तहसीलदार को ज्ञापन देकर उचित कार्रवाई की मांग की है। ठेकेदार की ओर से खुदवाई गई जमीन के निकट ही मनरेगा का कार्य भी चल रहा है। शिकायत के बाद कुछ दिन तो खनन बंद रखा, लेकिन मंगलवार को फिर से ठेकेदार की जेसीबी वहां खनन कर डंपर भरती नजर आई। जिस पर ग्रामीणों ने आपत्ति जताकर संबंधित अधिकारियों को सूचना दी और खनन का कार्य रुकवाया। पंचायत समिति सदस्य वीरभान बंजारा मोठपुर निवासी चिंटू शर्मा सहित करीब दर्जन भर लोगों ने करीब 15- 20 दिन पहले अटरू पहुंचकर उपखंड अधिकारी व तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर ठेकेदार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने व सरकार के राजस्व में हुए नुकसान की पूर्ति करने को लेकर ज्ञापन सौंपा था। अटरू तहसीलदार योगेंद्र यादव ने बताया कि मंगलवार को ग्रामीणों की शिकायत पर मोड पर पुलिस को सूचना कर अवैध खनन रुकवाया था और वहां से जेसीबी और डंपर को भगा दिया था। अब जल्द ही ठेकेदार के खिलाफ मिट्टी चोरी का मुकदमा मोडपुर थाने में दर्ज करवाया जाएगा।


By Ghanshyam Dadhich

https://www.patrika.com/baran-news/contractor-excavating-soil-from-pasture-land-people-of-the-area-deman-8058776/


100 बीघा चरागाह को अतिक्रमण मुक्त बनाया, 10 हजार पौधे रोपे, पौधरोपण कर पंचायत को आय का साधन बनाया।


राजस्थान न्यूज डेस्क, अरावली की पहाड़ियों के बीच सरकार की नरेगा योजना अब ग्राम पंचायतों में पर्यावरण को बढ़ावा देने के साथ-साथ पंचायत की व्यक्तिगत आय बढ़ाने में भी वरदान साबित होगी. ग्राम पंचायत आत्म सरपंच के संकल्प से लगभग एक करोड़ की लागत से 100 बीघा चारागाह भूमि से अतिक्रमण हटाकर 10 हजार से अधिक फलदार एवं छायादार पौधे लगाने का कार्य किया गया है.

पूर्व में इस चरागाह भूमि पर लोगों द्वारा कब्जा कर लिया गया था, जिसे ग्राम पंचायत ने प्रशासन के सहयोग से अतिक्रमण हटाकर खाली कराया था, जिसमें सरपंच मूलाराम रेबारी ने पर्यावरण विकास संस्थान के सहयोग से 2000 छायादार व फलदार पौधे रोपे।

वहीं पंचायत स्तर पर 8 हजार पौधे खरीद कर लगाए गए। 2 हजार फलदार व छायादार पेड़-पौधों में नीम, पीपल, शीशम, कंजिया, आम, चिंकू, आंवला, इमली आदि का रोपण किया गया। साथ ही पेयजल से लेकर वन्य जीवों के लिए भी जल संरक्षण का कार्य किया जा रहा है। जिसमें वन्यजीवों के पीने के पानी के लिए 25 तालाब (टैंक) बनवाए गए और दो ट्यूबवेल व एक ओपनवेल करवाकर पानी भरा जाता है ताकि वन्यप्राणियों को भटकना न पड़े और आबादी को आकर नुकसान न हो।

चूंकि भूमि पहाड़ी है, इसलिए सीडी आकार के पत्थरों से पौधे रोपे गए थे। संगमरमर की खदानों के बीच में पहाड़ी जमीन के साथ-साथ अन्य पंचायतों तक पहुंचने के लिए पहाड़ियों पर कच्चा रास्ता भी बनाया गया था। तीनों मुख्य सड़कों पर बड़े गेट के साथ ही बड़ी पानी की टंकियों और प्लांट के रखरखाव का काम भी किया जा रहा है.राजसमंद न्यूज डेस्क!!!

मूल ऑनलाइन लेख - https://samacharnama.com/city/rajsamand/rajsamand-made-100-bigha-pasture-free-from-encroachment/cid10035252.htm 

Sunday, 19 February 2023

रेनवाल में चारागाह जमीन पर हटाया अतिक्रमण: अतिक्रमियों को किया पाबंद, अतिक्रमण हटाने पर फिर कर लेते हैं कब्जा

 

चौमूं उपखंड क्षेत्र के रेनवाल थाना क्षेत्र में सरकारी जमीन पर भूमाफिया की नजर है। भूमाफिया सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर कच्चा ढांचा बनाकर रहने लगते हैं और फिर धीरे-धीरे पक्का निर्माण कर लेते हैं। सरकारी जमीन पर हो रहे अतिक्रमण को हटाने में प्रशासन विफल साबित हो रहा है। अवैध अतिक्रमणों पर कोई कार्रवाई नहीं होने से भूमाफिया के हौसले बुलंद हैं।

हेड कॉन्स्टेबल विजेंद्र सिंह ने कहा कि मुखबिर की सूचना पर सरकारी चारागाह जमीन पर अतिक्रमण करने की सूचना मिली थी। रेनवाल थाना प्रभारी उमराव सिंह गुर्जर के निर्देशानुसार हमने मौके पर पहुंचकर अतिक्रमण रुकवाया है और अतिक्रमणकर्ताओं को दोबारा से अतिक्रमण नहीं करने के लिए पाबंद किया है। पहले भी चारागाह की जमीन पर व्यक्ति विशेष द्वारा किए जा रहे अवैध अतिक्रमण की शिकायत पर तत्कालीन तहसीलदार सविता शर्मा ने 3-4 बार अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की, लेकिन इसके बाद भी भूमाफिया बार-बार इस चारागाह जमीन पर अतिक्रमण कर रहे हैं।

मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/jaipur/chomu/news/encroachments-were-banned-they-take-possession-again-after-removing-the-encroachment-130970792.html

Friday, 17 February 2023

बिजोलिया में 150 बीघा क्षेत्र से हटाया अतिक्रमण: ग्रामीणों की शिकायत पर तहसीलदार ने की कार्रवाई, अतिक्रमियों पर लगाया प्रतिबंध

 

राजस्थान न्यूज डेस्क, आज बिजौलिया तहसील के बांका क्षेत्र के चारागाह से प्रशासन ने 150 बीघा क्षेत्र से अतिक्रमण हटाया. अतिक्रमण की कार्रवाई के बाद प्रशासन ने अतिक्रमणकारियों पर रोक लगा दी।

150 बीघा जमीन से अतिक्रमण हटाया

तहसीलदार धर्मेंद्र स्वामी ने बताया कि करीब 100 बीघा चारागाह आराजी नंबर 352 व 50 बीघा आराजी नंबर 526 से अतिक्रमण हटाया गया है. 100 बीघा क्षेत्र सेवन फॉल्स के पास है। यह पथरीला इलाका है। ग्रामीणों की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई है। वहीं बांका के समीप 50 बीघा चारागाह भूमि को भी अतिक्रमण मुक्त कर दिया गया है. यहां वन विभाग की जगह पशुओं के लिए पेड्रोक्स बना हुआ है। 50 बीघा चारागाह पर लोगों ने कब्जा कर लिया था। भूमि पर अतिक्रमण मुक्त होने से पेड्रॉक्स में मवेशियों के लिए पर्याप्त मात्रा में घास उग सकेगी। शांतिपूर्ण अभियान के तहत जेसीबी की मदद से पत्थर की चारदीवारी को हटा दिया गया और अतिक्रमणकारियों को बंदी बना लिया गया। बता दें कि ग्रामीणों ने अतिक्रमण की शिकायत जिला स्तर पर लोक भूमि संरक्षण समिति (पीएलपीसी) से की थी.

