
अवैध खनन की सूचना पर तहसीलदार पहुंचे मौके पर----छीपाबडोद की ग्राम पंचायत बमोरीघाटा के ग्राम कोहनी में चारागाह भूमि पर हो रहे अवैध खनन की सूचना मिलते ही तहसीलदार शंभू दयाल मित्तल मय राजस्व टीम कानूनगो पटवारी सहित मौके पर पहुंचे सरकारी गाड़ी देख खनन माफिया डम्परो को तेज रफ्तार से ले भागे। मौके पर चरागाह भूमि में लगभग 25 से 30 फिट गहरी खुदाई कर रखी हैं, जिसके कारण बरसात के समय जानवरों व पशुपालकों के गिरने से बडे हादसे होने की संभावना तहसीलदार ने जाहिर की है मौके पर उपस्थित खनन माफिया के मुनिम ने बताया की खुदाई छबड़ा के ठेकेदार के निर्देशन में की जाकर निर्माणाधीन सड़क पछाड़ से कोहनी की साईडो पर डाली जा रही हैं मौके पर उपस्थित लोगों से खुदाई की अनुमति के संबंध में एसटीपी मांगी गई तो उनके पास कोई भी दस्तावेज नहीं थे। गौरतलब है कि खनन विभाग चरागाह भूमि पर एसटीपी जारी कर ही नहीं सकता अतः नियम विरुद्ध अवैध खनन को तहसीलदार ने रुकवाया।
No comments:
Post a Comment