करौली।
Shantanu Roy |15 Feb 2023
करौली जिले के निंदर गांव में चरागाह भूमि पर अतिक्रमण का मामला सामने आया है. इस मामले में ग्रामीणों ने कलेक्टर को शिकायत देकर चारागाह भूमि से अतिक्रमण हटाने की मांग की है. ग्रामीणों का कहना है कि इसकी शिकायत वे तहसीलदार से भी कर चुके हैं. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। निंदर गांव के लोगों ने करौली कलेक्टर से गांव की चरागाह भूमि पर अतिक्रमण की शिकायत की. ग्रामीणों ने बताया कि गांव में चारागाह भूमि है।
जिस पर नींदर के साथ झरीला और हरिपुरा गांव के लोग भी अपने मवेशी चराने आते हैं. लेकिन पिछले कुछ दिनों से इस जमीन पर कब्जा किया जा रहा है। चरागाह भूमि पर कुछ लोगों ने पेंटर-चान लगा रखा है। जेसीबी चलाकर बाउंड्री का निर्माण किया गया है। अवैध निर्माण लगातार जारी है। जिससे चारागाह की जमीन खत्म होती जा रही है। ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने इस संबंध में मंडरायल तहसीलदार को लिखित शिकायत भी दी है. लेकिन इसके बावजूद अतिक्रमण हटाने के बावजूद अवैध निर्माण को नहीं रोका गया है।
https://jantaserishta.com/local/rajasthan/illegal-construction-on-pasture-land-of-3-villages-villagers-demand-action-2036455
No comments:
Post a Comment