और ये हो गया

तहसीलदार बिजोलिया धर्मेंद्र स्वामी, नायब तहसीलदार बाबूदास स्वामी, गिरदावर दुर्गेश वैष्णव, गिरदावर भंवर लाल रेबारी, पटवारी मोहलेश मीणा, पटवारी भैरू लाल खटीक, पटवारी बलराम मीणा, पुलिस जाप्ता थाना कछोला, थाना बिजोलिया, थाना बीगोड़ एवं ग्राम पंचायत भोपतपुरा कार्मिक कार्रवाई के दौरान हिमांशु सिंह हाड़ा व सुरेश शर्मा मौजूद रहे।भीलवाड़ा न्यूज डेस्क!!!

भीलवाड़ा न्यूज डेस्क!!!

मूल ऑनलाइन लेख - https://samacharnama.com/city/bhilwara/encroachment-removed-from-150-bigha-area-in-bhilwara/cid10003599.htm

कलेक्टर ने एक-एक कर परिवादियों की समस्याओं को सुना:संपर्क पोर्टल पर दर्ज लंबित प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण करें : पोसवाल

 


चित्ताैड़गढ़

जिला जनसुनवाई कार्यक्रम डीओआईटी के वीसी कक्ष में कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल की अध्यक्षता में हुआ। कलेक्टर ने एक-एक कर परिवादियों की समस्याओं को सुना और संबंधित विभागों के अधिकारियों को उनके त्वरित निस्तारण के आवश्यक निर्देश दिए। जनसुनवाई में बीपीएल सूची में नाम जुड़वाने एवं नाम सही करवाने, रास्ते की जमीन पर अतिक्रमण हटाने, गैरखातेदारी से खातेदारी के अधिकार दिलाने, खेत पर जाने का रास्ते दिलाने, आवासीय भूमि का पट्टा दिलाने, चारागाह भूमि से अतिक्रमण हटाने, खेल मैदान से अतिक्रमण हटाने, पट्टा निरस्त करने, वेतन दिलाने, सामुदायिक शौचाालय बनाने, मंदिर की जमीन से अतिक्रमण हटाने सहित आए विभिन्न परिवादों की सुनवाई करते हुए कलेक्टर ने वीसी के माध्यम से संबंधित अधिकारियों को इन समस्याओं का त्वरित निस्तारण कर लोगों को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने वीसी के माध्यम से सभी उपखंड अधिकारी, विकास अधिकारी एवं तहसीलदार एवं समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज लम्बित प्रकरणों को जल्द से जल्द निस्तारण करें। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्य सचिव उषा शर्मा ने कलेक्टर से परिवादों के निस्तारण की स्थिति के बारे में पूछा।

मुख्य सचिव ने जिला कलक्टर से कहा कि वे स्वयं एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर जमीन एवं अतिक्रमण संबंधी मामलों में मॉनिटरिंग करें एवं प्रकरणों को निस्तारित करवाए ताकि अधिकाधिक लोगों को राहत मिल सके। एडीएम (भू अवाप्ति) शैलेश सुराणा सहित नगर परिषद, पीडब्ल्यूडी, पुलिस, शिक्षा, राजस्व सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/chittorgarh/news/quickly-dispose-of-pending-cases-registered-on-contact-portal-poswal-130935549.html

कलेक्टर ने एक-एक कर परिवादियों की समस्याओं को सुना: संपर्क पोर्टल पर दर्ज लंबित प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण करें: पोसवाल

 जिला जनसुनवाई कार्यक्रम डीओआईटी के वीसी कक्ष में कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल की अध्यक्षता में हुआ। कलेक्टर ने एक-एक कर परिवादियों की समस्याओं को सुना और संबंधित विभागों के अधिकारियों को उनके त्वरित निस्तारण के आवश्यक निर्देश दिए। जनसुनवाई में बीपीएल सूची में नाम जुड़वाने एवं नाम सही करवाने, रास्ते की जमीन पर अतिक्रमण हटाने, गैरखातेदारी से खातेदारी के अधिकार दिलाने, खेत पर जाने का रास्ते दिलाने, आवासीय भूमि का पट्टा दिलाने, चारागाह भूमि से अतिक्रमण हटाने, खेल मैदान से अतिक्रमण हटाने, पट्टा निरस्त करने, वेतन दिलाने, सामुदायिक शौचाालय बनाने, मंदिर की जमीन से अतिक्रमण हटाने सहित आए विभिन्न परिवादों की सुनवाई करते हुए कलेक्टर ने वीसी के माध्यम से संबंधित अधिकारियों को इन समस्याओं का त्वरित निस्तारण कर लोगों को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने वीसी के माध्यम से सभी उपखंड अधिकारी, विकास अधिकारी एवं तहसीलदार एवं समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज लम्बित प्रकरणों को जल्द से जल्द निस्तारण करें। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्य सचिव उषा शर्मा ने कलेक्टर से परिवादों के निस्तारण की स्थिति के बारे में पूछा।

मुख्य सचिव ने जिला कलक्टर से कहा कि वे स्वयं एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर जमीन एवं अतिक्रमण संबंधी मामलों में मॉनिटरिंग करें एवं प्रकरणों को निस्तारित करवाए ताकि अधिकाधिक लोगों को राहत मिल सके। एडीएम (भू अवाप्ति) शैलेश सुराणा सहित नगर परिषद, पीडब्ल्यूडी, पुलिस, शिक्षा, राजस्व सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/chittorgarh/news/quickly-dispose-of-pending-cases-registered-on-contact-portal-poswal-130935549.html


Thursday, 16 February 2023

जल समस्या: बीसलपुर योजना भी नहीं बुझा पा रही शहर की प्यास, एक साल में बह गया 1400 करोड़ लीटर मीठा पानी

 

शहर को पर्याप्त पानी नहीं मिलने से पेयजल संकट, जल संग्रहण योजना बने तो मिले राहत, मुंडली-रणजीतपुरा वनक्षेत्र में बने मिनी बांध

धर्मेंद्रसिंह शेखावत। किशनगढ़-रेनवाल शहर में 3 वर्ष से बीसलपुर योजना से पर्याप्त पानी नहीं मिलने से पेयजल संकट रहता है। गर्मियों में समस्या गंभीर हो जाती है। ऐसे में शहर में पीने के पानी की स्थाई व्यवस्था के लिए बड़ा प्लान बनाने की जरूरत होने लगी है। अगर शहर से लगती मुंडली-रणजीतपुरा पंचायत की करीब 450 चारागाह बीघा जमीन पर मिनी बांध बनाया जाए तो शहर सहित आसपास के गांवों की पेयजल समस्या स्थाई रूप से हल हो सकती है। उक्त चारागाह भूमि पर वन विभाग ने करीब 30 हजार पेड़ लगा रखे हैं, जहां पानी का संग्रहण आसानी से हो सकता है। बारिश के मौसम से शहर का करोड़ों लीटर पानी यूं ही व्यर्थ बह कर इसी चारागाह भूमि से होता हुआ आगे चला जाता है।

