Friday, 3 February 2023

सौंपा ज्ञापन: सार्वजनिक भूमि पर अतिक्रमण के खिलाफ कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

फतेहगढ़ तहसील के सादक की ढाणी के ग्रामीणों ने कलेक्टर को ज्ञापन दिया है। ज्ञापन में बताया कि छोड़ तहसील फतेहगढ़ में चक संख्या 358, 467, 469, 470, 476, 477 की जमीन पर सार्वजनिक आम रास्ता, चारागाह भूमि एवं कब्रिस्तान भूमि आरक्षित है। जिस पर कुछ लोग फर्जी समरी सेटलमेंट की भूमि बताकर अतिक्रमण करना चाहते है। ज्ञापन में बताया कि जबकि इस भूमि पर किसी भी व्यक्ति को समरी सेटलमेंट जारी नहीं किया गया है। ज्ञापन में अतिक्रमण कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की गई। सरपंच शांति देवी, हनीफ खां, लीले खां, हबीब, सदीक सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।

मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/jaisalmer/news/memorandum-submitted-to-collector-against-encroachment-on-public-land-130879421.html

No comments:

Post a Comment