Tuesday, 21 February 2023

तहसीलदार के नेतृत्व में पुलिस बल ने की कार्रवाई: महमदपुर में 10 बीघा चरागाह व श्मशान भूमि से हटाए अतिक्रमण

उपजिला प्रशासन द्वारा बुधवार को तहसीलदार के नेतृत्व में पुलिस के सहयोग से गांव महमदपुर में 10 बीघा चारागाह व श्मशान भूमि से जेसीबी की सहायता से अतिक्रमण हटाए गए। तहसीलदार पुष्कर सिंह के अनुसार गांव महमदपुर में 10 बीघा चारागाह एवं श्मशान की भूमि पर गांव के ही 5 लोगों ने पक्की चारदीवारी बनाकर अतिक्रमण कर रखे थे। जिनको ग्राम पंचायत द्वारा कई बार नोटिस जारी किए गए तथा मंगलवार को पांचों अतिक्रमियों को बुलाकर समझाइश की। इसके बाद बुधवार को राजस्व टीम के साथ ग्राम विकास अधिकारी एवं पुलिस बल की मौजूदगी में जेसीबी की सहायता से अतिक्रमण हटवा कर चारागाह एवं श्मशान भूमि को मुक्त कराया गया। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई तहसीलदार सिंह के नेतृत्व में लगभग 3 घंटे तक चली।

मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/dholpur/news/encroachment-removed-from-10-bigha-pasture-and-cremation-ground-in-mahmadpur-130960379.html

No comments:

Post a Comment