1 वर्ष में बह गया 1400 करोड़ लीटर पानी
शहर में वर्ष 2022 में कुल 719 एमएम बारिश हुई। शहर पांच किलोमीटर क्षेत्र में फैला हुआ है। ऐसे में शहर का करीब 1400 करोड़ लीटर मीठा पानी व्यर्थ बह गया है। हर साल इस व्यर्थ बह रहे पानी को सहेजा जाए तो शहर में पेयजल संकट काफी हद तक दूर हो सकता है। शहर में वर्तमान में बीसलपुर परियोजना से औसतन 15 लाख लीटर पानी मिल रहा है, यानी कि वर्षभर में 5475 लाख लीटर पानी मिलता है, जिससे व्यर्थ बह रहा पानी कहीं अधिक है। नगरपालिका की पेराफेरी में मुंडली-रणजीतपुरा पंचायत की उक्त चारागाह भूमि आती है। यहां वन विभाग ने करीब 30 हजार पेड़ बड़े होने के बाद अब वापस चरागाह पंचायत को सुपुर्द कर दिया है। वन विभाग ने भी पेड़ों को बारिश का पानी मिलता रहे, इसके लिए खुदाई व कई जगह पाल बनाई थी। अगर यहां पानी का संग्रहण कर मिनी बांध बनाया जाए तो शहर के साथ मुंडली-रणजीतपुरा पंचायत के लोगों को भी काफी फायदा मिलेगा। वर्षभर पानी भरा रहने से कुओं को जलस्तर भी बढ़ेगा और हरियाली भी।

योजना बनाकर करेंगे प्रयास
बारिश के दिनों में शहर के व्यर्थ बह रहे पानी के स्टोरेज के लिए प्लान बनाया जाएगा। इसके लिए विभाग व बोर्ड बैठक में राय मशविरा कर आगे की योजना बनाई जाएगी।
अमित ओसवाल, अध्यक्ष, नगरपालिका

मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/jaipur/chomu/news/even-the-bisalpur-scheme-is-unable-to-quench-the-citys-thirst-1400-crore-liters-of-sweet-water-flowed-away-in-a-year-130931751.html

चरागाह पर अतिक्रमण के खिलाफ वजपुरा के लोगों ने दिया ज्ञापन

प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ वजपुरा के ग्रामीणों ने अनुमंडल पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर अतिक्रमण का विरोध किया. ज्ञापन में बताया गया कि वजपुरा अंतर्गत राजस्व ग्राम राठौड़ के सेमलिया में मांडवी ग्राम पंचायत से लगी चारागाह भूमि पर कब्जा कर लिया गया है. ग्रामीणों की मांग है कि इसे हटाकर आरक्षित कर दिया जाए। खनिया, बबरू, रामा, भूपेंद्रसिंह, लालूराम, बाबूलाल आदि ने बताया कि मांडवी ग्राम पंचायत की सीमा से सटे चारागाह की जमीन पर भूमाफिया व प्रभावशाली लोग लगातार कब्जा कर रहे हैं. इसमें देवा पुत्र हीराल जोगी निवासी आक्याखेड़ा अवैध निर्माण कर रहा है। ग्रामीणों की ओर से कुछ बोलने पर उन्हें धमकाया भी जाता है। ग्राम पंचायत व राजस्व विभाग के कर्मचारियों को बार-बार अवगत कराने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। उक्त भूमि से अतिक्रमण हटाया जाए। उक्त भूमि को गौशाला एवं सार्वजनिक पुस्तकालय के निर्माण हेतु आरक्षित किया जाए। ग्राम पंचायत एवं विभाग को आदेश प्राप्त कर तत्काल प्रभाव से भूमि के चारों ओर खाई बनाकर सुरक्षित किया जाए ताकि भविष्य में इस भूमि पर कोई कब्जा न कर सके।

मूल ऑनलाइन लेख - https://jantaserishta.com/local/rajasthan/people-of-vajpura-gave-memorandum-against-encroachment-on-pasture-2039825

मंत्री बोले, किस्म परिवर्तन के बिना चारागाह भूमि पर जारी नहींं होंंगे पट्टे

 जयपुर

Published: Feb 16, 2023

Submitted by: Rahul Singh

राजस्व रिकॉर्ड में चारागाह भूमि के रूप में दर्ज भूमि में किस्म का परिवर्तन हुए बिना पट्टे जारी नहीं किए जा सकते हैं।



राजस्व रिकॉर्ड में चारागाह भूमि के रूप में दर्ज भूमि में किस्म का परिवर्तन हुए बिना पट्टे जारी नहीं किए जा सकते हैं। स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल ने गुरूवार को विधानसभा में एक सवाल के जवाब में ये घोषणा कीं धारीवाल ने प्रश्नकाल के दौरान अपने जवाब में कहा कि नगर परिषद प्रतापगढ में स्थित बगवास कच्‍ची बस्‍ती में चारागाह भूमि पर पट्टों के आवेदन वर्तमान में लम्बित हैं, क्योंकि नियमानुसार इस भूमि पर पट्टे जारी नहीं कर सकते हैं।

इससे पहले स्वायत्त शासन मंत्री ने विधायक रामलाल मीणा के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में कहा कि नगर परिषद प्रतापगढ में स्थित बगवास सर्वेशुदा कच्‍ची बस्‍ती है, जबकि तिलक नगर कृषि/आबादी भूमि पर स्थित कॉलोनी है। उन्होंने बताया कि बगवास कच्‍ची बस्‍ती में प्रशासन शहरों के संग अभियान 2021 के अंतर्गत पट्टे के लिए कच्‍ची बस्‍ती के कुल 571 आवेदन प्राप्‍त हुए हैं। इसमें आबादी भूमि के 89 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 41 निरस्त कर दिए गए और 48 को पट्टे जारी किए। इसी प्रकार चारागाह भूमि के 185 आवेदन तथा रीको भूमि के 297 आवेदन प्राप्त हुए, जो प्रक्रियाधीन है।

उन्होंने कहा कि आबादी भूमि पर निजी खातेदारी, नाला, सार्वजनिक निर्माण विभाग की भूमि एवं एक से अधिक आवेदन होने से 41 आवेदन निरस्‍त किए गए हैं। राजस्‍व रिकार्ड में चारागाह भूमि की किस्‍म परिवर्तित होने एवं रीको से एनओसी प्राप्‍त होने पर पट्टे जारी किए जा सकेंगे। धारीवाल ने बताया कि तिलक नगर में प्रशासन शहरों के संग अभियान 2021 के अंतर्गत पट्टे के लिए कुल 21 आवेदन प्राप्‍त हुये हैं, जिनमें से 19 प्रकरण निस्‍तारित किए जा चुके हैं और शेष दो प्रकरण आवेदक की ओर से राशि जमा नहीं कराने के कारण लम्बित है।

https://www.patrika.com/jaipur-news/leases-will-not-be-issued-on-pasture-land-without-variety-change-8047783/



Wednesday, 15 February 2023

3 गांवों की चारागाह भूमि पर अवैध निर्माण, ग्रामीणों ने की कार्रवाई की मांग

करौली। करौली जिले के निंदर गांव में चरागाह भूमि पर अतिक्रमण का मामला सामने आया है। इस मामले में ग्रामीणों ने कलेक्टर को शिकायत देकर चारागाह भूमि से अतिक्रमण हटाने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि इसकी शिकायत वे तहसीलदार से भी कर चुके हैं। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। निंदर गांव के लोगों ने करौली कलेक्टर से गांव की चरागाह भूमि पर अतिक्रमण की शिकायत की। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में चारागाह भूमि है।

