Tuesday, 14 February 2023

400 बीघा जमीन पर SDM से अतिक्रमण हटाने की मांग: गण्डावर पंचायत के पीपलदा के ग्रामीणों ने दी खुद कार्रवाई करने की चेतावनी

 

खण्डार के गण्डावर पंचायत के गांव पीपलदा के करीब 400 बीघा ग्रामीण चारागाह भूमि पर अतिक्रमण हटने की मांग को लेकर SDM कार्यालय पहुंचे। यहां ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत सरपंच हनुमान मीणा के नेतृत्व में सोमवार को SDM को ज्ञापन सौंपा।

ग्राम पंचायत सरपंच हनुमान मीणा ने बताया कि राजस्व विभाग आए दिन अतिक्रमण की बेदखली की तारीख पर तारीख देता रहता है। विभाग कभी पुलिस जाब्ता नहीं होने तो कभी कर्मचारी नहीं होने के बहाने बनाकर अतिक्रमण की बेदखली से बच रहा है।

सरपंच ने बताया कि पिछले साल ग्रामीण करीब 64 दिन तक तहसील में धरना देकर बैठे रहे। जिसके बाद ग्रामीण व राजस्व विभाग के समझौता हुआ की आगे से चारागाह भूमि पर खेती नहीं करेंगे, लेकिन थोड़े दिन बाद ही अतिक्रमणकारियों ने चारागाह भूमि पर अतिक्रमण कर लिया। जिससे ग्रामीणों को खासी परेशानी हो रही है।

ग्रामीणों ने SDM को ज्ञापन देकर बताया कि बार बार अतिक्रमण की बेदखली की तारीख पर तारीख दी जा रही है, लेकिन अतिक्रमण की बेदखली नहीं हो रही है। रामप्रसाद मीणा, रामचरण मीणा, छोटेलाल, मिश्रीलाल ने चेतावनी दी है कि मंगलवार को अतिक्रमण की बेदखली नहीं हुई तो ग्रामीण अपने स्तर पर कार्रवाई करेंगे जिससे गांव का माहौल भी बिगड़ सकता है। जिसकी जिम्मेदारी विभाग की होगी।

मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/sawai-madhopur/news/villagers-of-pipalda-of-gandavar-panchayat-demanded-removal-of-encroachment-by-sdm-130920585.html

No comments:

Post a Comment