राजस्थान न्यूज डेस्क, आज बिजौलिया तहसील के बांका क्षेत्र के चारागाह से प्रशासन ने 150 बीघा क्षेत्र से अतिक्रमण हटाया. अतिक्रमण की कार्रवाई के बाद प्रशासन ने अतिक्रमणकारियों पर रोक लगा दी।
150 बीघा जमीन से अतिक्रमण हटाया
तहसीलदार धर्मेंद्र स्वामी ने बताया कि करीब 100 बीघा चारागाह आराजी नंबर 352 व 50 बीघा आराजी नंबर 526 से अतिक्रमण हटाया गया है. 100 बीघा क्षेत्र सेवन फॉल्स के पास है। यह पथरीला इलाका है। ग्रामीणों की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई है। वहीं बांका के समीप 50 बीघा चारागाह भूमि को भी अतिक्रमण मुक्त कर दिया गया है. यहां वन विभाग की जगह पशुओं के लिए पेड्रोक्स बना हुआ है। 50 बीघा चारागाह पर लोगों ने कब्जा कर लिया था। भूमि पर अतिक्रमण मुक्त होने से पेड्रॉक्स में मवेशियों के लिए पर्याप्त मात्रा में घास उग सकेगी। शांतिपूर्ण अभियान के तहत जेसीबी की मदद से पत्थर की चारदीवारी को हटा दिया गया और अतिक्रमणकारियों को बंदी बना लिया गया। बता दें कि ग्रामीणों ने अतिक्रमण की शिकायत जिला स्तर पर लोक भूमि संरक्षण समिति (पीएलपीसी) से की थी.
और ये हो गया
तहसीलदार बिजोलिया धर्मेंद्र स्वामी, नायब तहसीलदार बाबूदास स्वामी, गिरदावर दुर्गेश वैष्णव, गिरदावर भंवर लाल रेबारी, पटवारी मोहलेश मीणा, पटवारी भैरू लाल खटीक, पटवारी बलराम मीणा, पुलिस जाप्ता थाना कछोला, थाना बिजोलिया, थाना बीगोड़ एवं ग्राम पंचायत भोपतपुरा कार्मिक कार्रवाई के दौरान हिमांशु सिंह हाड़ा व सुरेश शर्मा मौजूद रहे।भीलवाड़ा न्यूज डेस्क!!!
भीलवाड़ा न्यूज डेस्क!!!
No comments:
Post a Comment