जिस पर नींदर के साथ झरीला और हरिपुरा गांव के लोग भी अपने मवेशी चराने आते हैं। लेकिन पिछले कुछ दिनों से इस जमीन पर कब्जा किया जा रहा है। चरागाह भूमि पर कुछ लोगों ने पेंटर-चान लगा रखा है। जेसीबी चलाकर बाउंड्री का निर्माण किया गया है। अवैध निर्माण लगातार जारी है। जिससे चारागाह की जमीन खत्म होती जा रही है। ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने इस संबंध में मंडरायल तहसीलदार को लिखित शिकायत भी दी है। लेकिन इसके बावजूद अतिक्रमण हटाने के बावजूद अवैध निर्माण को नहीं रोका गया है।

मूल ऑनलाइन लेख - https://jantaserishta.com/local/rajasthan/illegal-construction-on-pasture-land-of-3-villages-villagers-demand-action-2036455

फर्जी पट्‌टे जारी कर बेचे प्लॉट:भूडोल के ग्रामीणों ने जताया रोष, ग्राम पंचायत पर आरोप, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

अजमेर के ग्राम पंचायत भूडोल में फर्जी पट्‌टे के जरिए प्लॉट बेचने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने कलेक्टर को शिकायत की है। ग्राम पंचायत भूडोल की ओर से फर्जी दस्तावेज तैयार कर पद का दुरुपयोग करने, सरकारी रिकॉर्ड का खुर्द बुर्द करने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट के बाहर विरोध प्रदर्शन भी किया।

ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने बताया- ग्राम पंचायत में आम रास्ते की भूमि खसरा नंबर 694 है। रास्ते को आबादी भूमि में दर्ज करवा कर चहेतों को पट्टे जारी करवा दिए गए हैं, जबकि उक्त आराजी चारागाह भूमि में रास्ता, कुआं व खातेदारी भूमि पर आने जाने का रास्ता था। जो गांव की आबादी भूमि से भी 5 किलोमीटर दूर है। इसके बावजूद गांव के पास आवासीय गरीब आबादी में बने मकानों की भूमि को आबादी में दर्ज नहीं कर कुछ परिवार को नाजायज फायदा पहुंचाने की नीयत से आम रास्ते की भूमि के बिना अधिकार के बिना प्रस्ताव के बिना आदेशों के पट्टी जारी कर दिए गए। इससे आने जाने वालों का रास्ता अवरुद्ध कर दिया गया है। इससे ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इससे ग्रामीणों में गहरा आक्रोश है। ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर से कार्रवाई की मांग की।


(इनपुट-श्रवण नाथ भुडोल)

https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/ajmer/news/villagers-of-bhudol-expressed-anger-submitted-memorandum-to-collector-130928453.html

3 गांवों की चारागाह भूमि पर अवैध निर्माण, ग्रामीणों ने की कार्रवाई की मांग

 


करौली। 

Shantanu Roy |15 Feb 2023

करौली जिले के निंदर गांव में चरागाह भूमि पर अतिक्रमण का मामला सामने आया है. इस मामले में ग्रामीणों ने कलेक्टर को शिकायत देकर चारागाह भूमि से अतिक्रमण हटाने की मांग की है. ग्रामीणों का कहना है कि इसकी शिकायत वे तहसीलदार से भी कर चुके हैं. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। निंदर गांव के लोगों ने करौली कलेक्टर से गांव की चरागाह भूमि पर अतिक्रमण की शिकायत की. ग्रामीणों ने बताया कि गांव में चारागाह भूमि है।

जिस पर नींदर के साथ झरीला और हरिपुरा गांव के लोग भी अपने मवेशी चराने आते हैं. लेकिन पिछले कुछ दिनों से इस जमीन पर कब्जा किया जा रहा है। चरागाह भूमि पर कुछ लोगों ने पेंटर-चान लगा रखा है। जेसीबी चलाकर बाउंड्री का निर्माण किया गया है। अवैध निर्माण लगातार जारी है। जिससे चारागाह की जमीन खत्म होती जा रही है। ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने इस संबंध में मंडरायल तहसीलदार को लिखित शिकायत भी दी है. लेकिन इसके बावजूद अतिक्रमण हटाने के बावजूद अवैध निर्माण को नहीं रोका गया है।


https://jantaserishta.com/local/rajasthan/illegal-construction-on-pasture-land-of-3-villages-villagers-demand-action-2036455

अवैध खनन की सूचना पर तहसीलदार पहुंचे मौके पर----छीपाबडोद की ग्राम पंचायत बमोरीघाटा के ग्राम कोहनी में चारागाह भूमि पर हो रहे अवैध खनन की सूचना मिलते ही

अवैध खनन की सूचना पर तहसीलदार पहुंचे मौके पर----छीपाबडोद की ग्राम पंचायत बमोरीघाटा के ग्राम कोहनी में  चारागाह भूमि पर हो रहे अवैध खनन की सूचना मिलते ही तहसीलदार शंभू दयाल मित्तल मय राजस्व टीम कानूनगो पटवारी सहित मौके पर पहुंचे सरकारी गाड़ी देख खनन माफिया डम्परो को तेज रफ्तार से ले भागे। मौके पर चरागाह भूमि में लगभग 25 से 30 फिट  गहरी खुदाई कर रखी हैं, जिसके कारण बरसात के समय जानवरों व पशुपालकों के गिरने से बडे हादसे होने की संभावना तहसीलदार ने जाहिर की है मौके पर उपस्थित खनन माफिया के मुनिम ने बताया की खुदाई छबड़ा के ठेकेदार के निर्देशन में की जाकर निर्माणाधीन सड़क पछाड़ से कोहनी की साईडो पर डाली जा रही हैं मौके पर उपस्थित लोगों से खुदाई की अनुमति के संबंध में एसटीपी मांगी गई तो उनके पास कोई भी दस्तावेज नहीं थे। गौरतलब है कि खनन विभाग चरागाह भूमि पर एसटीपी जारी कर ही नहीं सकता अतः नियम विरुद्ध अवैध खनन को तहसीलदार  ने रुकवाया।

मूल ऑनलाइन लेख - https://shuru.co.in/post/3fa2f0b0-3863-470c-affd-e4b381f34653




अतिक्रमण: चरागाह पर अतिक्रमण के विरोध में वजपुरा के लोगों ने दिया ज्ञापन

वजपुरा के ग्रामवासियों ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन देकर अतिक्रमण का विरोध जताया। ज्ञापन में बताया कि वजपुरा के अन्तर्गत राजस्व गांव राठौड़ों का सेमलिया में ग्राम पंचायत मांडवी से सटी हुई चरागाह भूमि पर अतिक्रमण किया गया है। ग्रामीणों ने इसे हटवाने एवं आरक्षित करवाने की मांग की। खानिया, बाबरू, रामा, भूपेन्द्रसिंह, लालूराम, बाबूलाल आदि ने बताया कि ग्राम पंचायत मांडवी की सीमा से सटी हुई चरागाह भूमि पर भूमाफिया एवं रसूखदार लोग लगातार कब्जा कर रहे हैं। इसमें देवा पुत्र हीराल जोगी निवासी आक्याखेड़ा अवैध निर्माण कर रहा है।

ग्रामवासियों की और से कुछ बोलने पर उनको भी धमकाया जाता है। ग्राम पंचायत एवं राजस्व विभाग के कर्मचारियों को बार बार अवगत करवाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। उक्त जमीन से कब्जे को हटवाया जाए। उक्त जमीन को गाेशाला एवं सार्वजनिक पुस्तकालय निर्माण के लिए आरक्षित की जाए। ग्राम पंचायत एवं विभाग को आदेशित करवाकर तुंरत प्रभाव से जमीन के चारों तरफ खाई लगाकर सुरक्षित किया जाए ताकि भविष्य में इस जमीन पर कोई कब्जा नहीं करे।

