चौमूं उपखंड क्षेत्र के रेनवाल थाना क्षेत्र में सरकारी जमीन पर भूमाफिया की नजर है। भूमाफिया सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर कच्चा ढांचा बनाकर रहने लगते हैं और फिर धीरे-धीरे पक्का निर्माण कर लेते हैं। सरकारी जमीन पर हो रहे अतिक्रमण को हटाने में प्रशासन विफल साबित हो रहा है। अवैध अतिक्रमणों पर कोई कार्रवाई नहीं होने से भूमाफिया के हौसले बुलंद हैं।
हेड कॉन्स्टेबल विजेंद्र सिंह ने कहा कि मुखबिर की सूचना पर सरकारी चारागाह जमीन पर अतिक्रमण करने की सूचना मिली थी। रेनवाल थाना प्रभारी उमराव सिंह गुर्जर के निर्देशानुसार हमने मौके पर पहुंचकर अतिक्रमण रुकवाया है और अतिक्रमणकर्ताओं को दोबारा से अतिक्रमण नहीं करने के लिए पाबंद किया है। पहले भी चारागाह की जमीन पर व्यक्ति विशेष द्वारा किए जा रहे अवैध अतिक्रमण की शिकायत पर तत्कालीन तहसीलदार सविता शर्मा ने 3-4 बार अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की, लेकिन इसके बाद भी भूमाफिया बार-बार इस चारागाह जमीन पर अतिक्रमण कर रहे हैं।
मूल ऑनलाइन लेख - https://www.bhaskar.com/local/rajasthan/jaipur/chomu/news/encroachments-were-banned-they-take-possession-again-after-removing-the-encroachment-130970792.html
No comments:
Post a Comment