Saturday, 11 February 2023

जल जीवन मिशन: दुर्गपुरा में पानी की टंकी निर्माण हेतु भूमि आवंटित

जिला कलेक्टर अनिल कुमार अग्रवाल ने बताया कि उपखण्ड अधिकारी धौलपुर द्वारा तहसील मनियां की ग्राम पंचायत टांडा में जल जीवन मिशन के अंतर्गत स्वीकृत ग्रामीण जल योजना में पानी की टंकी निर्माण हेतु ग्राम दुर्गपुरा के आराजी खसरा नम्बर 81 रकबा 0.0885 हैक्टेयर किस्म चारागाह भूमि एवं चारागाह भूमि की क्षतिपूर्ति हेतु ग्राम टांडा तहसील मनियां की आराजी खसरा नंबर 887/772 रकबा 1.3151 हैक्टेयर में से 0.0885 हैक्टेयर किस्म बारानी सोयम भूमि के प्रस्ताव तैयार कर भिजवाए है। उपखण्डाधिकारी धौलपुर तथा तहसीलदार मनियां की चेक लिस्ट एवं मौका पर्चा अनुसार प्रस्तावित भूमि मौके पर खाली है, कोई अतिक्रमण नही है, किसी भी न्यायालय का स्थगन आदेश नही है, पहुंच मार्ग उपलब्ध है, डूब क्षेत्र में नहीं है, कोई विद्युत हाईटेंशन लाइन नहीं है, किसी न्यायालय में वाद विचाराधीन नही है, राजस्थान काश्तकारी अधिनियम 1955 की धारा 16 का उल्लंघन नहीं है, ग्राम पंचायत टांडा का अनापत्ति प्रमाण पत्रा एवंज न स्वा0 अभियांत्रिकी विभाग धौलपुर का मांग पत्रा संलग्न है। उन्होंने बताया कि उपखण्डाधिकारी धौलपुर तथा तहसीलदार मनियां के प्रस्ताव अनुसार ग्राम दुर्गपुरा के आराजी खसरा नम्बर 81 रकबा 0.0885 हैक्टेयर किस्म चारागाह भूमि की किस्म खारिज कर भूराजस्व नियम 1963 के नियम के अन्तर्गत पानी की टंकी निर्माण हेतु जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग खण्ड धौलपुर को निशुल्क आवटंन किया जाता है।

मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/dholpur/news/land-allotted-for-construction-of-water-tank-in-durgpura-130904361.html

No comments:

Post a Comment