मूल ऑनलाइन लेख -https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/pratapgarh/news/people-of-vajpura-gave-memorandum-against-encroachment-on-grazing-land-130927156.html

Tuesday, 14 February 2023

400 बीघा जमीन पर SDM से अतिक्रमण हटाने की मांग: गण्डावर पंचायत के पीपलदा के ग्रामीणों ने दी खुद कार्रवाई करने की चेतावनी

 

खण्डार के गण्डावर पंचायत के गांव पीपलदा के करीब 400 बीघा ग्रामीण चारागाह भूमि पर अतिक्रमण हटने की मांग को लेकर SDM कार्यालय पहुंचे। यहां ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत सरपंच हनुमान मीणा के नेतृत्व में सोमवार को SDM को ज्ञापन सौंपा।

ग्राम पंचायत सरपंच हनुमान मीणा ने बताया कि राजस्व विभाग आए दिन अतिक्रमण की बेदखली की तारीख पर तारीख देता रहता है। विभाग कभी पुलिस जाब्ता नहीं होने तो कभी कर्मचारी नहीं होने के बहाने बनाकर अतिक्रमण की बेदखली से बच रहा है।

सरपंच ने बताया कि पिछले साल ग्रामीण करीब 64 दिन तक तहसील में धरना देकर बैठे रहे। जिसके बाद ग्रामीण व राजस्व विभाग के समझौता हुआ की आगे से चारागाह भूमि पर खेती नहीं करेंगे, लेकिन थोड़े दिन बाद ही अतिक्रमणकारियों ने चारागाह भूमि पर अतिक्रमण कर लिया। जिससे ग्रामीणों को खासी परेशानी हो रही है।

ग्रामीणों ने SDM को ज्ञापन देकर बताया कि बार बार अतिक्रमण की बेदखली की तारीख पर तारीख दी जा रही है, लेकिन अतिक्रमण की बेदखली नहीं हो रही है। रामप्रसाद मीणा, रामचरण मीणा, छोटेलाल, मिश्रीलाल ने चेतावनी दी है कि मंगलवार को अतिक्रमण की बेदखली नहीं हुई तो ग्रामीण अपने स्तर पर कार्रवाई करेंगे जिससे गांव का माहौल भी बिगड़ सकता है। जिसकी जिम्मेदारी विभाग की होगी।

मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/sawai-madhopur/news/villagers-of-pipalda-of-gandavar-panchayat-demanded-removal-of-encroachment-by-sdm-130920585.html

ज्ञापन: 3 गांवों की चरागाह भूमि पर अवैध निर्माण, ग्रामीणों ने कलेक्टर को दिया ज्ञापन

जिले के नींदर गांव में चरागाह भूमि पर अतिक्रमण का मामला सामने आया है। इस मामले में ग्रामीणों ने कलेक्टर को शिकायत सौंपी है और चारागाह भूमि से अतिक्रमण हटवाने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है वे पहले तहसीलदार को भी शिकायत कर चुके हैं। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। नींदर गांव के लोगों ने सोमवार को करौली कलेक्टर से गांव की चारागाह भूमि पर अतिक्रमण की शिकायत की। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में चारागाह भूमि है। जिस पर नींदर के साथ झारीला और हरीपुरा गांव के लोग भी अपने पशुओं को चराने आते हैं। लेकिन इस जमीन पर पिछले कुछ दिनों से अतिक्रमण किया जा रहा है। कुछ लोगों ने चारागाह भूमि पर पाटोर-छान डाल ली हैं। जेसीबी चलाकर बाउण्ड्री निर्माण बना दी है। लगातार अवैध निर्माण किया जा रहा है। जिससे चारागाह की भूमि खत्म हो रही है। ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने इस बारे में मंडरायल तहसीलदार को भी लिखित शिकायत दी थी। लेकिन इसके बावजूद अतिक्रमण हटाना तो दूर अवैध निर्माण तक बंद नहीं करवाया गया है।

मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/karauli/news/illegal-construction-on-pasture-land-of-3-villages-villagers-gave-memorandum-to-collector-130920956.html

Monday, 13 February 2023

फर्जी पट्‌टे जारी कर बेचे प्लॉट: भूडोल के ग्रामीणों ने जताया रोष, ग्राम पंचायत पर आरोप, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

 

अजमेर के ग्राम पंचायत भूडोल में फर्जी पट्‌टे के जरिए प्लॉट बेचने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने कलेक्टर को शिकायत की है। ग्राम पंचायत भूडोल की ओर से फर्जी दस्तावेज तैयार कर पद का दुरुपयोग करने, सरकारी रिकॉर्ड का खुर्द बुर्द करने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट के बाहर विरोध प्रदर्शन भी किया।

ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने बताया- ग्राम पंचायत में आम रास्ते की भूमि खसरा नंबर 694 है। रास्ते को आबादी भूमि में दर्ज करवा कर चहेतों को पट्टे जारी करवा दिए गए हैं, जबकि उक्त आराजी चारागाह भूमि में रास्ता, कुआं व खातेदारी भूमि पर आने जाने का रास्ता था। जो गांव की आबादी भूमि से भी 5 किलोमीटर दूर है। इसके बावजूद गांव के पास आवासीय गरीब आबादी में बने मकानों की भूमि को आबादी में दर्ज नहीं कर कुछ परिवार को नाजायज फायदा पहुंचाने की नीयत से आम रास्ते की भूमि के बिना अधिकार के बिना प्रस्ताव के बिना आदेशों के पट्टी जारी कर दिए गए। इससे आने जाने वालों का रास्ता अवरुद्ध कर दिया गया है। इससे ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इससे ग्रामीणों में गहरा आक्रोश है। ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर से कार्रवाई की मांग की।

मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/ajmer/news/villagers-of-bhudol-expressed-anger-submitted-memorandum-to-collector-130928453.html

Sunday, 12 February 2023

चरागाह से हटवाई अवैध सरसों, राह हुई सुगम

प्रशासन ने चलवाई जेसीबी करणपुर। क्षेत्र के घूंसई गांव में अतिक्रमण कर की जा रही सरसों की खेती को प्रशासन ने जेसीबी से खुर्दबुर्द कर दिया। हालांकि कुछ फसल को अतिक्रमी काट भी ले गए थे। टोडा पंचायत सरपंच प्रतिनिधि रामकुमार मीना ने बताया कि गांव घूंसई के ग्रामीणों ने चरागाह भूमि पर अतिक्रमण होने की शिकायत की थी। जिस पर करणपुर नायब तहसीलदार छुट्टनलाल मीना के निर्देश पर मुआयना किया था। इस दौरान भूमि पर अतिक्रमण होना पाया गया। अतिक्रमी इस भूमि पर सरसों की पैदावार कर रहे थे।


चरागाह से हटवाई अवैध सरसों, राह हुई सुगम
करणपुर। क्षेत्र के घूंसई गांव में अतिक्रमण कर की जा रही सरसों की खेती को प्रशासन ने जेसीबी से खुर्दबुर्द कर दिया। हालांकि कुछ फसल को अतिक्रमी काट भी ले गए थे। टोडा पंचायत सरपंच प्रतिनिधि रामकुमार मीना ने बताया कि गांव घूंसई के ग्रामीणों ने चरागाह भूमि पर अतिक्रमण होने की शिकायत की थी। जिस पर करणपुर नायब तहसीलदार छुट्टनलाल मीना के निर्देश पर मुआयना किया था। इस दौरान भूमि पर अतिक्रमण होना पाया गया। अतिक्रमी इस भूमि पर सरसों की पैदावार कर रहे थे। जिसके बाद टीम गठित कर इस भूमि से अवैध फसल को हटवाया गया। नायब तहसीलदार छुट्टनलाल मीना ने चेतावनी दी कि यदि दुबारा भूमि पर अतिक्रमण किया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। अतिक्रमण हटाने के दौरान थानाधिकारी लाल बहादुर सिंह मीना सहित पुलिसकर्मी व ग्रामीण मौजूद थे।

