प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ वजपुरा के ग्रामीणों ने अनुमंडल पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर अतिक्रमण का विरोध किया. ज्ञापन में बताया गया कि वजपुरा अंतर्गत राजस्व ग्राम राठौड़ के सेमलिया में मांडवी ग्राम पंचायत से लगी चारागाह भूमि पर कब्जा कर लिया गया है. ग्रामीणों की मांग है कि इसे हटाकर आरक्षित कर दिया जाए। खनिया, बबरू, रामा, भूपेंद्रसिंह, लालूराम, बाबूलाल आदि ने बताया कि मांडवी ग्राम पंचायत की सीमा से सटे चारागाह की जमीन पर भूमाफिया व प्रभावशाली लोग लगातार कब्जा कर रहे हैं. इसमें देवा पुत्र हीराल जोगी निवासी आक्याखेड़ा अवैध निर्माण कर रहा है। ग्रामीणों की ओर से कुछ बोलने पर उन्हें धमकाया भी जाता है। ग्राम पंचायत व राजस्व विभाग के कर्मचारियों को बार-बार अवगत कराने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। उक्त भूमि से अतिक्रमण हटाया जाए। उक्त भूमि को गौशाला एवं सार्वजनिक पुस्तकालय के निर्माण हेतु आरक्षित किया जाए। ग्राम पंचायत एवं विभाग को आदेश प्राप्त कर तत्काल प्रभाव से भूमि के चारों ओर खाई बनाकर सुरक्षित किया जाए ताकि भविष्य में इस भूमि पर कोई कब्जा न कर सके।
मूल ऑनलाइन लेख - https://jantaserishta.com/local/rajasthan/people-of-vajpura-gave-memorandum-against-encroachment-on-pasture-2039825
No comments:
Post a Comment