Thursday, 2 February 2023

हिंडोली मंत्री विधानसभा क्षेत्र के सौरन गांव में 700-800 बीगा चरागाह भूमि पर दबंग लोगों द्वारा कर रखा अतिक्रमण

हिंडोली मंत्री विधानसभा क्षेत्र के सौरन गांव में 700-800 बीगा चरागाह भूमि पर दबंग लोगों द्वारा कर रखा अतिक्रमण को मुक्त करवाने के लिए सरपंच व ग्राम वासियों द्वारा उपखंड अधिकारी सोहन लाल जाट को ज्ञापन दिया गया!

बून्दी 3 फरवरी 2023 को हिंडोली विधानसभा क्षेत्र के सौरन गांव में 700-800 चारागाह भूमि पर बड़ोदिया गांव के कुछ भूमाफिया एवं प्रभावशाली लोगों द्वारा कब्जा जमाए बैठे हैं सौरन पंचायत के सरपंच राम सिंह मीणा ने बताया पूर्व में भी जिला कलेक्टर महोदय को चारागाह भूमि को अतिक्रमण हटाने के लिए ज्ञापन दिया जा चुका है मगर पंचायत प्रशासन को पुलिस सिक्योरिटी की उपलब्धता नहीं होने की वजह से चारागाह भूमि से अतिक्रमण नहीं हटा सके! सौरन गाँव चारागाह भूमि में नरेगा कार्य चल रहा है नरेगा कार्य से बनी हुई नवनिर्माण तलाई की भूमि पर भूमाफिया द्वारा सरसों की बुवाई कर दी तथा ग्राम पंचायत से 5 लाख के तारबंदी व पेड़ पौधे लगाए थे उन सभी पौधों को नष्ट कर प्रभावशाली लोगों द्वारा कब्जा कर लिया गया! पंचायत में होने वाली नरेगा के कार्य को करवाने के लिए काफी समय से समस्याएं आ रही है अब नरेगा कार्य को कहां पर करवाया जाए इस समस्या के समाधान को लेकर सौरन गांव के सरपंच व समस्त ग्राम वासियों द्वारा उपखंड अधिकारी महोदय को ज्ञापन के माध्यम से बताया गया की आने वाली तारीख पर आपके द्वारा पंचायत प्रशासन को पुलिस की सुरक्षा मुहया करवाया जाए ताकि जिसकी सहायता से पंचायत प्रशासन अवैध रूप से चरागाह भूमि पर हों रहे अतिक्रमण को हटाया जाये! पंचायत प्रशासन ने पुलिस में लगभग 15 पुलिस जवान तथा 5 महिला पुलिसकर्मी की मांग की है जो उपखंड अधिकारी द्वारा मान ली गई है और आने वाली तारीख पर पंचायत प्रशासन को पुलिस सुरक्षा मुहैया करा दी जाएगी! इस दौरान सीता गोचर, रमेश सिंह, रामधनी ,मनोहर गुर्जर, मुकेश, बुद्ध प्रकाश, कान्हा, हरिओम सैनी,नरेश, सीताराम, रवि, सुरेंद्र सिंह,गुलाब, कैलाशी, धनराज, सुरजा अन्य ग्रामीण लोग मौजूद रहे!

मूल ऑनलाइन लेख - https://indiantvnews.in/archives/28363

No comments:

Post a Comment