भनक लगते ही काट ले गए फसल
ग्रामीणों ने जब प्रशासन से शिकायत की थी तो अतिक्रमियों को इसकी भनक लग गई। वे कार्रवाई होने के डर से आनन-फानन में काफी फसल को काट ले गए। शेष बची फसल को प्रशासन ने हटवाकर ग्रामीणों को अतिक्रमण से निजात दिलाई। अतिक्रमण हटने से आवागमन में भी सुविधा हुई। ग्रामीणों ने बताया कि अतिक्रमण के कारण काफी परेशानी उठानी पड़ रही थी।

नदी पर नहीं जा पा रहे थे मवेशी
चरागाह भूिम पर अतिक्रमण से मवेशियों के सामने काफी समस्या थी। इस भूमि से होकर मवेशी चंबल नदी में पानी पीने जाते थे, लेकिन अतिक्रमण के बाद रास्ता बंद हो गया था। जिससे वे नदी पर नहीं जा पा रहे थे। ग्रामीणों के सामने अपने पशुओं के लिए पेयजल की व्यवस्था करना मुश्किल हो गया था। अतिक्रमण हटने से मवेशियों को भी राहत मिली है।

टीम गठित कर की कार्रवाई
भूमि की नापजोख व अतिक्रमण हटवाने के लिए नायब तहसीलदार ने टीम गठित की थी। जिसमें गोपाललाल छीपा, भू अभिलेख निरीक्षक, अशीष मैहरा भू अभिलेख निरीक्षक निभैरा, विष्णुचन्द स्वर्णकार पटवारी टोडा, राजेश मीना पटवारी निभैरा, विजेन्द्रसिंह मीना पटवारी हाड़ौती, जितेन्द्रसिंह गुर्जर पटवारी महाराजपुरा शामिल रहे। जिन्होंने भूमि की नापजोख की।केप्शन

मूल ऑनलाइन लेख - https://www.patrika.com/karauli-news/karauli-3-8038882

Saturday, 11 February 2023

जल जीवन मिशन: दुर्गपुरा में पानी की टंकी निर्माण हेतु भूमि आवंटित

जिला कलेक्टर अनिल कुमार अग्रवाल ने बताया कि उपखण्ड अधिकारी धौलपुर द्वारा तहसील मनियां की ग्राम पंचायत टांडा में जल जीवन मिशन के अंतर्गत स्वीकृत ग्रामीण जल योजना में पानी की टंकी निर्माण हेतु ग्राम दुर्गपुरा के आराजी खसरा नम्बर 81 रकबा 0.0885 हैक्टेयर किस्म चारागाह भूमि एवं चारागाह भूमि की क्षतिपूर्ति हेतु ग्राम टांडा तहसील मनियां की आराजी खसरा नंबर 887/772 रकबा 1.3151 हैक्टेयर में से 0.0885 हैक्टेयर किस्म बारानी सोयम भूमि के प्रस्ताव तैयार कर भिजवाए है। उपखण्डाधिकारी धौलपुर तथा तहसीलदार मनियां की चेक लिस्ट एवं मौका पर्चा अनुसार प्रस्तावित भूमि मौके पर खाली है, कोई अतिक्रमण नही है, किसी भी न्यायालय का स्थगन आदेश नही है, पहुंच मार्ग उपलब्ध है, डूब क्षेत्र में नहीं है, कोई विद्युत हाईटेंशन लाइन नहीं है, किसी न्यायालय में वाद विचाराधीन नही है, राजस्थान काश्तकारी अधिनियम 1955 की धारा 16 का उल्लंघन नहीं है, ग्राम पंचायत टांडा का अनापत्ति प्रमाण पत्रा एवंज न स्वा0 अभियांत्रिकी विभाग धौलपुर का मांग पत्रा संलग्न है। उन्होंने बताया कि उपखण्डाधिकारी धौलपुर तथा तहसीलदार मनियां के प्रस्ताव अनुसार ग्राम दुर्गपुरा के आराजी खसरा नम्बर 81 रकबा 0.0885 हैक्टेयर किस्म चारागाह भूमि की किस्म खारिज कर भूराजस्व नियम 1963 के नियम के अन्तर्गत पानी की टंकी निर्माण हेतु जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग खण्ड धौलपुर को निशुल्क आवटंन किया जाता है।

मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/dholpur/news/land-allotted-for-construction-of-water-tank-in-durgpura-130904361.html

Monday, 6 February 2023

34 हेक्टेयर सरसों की फसल की कल होगी नीलामी: दूनी तहसील प्रशासन ने जारी किए आदेश, गौ सेवकों ने लगाए खानापूर्ति के आरोप

34 हेक्टेयर चारागाह भूमि पर अतिक्रमण कर बोई गई सरसों की फसल की नीलामी सोमवार को की जाएगी। दूनी तहसील प्रशासन ने नीलामी के आदेश जारी कर दिए हैं। मामले में गौ सेवकों ने तहसील प्रशासन पर खानापूर्ति का आरोप लगाया है।

गौ सेवकों का कहना है कि तहसील प्रशासन कुछ सरसों की फसल को नीलाम कर खानापूर्ति कर रहा है, जबकि करीब 1100 बीघा में लोगों ने अतिक्रमण कर सरसों की फसल की बुवाई की है। इनमे से कुछ अतिक्रमणकारी इस फसल को काट भी रहे हैं। दूनी गौशाला सचिव ओमप्रकाश मेहरा ने बताया कि शनिवार को भी प्रशासन अतिक्रमण हटाने गया था। एक दो जगह के पक्के निर्माण को हटाकर खानापूर्ति कर ली। अब नीलामी में भी ऐसे ही किया जाएगा।


दूनी के नायब तहसीलदार प्रभुलाल मीना ने बताया कि दूनी पटवार हलका में गांधी ग्राम रोड पर काफी चारागाह भूमि है। इसमे से करीब डेढ़ सौ बीघा जमीन पर 46 अतिक्रमणकारियों ने अवैध रूप से सरसों की फसल की बुवाई की है। कुछ लोग इसे काटने भी लगे हैं। इस जमीन से अतिक्रमण हटाने के लिए दूनी सरपंच माया बलाई सहित दूनी गौशाला सचिव ओमप्रकाश मेहरा आदि गौ सेवकों ने प्रशासन से मांग की थी। गौ सेवकों ने पिछले साल भी हाईकोर्ट से इस भूमि से अतिक्रमण हटाने के लिए आदेश भी लिया था, लेकिन तहसील प्रशासन की अनदेखी से अतिक्रमण नहीं हट पाया। फिर इस साल भी गौ सेवक इस अतिक्रमण को हटाने के लिए सरकार से लेकर प्रशासन तक चक्कर लगते रहे। तहसील प्रशासन ने शनिवार शाम को इस भूमि की सरसों की फसल को नीलाम करने का निर्णय लिया है। इसके आदेश भी जारी कर दिए हैं। अब पुलिस टीम के साथ सोमवार सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक नीलामी प्रक्रिया अपनाई जाएगी।

मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/tonk/news/dooni-tehsil-administration-issued-orders-cow-servants-accused-of-food-supply-130885847.html

चारागाह जमीन पर बोई सरसों 16 लाख में बिकी: अतिक्रमियों ने 34 हेक्टेयर में की थी बुवाई, बहसबाजी होने पर बुलाई पुलिस

 

टोंक जिले के दूनी पटवार हलका की 34 हेक्टेयर चारागाह जमीन में बोई सरसों की फसल की तहसील प्रशासन के आदेश पर नीलामी हुई है। इसमें बहसबाजी के बीच आखिरकार एक अतिक्रमी ने ही इस सरसों की फसल को करीब 16 लाख रुपए में खरीद ली।

जानकारी के अनुसार दूनी कस्बे के पास गांधीग्राम रोड की तरफ 1100 बीघा चारागाह जमीन पर लोगों ने अतिक्रमण कर सरसों की फसल बो रखी थी और इसको काटने भी लगे थे। इस जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए पिछले साल दूनी गौशाला के सचिव ओमप्रकाश मेहरा हाईकोर्ट से ऑर्डर भी ले आए थे, लेकिन तहसील प्रशासन की अनदेखी से अतिक्रमण नहीं हट पाया। फिर इस साल भी गौसेवक इस अतिक्रमण को हटाने के लिए सरकार से लेकर प्रशासन तक खूब प्रयास करते रहे। आखिरकार तहसील प्रशासन ने शनिवार को इस जमीन से 34 हेक्टेयर चारागाह पर ही अतिक्रमण मानकर सरसों की फसल को नीलाम करने के आदेश जारी किए। उसकी पालना कराने की जिम्मेदारी नायब तहसीलदार प्रभुलाल मीणा ने गिरदावर शंकर लाल मीणा को दी।

सोमवार दोपहर को दूनी पंचायत भवन में पुलिस, सरपंच माया देवी आदि की मौजूदगी में फसल की नीलामी प्रक्रिया शुरू हुई। इस दौरान कई अतिक्रमी भी पहुंच गए। जो भी व्यक्ति इस खुली नीलामी में फसल की बोली लगाता तो उससे बहसबाजी कर उसे भगाने का प्रयास करते। इससे परेशान होकर दूनी थाने से और जाब्ता मंगवाया गया। दोपहर करीब डेढ़ बजे अतिरिक्त पुलिस जाप्ता पहुंचा और अतिक्रमियों के बाहर किया। इसके बाद नीलामी प्रक्रिया को सुचारू रूप से कराया। इसमें अतिक्रमी कैलाश माली ने 16 लाख रुपए में सरसों खरीदी और मौके पर ही 25 प्रतिशत राशि यानी करीब 4 लाख रुपए राजकोष में जमा करा दी।

जमीन को अतिक्रमण मुक्त करने की मांग की
दूनी गौशाला के सचिव ओमप्रकाश मेहरा ने बताया कि इस क्षेत्र में करीब 1100 बीघा में अतिक्रमण कर हर साल सरसों की बुवाई करते हैं, ऐसे में मवेशियों के लिए चारे का संकट बना रहता है। इसलिए इस पूरी जमीन को अतिक्रमियों से मुक्त कराकर मवेशियों के लिए खाली रखा जाए ।

मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/tonk/news/the-trespassers-had-sown-in-34-hectares-the-police-was-called-after-the-argument-130891116.html

Friday, 3 February 2023

सौंपा ज्ञापन: सार्वजनिक भूमि पर अतिक्रमण के खिलाफ कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

फतेहगढ़ तहसील के सादक की ढाणी के ग्रामीणों ने कलेक्टर को ज्ञापन दिया है। ज्ञापन में बताया कि छोड़ तहसील फतेहगढ़ में चक संख्या 358, 467, 469, 470, 476, 477 की जमीन पर सार्वजनिक आम रास्ता, चारागाह भूमि एवं कब्रिस्तान भूमि आरक्षित है। जिस पर कुछ लोग फर्जी समरी सेटलमेंट की भूमि बताकर अतिक्रमण करना चाहते है। ज्ञापन में बताया कि जबकि इस भूमि पर किसी भी व्यक्ति को समरी सेटलमेंट जारी नहीं किया गया है। ज्ञापन में अतिक्रमण कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की गई। सरपंच शांति देवी, हनीफ खां, लीले खां, हबीब, सदीक सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।

मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/jaisalmer/news/memorandum-submitted-to-collector-against-encroachment-on-public-land-130879421.html

Thursday, 2 February 2023

टोंक जिलें के आमजन की समस्याओं का निस्तारण शीघ्र करे – चिन्मयी गोपाल

टोंक। टोंक जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल की अध्यक्षता में गुरुवार को भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र में जनसुनवाई का आयोजन हुआ।

जनसुनवाई के दौरान सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से जुड़े । जिला कलेक्टर ने जनसुनवाई में आने वाले परिवादियों की समस्याओं का मौके पर ही समाधान कर लाभान्वित किया।
जिला कलेक्टर ने कहा कि आमजन की समस्याओं का शीघ्रता से समाधान करने के लिए सभी विभागीय अधिकारी संवेदनशीलता से कार्य करें।

जनसुनवाई में आमजन के आवासीय पट्टे, अतिक्रमण हटाने, छात्रवृत्ति दिलाने, पेयजल की सप्लाई सुचारु कराने, प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने, खेत से रास्ता खुलवाने, पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ दिलाने से संबंधित प्रकरण आए।

ग्राम सुरेली निवासी सावित्री कुमावत ने श्रम विभाग से छात्रवृत्ति आवेदन पर कार्रवाई करते हुए बीएड फर्स्ट एवं सेकंड ईयर की छात्रवृत्ति दिलाने की गुहार लगाई।

जिला कलेक्टर ने श्रम निरीक्षक रेणु परिडवाल को प्रकरण में आवेदन की जांच कर लाभार्थी को शीघ्र राहत पहुचाने के निर्देश दिए। ग्राम पंचायत घाड़ के ग्रामीणों ने 20 बीघा चारागाह भूमि से अतिक्रमण हटाने का प्रार्थना पत्र दिया। जिला कलेक्टर ने उपखंड अधिकारी देवली को मौका देखकर नियमानुसार अतिक्रमण हटाने के लिए निर्देशित किया।

वार्ड नंबर 41 के लोगों ने मुबारक मंजिल घोसियों की गली टोंक शहर में विगत कई दिनों से पानी की सप्लाई पर्याप्त नहीं होने की शिकायत की। पीएचईडी द्वारा पूर्व में दरगाह वाली गली की पाइप लाइन काटने के बाद से पानी की आपूर्ति बाधित होने के बारे में बताया।

जिला कलेक्टर ने अधीक्षण अभियंता राजेश गोयल को इस क्षेत्र में पानी की आपूर्ति सुचारू करने के निर्देश दिए। बहीर निवासी विधवा महिला सरवरजहां ने प्रधानमंत्री आवास योजना में नाम जुड़वाकर आवास स्वीकृत करने का प्रार्थना पत्र दिया।

जनसुनवाई में एडीएम शिवचरण मीणा, सीईओ देशलदान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भवानी सिंह राठौड़, उपखंड अधिकारी गिरधर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

टोरडी निवासी इब्राहिम खां को मौके पर मिली व्हील चेयर
जनसुनवाई में जिला कलेक्टर के समक्ष टोरडी निवासी पति-पत्नी बानो और दिव्यांग इब्राहिम खां पहुंचे। उन्होंने जिला कलेक्टर के समक्ष वृद्धावस्था पेंशन में नाम जुड़ाने की गुहार लगाई।

लेकिन दोनों की आयु कम होने की वजह से इस योजना में लाभ दिया जाना संभव नहीं था। इब्राहिम खां को दिव्यांग पेंशन एवं उनके बच्चे को पालनहार का लाभ पूर्व में ही मिल रहा था। जिला कलेक्टर ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के माध्यम से मौके पर ही इब्राहिम खां को व्हीलचेयर देकर लाभान्वित किया।

मूल ऑनलाइन लेख - https://www.dainikreporters.com/rajasthan/tonk-news/redress-the-problems-of-common-people-of-tonk-district-immediately-chinmayi-gopal/

हिंडोली मंत्री विधानसभा क्षेत्र के सौरन गांव में 700-800 बीगा चरागाह भूमि पर दबंग लोगों द्वारा कर रखा अतिक्रमण

हिंडोली मंत्री विधानसभा क्षेत्र के सौरन गांव में 700-800 बीगा चरागाह भूमि पर दबंग लोगों द्वारा कर रखा अतिक्रमण को मुक्त करवाने के लिए सरपंच व ग्राम वासियों द्वारा उपखंड अधिकारी सोहन लाल जाट को ज्ञापन दिया गया!

बून्दी 3 फरवरी 2023 को हिंडोली विधानसभा क्षेत्र के सौरन गांव में 700-800 चारागाह भूमि पर बड़ोदिया गांव के कुछ भूमाफिया एवं प्रभावशाली लोगों द्वारा कब्जा जमाए बैठे हैं सौरन पंचायत के सरपंच राम सिंह मीणा ने बताया पूर्व में भी जिला कलेक्टर महोदय को चारागाह भूमि को अतिक्रमण हटाने के लिए ज्ञापन दिया जा चुका है मगर पंचायत प्रशासन को पुलिस सिक्योरिटी की उपलब्धता नहीं होने की वजह से चारागाह भूमि से अतिक्रमण नहीं हटा सके! सौरन गाँव चारागाह भूमि में नरेगा कार्य चल रहा है नरेगा कार्य से बनी हुई नवनिर्माण तलाई की भूमि पर भूमाफिया द्वारा सरसों की बुवाई कर दी तथा ग्राम पंचायत से 5 लाख के तारबंदी व पेड़ पौधे लगाए थे उन सभी पौधों को नष्ट कर प्रभावशाली लोगों द्वारा कब्जा कर लिया गया! पंचायत में होने वाली नरेगा के कार्य को करवाने के लिए काफी समय से समस्याएं आ रही है अब नरेगा कार्य को कहां पर करवाया जाए इस समस्या के समाधान को लेकर सौरन गांव के सरपंच व समस्त ग्राम वासियों द्वारा उपखंड अधिकारी महोदय को ज्ञापन के माध्यम से बताया गया की आने वाली तारीख पर आपके द्वारा पंचायत प्रशासन को पुलिस की सुरक्षा मुहया करवाया जाए ताकि जिसकी सहायता से पंचायत प्रशासन अवैध रूप से चरागाह भूमि पर हों रहे अतिक्रमण को हटाया जाये! पंचायत प्रशासन ने पुलिस में लगभग 15 पुलिस जवान तथा 5 महिला पुलिसकर्मी की मांग की है जो उपखंड अधिकारी द्वारा मान ली गई है और आने वाली तारीख पर पंचायत प्रशासन को पुलिस सुरक्षा मुहैया करा दी जाएगी! इस दौरान सीता गोचर, रमेश सिंह, रामधनी ,मनोहर गुर्जर, मुकेश, बुद्ध प्रकाश, कान्हा, हरिओम सैनी,नरेश, सीताराम, रवि, सुरेंद्र सिंह,गुलाब, कैलाशी, धनराज, सुरजा अन्य ग्रामीण लोग मौजूद रहे!

मूल ऑनलाइन लेख - https://indiantvnews.in/archives/28363

अतिक्रमण हटाने की मांग: चरागाह भूमि पर सरसों व गेहूं की फसल बोई, ग्रामीणों ने की अतिक्रमण हटाने की मांग

राजमहल देवीखेड़ा पंचायत के नयागांव में चारागाह भूमि पर ग्राम के ही कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण कर फसल बो दी। जिसको लेकर ग्रामीणों ने पंचायत प्रशासन से अतिक्रमण हटाने की मांग की है। ग्रामीण शैतान चौधरी, प्रधान जाट, रामअवतार जाट, शंकर जाट, गोपाल, रामलाल, शिवजी राम जाट, बन्ना लाल जाट आदि ग्रामीणों ने बताया कि नयागांव में चरागाह भूमि पर वर्षों से प्रभावशाली लोगों ने अतिक्रमण कर गेहूं और सरसों बो रखी है।

ग्रामीणों ने कई बार पंचायत प्रशासन तथा जिला प्रशासन को अवगत कराया लेकिन अब तक अतिक्रमण नहीं हटाया गया। चारागाह भूमि पर अतिक्रमण होने से गांव में पशुओं व आवारा मवेशियों का चराने का संकट बना हुआ है। बार बार पंचायत प्रशासन व टोल फ्री नंबर पर शिकायत करने के बावजूद भी समस्या का हल नहीं हो रही है। ग्रामीणों ने चारागाह भूमि से शीघ्र अतिक्रमण हटवाने की मांग की है।

मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/tonk/news/mustard-and-wheat-crops-were-sown-on-pasture-land-villagers-demanded-removal-of-encroachment-130875481.html

हिंडौन में अतिक्रमण हटाने के लिए पहुंचा प्रशासन:3 घंटे तक करते रहे पुलिस जाप्ते का इंतजार, 200 बीघा चारागाह भूमि से हटेगा अतिक्रमण

 हिंडौन क्षेत्र के एकोरासी गांव की चरागाह भूमि से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को लेकर सुबह पहुंचे। हिण्डौन तहसीलदार महेंद्र मीना सहित राजस्व विभाग कार्मिकों को करीब 3 घंटे तक पुलिस जाप्ते का इंतजार करना पड़ा। इस दौरान कई बार तहसीलदार सूरौठ थाना प्रभारी से पुलिस जाब्ता मौके पर भिजवाने के लिए कहते नजर आए।


गौरतलब है कि गांव की 200 बीघा चरागाह भूमि पर कुछ एक लोगों के द्वारा अतिक्रमण कर रखा है। जिसकी शिकायत स्थानीय ग्रामीण जिला कलेक्टर,सम्भागीय आयुक्त और उसके हिंडौन एसडीएम से कर चुके हैं। मामले में जिला कलेक्टर ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को लेकर हिण्डौन एसडीएम को निर्देशित किया गया।

जिसके बाद तहसीलदार गुरुवार को सूरौठ पुलिस थाना से जाब्ता मंगवा पहले दिन अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई में 90 बीघा भूमि से गेंहू और सरसो की फसल नष्ट कराई। जिसके बाद बाकी अतिक्रमण हटाने के लिए तहसीलदार महेंद्र मीना सहित पटवारी, गिरदावर, ग्राम विकास अधिकारी शुक्रवार सुबह 11 बजे ही गांव पहुंचे, लेकिन पुलिस जाप्ता नहीं पहुंचा। तहसीलदार सहित राजस्व विभाग के कई अधिकारी 3 घण्टे तक पुलिस जाब्ते का इंतजार करते रहे, जिसकी वजह से कार्रवाई में देरी हुई।